Total Pageviews

Thursday, 31 May 2012

बन्द पूरी तरह सफल



न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
 केन्द्र सरकार  द्वारा   पेट्रोल कीमतो में की गई दाम बढोत्तरी के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बन्द पूरी तरह सफल रहा । राजबाडा पर भजपाईयों ने पेट्रोल पम्प की अर्थी भी निकाली । अधिकांश क्षेत्रों ने स्वयं दाम बढोत्तरी के खिलाफ बन्द रखा ।  कार्यकर्ताओं की टोलिया गली मोहल्ले में घूम घूम कर बन्द के समर्थन में नारे लगाते रहे। दूसरी ओर कम्युनिस्ट पाटिर्यों की ओर से रीगल चौराहे पर इस दाम वृद्धि के खिलाफ  प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड पेरीन दाजी ने किया । कैलाश लिम्बोदिया य गौरीशेकर दुबे सहित अनेक कार्यकर्ता अपनी आवाज उठातें  रहे।

No comments: