Total Pageviews

Tuesday 23 October 2012

संघ ने दिया गडकरी का विकल्‍प तैयार रखने का निर्देश

 न्यूज एक्सपोज, नई दिल्ली/इंदौर।
राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ यानी आरएसएस हरकत में आ गया है। नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी खारिज करने की खबरों के बाद अब खबर है कि संघ ने भाजपा अध्‍यक्ष नितिन गडकरी को नोटिस दे दिया है और भाजपा से नए अध्‍यक्ष का नाम तैयार रखने के लिए कहा है।
संघ के सूत्रों के मुताबिक संघ का मत है कि यदि गडकरी भ्रष्टाचार के आरोपों के सामने कमजोर साबित होते हैं तो उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया जाए। अध्‍यक्ष के रूप में गडकरी संघ की ही पसंद माने जाते हैं। इसलिए संघ को उन पर 'दाग' नागवार गुजरेगा।
वहीं भाजपा के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने कहा है कि बीजेपी को फजीहत से बचाने के लिए गडकरी को 2014 के चुनाव में पार्टी का नेतृत्‍व नहीं करना चाहिए। जेठमलानी ने कहा कि गडकरी के अब शक का लाभ नहीं दिया जा सकता और जब तक वो बेगुनाह न साबित हो जाएं तब तक के लिए उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए। हालांकि स्वयं गडकरी ने कहा है कि वो किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। 
संघ ने यह तेवर गडकरी  पर भ्रष्‍टाचार के ताजा आरोप लगने के बाद के दिखाए हैं। एक अंग्रेजी अखबार ने गडकरी पर भ्रष्‍टाचार के नए आरोप लगाए हैं। इसके बाद गडकरी पर हर ओर से हमले हो रहे हैं। भाजपा कोटे से राज्‍यसभा सांसद रामजेठमलानी ने साफ कहा है कि गडकरी को एक क्षण कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए। इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने भी गडकरी, भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला है। 
 
मंगलवार को मीडिया में गडकरी  और कांग्रेसी नेता वीरभद्र सिंह के बारे में भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें आने के बाद अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण ने भी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।  
 

रावण की मंडी


  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
मंगलवार को नवरात्रि का समापन हो रहा है। दशहरे पर विजयोत्सव की तैयारी की जा रही है। एक ओर जहां राम व हनुमान मंदिरों में उत्सव के लिए सजावट की जा रही है, वहीं समितियां बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों के दहन की तैयारी भी कर रही है। शहर की मालवा मिल मंडी में सालों से रावण मंडी लग रही है। यहां इस बार रसोई गैस की टंकी महंगी होने व सब्सिडी कम होने, राऊडी राठौर के रावण, अपराध बढ़ने को लेकर चित्रण करने वाले रावण के पुतलों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। यहां पहले दो-चार पुतले बनाकर कलाकार बेचते थे, अब तो मंडी ही लग रही है। बड़े प्रतिष्ठानों से तो दो सौ पुतलों तक की बिक्री हो रही है। दस साल से रावण के पुतले बेच रहे सुशील राउत ने बताया कि यहां से पीथमपुर, सनावद, खरगोन, राऊ आदि स्थानों पर भी पुतले जाते हैं।
इस बार पच्चीस फीट का पुतला सांवरियाजी (राजस्थान) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसका मुंह गैस की महंगी टंकी को प्रदर्शित करता प्रतीत होगा। ट्रक में सवार होकर यह मंगलवार रात तक गंतव्य पहुंच जाएगा। क्षेत्र में योगेश राउत, पिंटू भाऊ, जटाशंकर, आशीष राउत आदि सालों से पुतले बनाकर बेच रहे हैं। इसके अलावा प्रदीप जैन भी करीब एक दशक से पुतले बेच रहे हैं। मालवा मिल के अलावा अनाज मंडी, गोमा की फैल, पंचम की फैल में भी पुतले बिकते हैं।

रिजनल पार्क में अब पानी पर अटखेलिया


न्युज एक्सपोज, इंदौर
अब रीजनल पार्क में वॉटर एक्टीविटी का मजा लिया जा सकता है जिसकी तैयारी पर्यटन वि•ााग द्वारा  पूरी की जा चुकी है। और रिजनल पार्क के तालाब में कई शानदार बोट उतारकर उसका सोमवार को ट्रायल •ाी लिया गया । आने वाले समय में वाटर स्पोर्ट्स में अब 70 रुपए में आधा घंटा पैडल बोट चलाने को मिलेगी।

पर्यटन वि•ााग के रिजनल मैनेजर एम एन जमाली ने बताया इंदौर में वॉटर स्पोट्स के प्रति लोगों को रुझान काफी देखने को मिला। पिछले दिनों चोरल डेम पर आयोजित वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में देखने को मिला •ाी था उसके बाद से ही पर्यटन वि•ााग इसके लिए तैयारी कर रहा था। पिछले दिनों नगर निगम द्वारा रीजनल पार्क का कुछ हिस्सा पर्यटन वि•ााग को सौंपा। उसके बाद पर्यटन वि•ााग ने यहां वाटर एक्टिविटी शुरु करने का जिम्मा उठाया।


इसी कड़ी में रीजनल पार्क के पिपलियाहाना तालाब के लिए पहली खेप में आठ नाव आर्इं। उसके बाद सात बोट और आई हैं। अ•ाी तक कुल 15 बोट यहां आ गई हैं। सोमवार शाम तक इनकी टेस्टिंग •ाी पर्यटन वि•ााग ने करली है।
स्पोर्ट्स एक्टिविटी के रेट
- चार सीटर पैडल बोट - 70रुपए प्रति आधा घंटा।
- 16 सीटर मोटर बोट - 850 रुपए प्रति राउंड।
-  मोटर स्कूटर - 350 रुपए प्रति राउंड।
- पांच सीटर मोटर बोट - 350 रुपए प्रति राउंड।


आग में स्वाहा गोड़ाउन


न्युज एक्सपोज, इंदौर 

इंदौर के समीप राऊ में एक केमिकल गोडाउन में भीषण आग लगी देर रात लगी आग में करोड़ो की संपत्ती खाक हो गई आग पर काबू पाने क े लिए 20 से अधिक टेंकर पानी लगा । आग इतनी भीषण थी की कई किलोमीटर दूर से दखाई दे रही थी ।

आग लगाने की घटना देश की प्रसिद्ध आई,आई,एम के पास बने सत्यम केमिकल गोडाउन की है । यहाँ पर देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । आग लगने के बाद केमिकल गोडाउन में मौजूद कमर्चारी भाग निकले । काफी देर बाद जब लोगो ने फायर को सूचना दी तो इंदौर से फायर ब्रिगेट राऊ पहुची आवर आग बुझाना शुरू किया। बताया जाता है की गोडाउण्ड में चाकलेट बनाने के काम आने वाला केमिकल भरा हुआ था। आग को बढता देखा मोके पर पहुचे अधिकारियो ने महू और राऊ की फायर ब्रिगेट भी बुलवाई । लेकिन आग पर काबू नहीं किया जा सका। कई टेंकर पानी लगने के बाद भी दोपहर तक आग पर काबू पाया जा सका है ।