Total Pageviews

Wednesday, 30 May 2012

शपथ लेंगे सचिन


न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर 
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर चार जून को राज्यसभा सदस्य में रूप में शपथ लेंगे।
हाल ही में अपना 39 वां जन्मदिन मनाने वाले तेंदुलकर को अप्रैल में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि तेंदुलकर राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के चैंबर में शपथ लेंगे। राज्यसभा के लिए मनोनीत दो अन्य सदस्य फिल्म अभिनेत्री रेखा और उद्योगपति अनु आगा इस महीने के प्रारंभ में शपथ ले चुके हैं। उस समय सदन का सत्र चल रहा था। तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग [आइपीएल] में व्यस्त थे जो कि इसी सप्ताह समाप्त हुआ है।

No comments: