Total Pageviews

Wednesday, 30 May 2012

बीपीटी छात्रों को मिल सकती राहत


न्यूज एक्सपोज,इंदौर। बीपीटी के छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मप्र पेरामेडिकल काउंसिल को पत्र भेजा है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान बीपीटी के छात्रों को एक ही विषय में एटीकेटी दी जाती है, इससे फेल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ गई थी। वहीं छात्र भी इस समस्या को लेकर आए दिन विवि में आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटाते रहते थे। वर्ष 2005 के बाद से ही बीपीटी के छात्रों को एक विषय में एटीकेटी देने का नियम शुरू किया गया था, जबकि इसके पहले तक दो विषयों में एटीकेटी दी जाती थी। बुधवार को बीपीटी में दो विषयों में एटीकेटी देने के लिए पत्र भेजा गया है।

No comments: