Total Pageviews

Saturday, 26 May 2012

3 हेक्टेयर चल कर खाक

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
हाल ही सप्ताह में इंदौर के समीप की दो पहाड़ियों अज्ञात कारणों से आग लगने से दर्जनों हेक्टेयर में लगा जंगल जल कर खाक हो गया है। शुक्रवार की देर रात असरावद खुर्द की पहाड़ी पर भीषण आग की लपटे उठने लगी। रातभर में यहां 3 हेक्टेयर से अधिक का जंगली हिस्सा जलकर खाक हो गया। मामले में वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सप्ताहभर में यह दूसरी आग लगी है। इससे पहले रणभंवर टेकरी पर आग लग गई थी, जिससे वन विभाग द्वारा टेकरी पर किए गए प्लांटेशन पूरी तरह से तबाह हो गया था। यहां करीब 8 से 10 हेक्टेयर में आग लगी थी। यहां आग किस कारण लगी यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।


No comments: