Total Pageviews

Wednesday, 23 May 2012

6 लेने का विकास नहीं रुकेगा

न्यूज एक्सपोज,इंदौर
चोइथराम मंडी से राजेंद्र नगर तक बनने वाले 6 लेन रोड के विकास में आड बन रहे कई पेड़ों को काटा जा रहा था। जिस पर कई समाजिक संगठनों ने आपत्ति भी जताई थी और कईयों का तो यह भी कहना था कि इस विकास को रुकवाया जाए। इस पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि विकास किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा। रही बात पेड़ कटाई तो इनके बदले में जिला पंचायत को आदेश दिए गए है कि वो यह 5 प्रतिशत और बढ़कर पौधे लगाए जाएंगे। 

No comments: