न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
रविवार को अपने परिवार को घुमाने के लिए रीजनल पार्क ले जाना वित्त विकास निगम के उपमहाप्रबंधक को भारी पड़ गया। अज्ञात चोर उनके घर से तीन लाख का माल चुरा कर ले गए।
हीरानगर पुलिस ने बताया कि सुखलिया में रहने वाले राजेश भटनागर के घर पर चौरी की ये वारदात हुई है। रविवार शाम भटनागर अपनी पत्नी और बेटे को लेकर रीजनल पार्क गए थें। रात को जब वे वापस लोटे तो उन्होनें देखा कि घर की लाइट जल रही है। गेट का ताला तो लगा हुआ था लेकिन मुख्य द्वार का नकुचा उखडा हुआ था। उन्होनें अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त था। इसके बाद उन्होनें सूचना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि चौर उनके घर की तीन अलमारियों को खंगाल कर वहा रखे सौने चांदी के जेवरात नगद रूप्ए और घरेलू सामान सहित करीब 3 लाख का माल चुरा कर ले गए है।
रविवार को अपने परिवार को घुमाने के लिए रीजनल पार्क ले जाना वित्त विकास निगम के उपमहाप्रबंधक को भारी पड़ गया। अज्ञात चोर उनके घर से तीन लाख का माल चुरा कर ले गए।
हीरानगर पुलिस ने बताया कि सुखलिया में रहने वाले राजेश भटनागर के घर पर चौरी की ये वारदात हुई है। रविवार शाम भटनागर अपनी पत्नी और बेटे को लेकर रीजनल पार्क गए थें। रात को जब वे वापस लोटे तो उन्होनें देखा कि घर की लाइट जल रही है। गेट का ताला तो लगा हुआ था लेकिन मुख्य द्वार का नकुचा उखडा हुआ था। उन्होनें अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त था। इसके बाद उन्होनें सूचना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि चौर उनके घर की तीन अलमारियों को खंगाल कर वहा रखे सौने चांदी के जेवरात नगद रूप्ए और घरेलू सामान सहित करीब 3 लाख का माल चुरा कर ले गए है।
No comments:
Post a Comment