Total Pageviews

Sunday 20 May 2012

हस्ताक्षर से हटेगी शराब दुकान

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
मिश्रनगर की शासकीय शराब दुकान को लेकर हल्ला तेज हो गया है। पहले जहां मिश्रनगर के रहवासियों ने दुकान का विरोध किया, अब जब प्रभुनगर में दुकान शिफ्ट करने की कवायद की जा रही थी, तो यहां के रहवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया । मामला कोर्ट जाने के बाद क्षेत्र की महिलाएं हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर शराब दुकान का ठेका निरस्त कराने में लगी है। रविवार को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के नेतृत्व में सिल्वर आॅक्स, चाणक्यपुरी, उमेश नगर, नर्मदा नगर आदि क्षेत्र में घर-घर जाकर महिलाओं से शराब दुकान ठेका निरस्त करने के लिए हस्ताक्षर कराए गए। रविवार को कुल 475 महिलाओं ने हस्ताक्षर किए। इस तरह अभियान में कुल 2300 हस्ताक्षर हुए है। क्षेत्र में 70 फिसदी महिलाओं ने दुकान के विरोध में अपना समर्थन दे दिया है। अब कोर्ट मे
यह है मामला...
पिछले दो वर्षो से अन्नपूर्णा स्थित मिश्रनगर के रहवासी मुख्य सड़क पर जमी शासकीय शराब दुकान से परेशान है। कुछ दिन पहले रहवासियों द्वारा शराब दुकान पर जमकर हंगामा किया गया। इसके बाद शराब दुकान को हटाने के लिए क्षेत्रीय विधायक जीतू जिराती और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी मैदान में उतर आए। हाल ही में जीतू पटवारी और प्रशासन व रहवासियों की बैठक में 10 दिन में दुकान हटाने का निर्णय हुआ। इसके बाद मामले कोर्ट में गया और ठेकेदार के पक्ष में स्टे दिया गया।

No comments: