Total Pageviews

Saturday, 26 May 2012

115 यात्री बिना टिकट पकड़ाए

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
रतलाम मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय ठाकुर द्वारा शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।  इस दौरान बिना टिकट और बिना उचित टिकट के यात्रा करने वाले 115 यात्रियों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा। इनसे कुल 35 हजार 109 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक राजाराम वर्मा तथा हुकुमचंद लोट सहित चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ का दल भी शामिल था।

No comments: