Total Pageviews

Thursday, 17 May 2012

गंदे पानी से बन रही थी बर्फ

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।   
 शहर में बिक रहे बर्फ और आइसक्रीम की गुणवत्ता जांचने के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई के दौरान टीम के सामने कई चौंकाने वाले नजारे आए जिनमें गंदगी और गंदे पानी के हो रहे इस्तेमाल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चालान भी काटे गए। एडीएम आलोक सिंह के निर्देश पर एसडीएम सपना जैन के नेतृत्व टीमों ने तीन स्थानों पर सेंपल लिए।
बर्फ, आइसक्रीम के सेंपल लिए
टीम सबसे पहले नंदलालपुरा स्थित न्यू वरूण आइस डीपो पहुंची। यहां से टीम ने पानी पाउच व बर्फ का सेंपल लिया। इन सेंपलों की जांच नगर निगम की लैब में ही की जाएगी। यहां कार्रवाई के दौरान टीम पर दबाव डालने की कोशिश भी की गई लेकिन एसडीएम और थाना पंढरीनाथ पुलिस बल की मौजूदगी से डीपो संचालकों की नहीं चल पाई।  इसके बाद टीम पास ही राजेशनगर, नंदलालपुरा स्थित मोनालिसा आइसक्रीम पार्लर पर पहुंची। यहां टीम ने मोनालिसा ब्रांड की बटर स्कॉच आइसक्रीम का सेंपल लिया। यहां से टीम बियाबानी स्थित पंकज आइस फैक्ट्री पहुंची। यहां से टीम ने मैजिक कूल आइसक्रीम और आइस कैंडी का सेंपल लिया। बर्फ का सेंपल नगर निगम की टीम ने लिया। यहां पर बेतहाशा गंदगी देख टीम चौंक गई।

No comments: