Total Pageviews

Thursday, 24 May 2012

16 जिलों के 52 नगरीय निकायों में होंगे चुनाव


न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन का कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा। इसके तहत संभाग के छह जिलों के 26 नगरीय निकायों सहित प्रदेश के कुल 16 जिलों के 52 नगरीय निकायों में चुनाव होंगे । इन चुनावों की प्रांरभिक तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी है । इन्हीं तैयारियों के लिए गुरुवार को  प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त अजीत रायजादा ने इंदौर एवं उज्जैन संभाग के अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण कर ली जाए ।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अनुसूचित क्षेत्रों के जिलों में स्वतंत्र-निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की सभी पुख्ता व्यवस्थाए की जाए । उन्होंने बताया कि प्रदेश के ऐसे अनुसूचित जिले जहां चार से अधिक नगरीय निकाय है वहॉ दो चरणों में मतदान तथा दो चरणों में ही मतगणना कराई जाएगी । मतदाताओं की सुविधा के लिए तय किया गया है कि न्यूनतम एक हजार मतदाता के स्थान पर अब 700 मतदाता पर मतदान केन्द्र बनाए जा सकेगा । मतदान की समय सीमा भी अब प्रात: 8 से शाम 5 बजे के स्थान पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी । उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए सुगम स्थान पर मतदान केन्द्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, छाया, प्रकाश, प्राथमिक उपचार आदि की व्यवस्था रखी जाए । उन्होंने ने अधिक से अधिक मतदान के संबंध में मतदाताओं को जागरूक बनाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए । इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के चार, अलिराजपुर के 3, धार के 8, बड़वानी के 7, बुरहानपुर के एक तथा खरगोन के 3 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन होंगे। बैठक में संभागायुक्त प्रभात पाराशर तथा राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुभाष जैन विशेष रूप से मौजूद थे ।

No comments: