Total Pageviews

Wednesday 27 June 2012

इंदिरा सागर बांध की गैलरी में तेंदुआ

न्यूज एक्सपोज, खण्डवा/इंदौर।
खण्डवा जिले में नर्मदा नगर स्थित इंदिरा सागर बांध के व्यू पांइट के पास डेम सीआईएसएफ बेरियर पर मंगलवार रात एक तेंदुए ने कुत्ते का शिकार कर डेम की गेलरी में जा छिपा। दिनभर एनएचडीसी, सीसीएफ और वन विभाग की टीम ने सर्चिंग की लेकिन तेंदुआ को नहीं खोजा जा सका।
सीआईएसएफ बेरियर के जवान के अनुसार देर रात अचानक कुत्ते की आवाज सुनाई दी, जब देखा तो तेंदुआ कुत्ते पर हमला कर रहा था। फौरन ही उसने अपनी बंदूक चीते पर तान दी चीता वहां से उस कुत्ते को घायल कर  भाग गया, उसके बाद कंट्रोल रूम को सुचना दी गई। सी़आई़एस.एफ की टीम घटना स्थल में पहुंच कर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी मगर तेंदुएं का कही पता नही चला सका।
डेम सुरक्षा के लिये लगाये गये सी़सी़टी़वीक़ेमरे में घटना कैद हो गई।  जिसमें दिखाई दे रहा है की तेंदुआ से घायल होने के बाद कुत्ता डेम से नीचे की तरफ गैलरी की और चला गया और कुछ समय बाद तेंदुआ भी उसकी तलाश में पीछे चल पड़ा मगर रात भर कोई खबर नहीं पता। सुबह दूसरी शिफ्ट में कर्मचारी गैलरी में डियुटी करने को आये गैलरी के ब्लाक नं़ 4  ई़एल़230़00 एम़ में पे्रवेश करते कुत्ते का शव मिला। बुधवार सुबह सी़आई़एस.एफ के जी़पी ग़ोस्वामी ने सी़आई़एस.एफ के जवानो को हथयारो से लेस 6 लोगो की टीम को तेंदुआ की तलाष करने को गैलरी में गए।

Tuesday 26 June 2012

मुराद के खातिर चढ़ा दी 150 पशुओं की बलि

न्यूजएक्सपोज, इंदौर।
किसी मर्ज ठीक हुआ तो किसी शादी हो गई, तो किसी की गोद भर गई। कुछ ऐसे ही कारणों ने मंगलवार को इंदौर में 150 से अधिक पशुओं की जान ले ली। पुलिस की चौकन्नी नजरें और प्रशासन का सख्त रवैयां शहर के किसी एक कोने में पहरेदारी देता रहा और पालदा के संजय नगर में सुबह से शाम तक सैकड़ों बकरों के गले पर तलवार चलती रही।
आसाढ़ की पहली पूर्णिमा यानी मंगलवार को इंदौर के पालदा स्थित संजय नगर में मरीमाता मंदिर पर जो हुआ शब्दों में बयान करना मुश्किल है। लेकिन इतना तो है कि जिम्मेदारों अनदेखी और प्राचीन बुद्धि के समझदार लोगों की टोली ने सैकड़ो बकरों की बलि देकर जता दिया कि प्रदेश के व्यावसायिक राजधानी में अभी भी हैवानियत जिंदा है।
लाइव रिपोर्ट...
दोपहर 1 बजे जब मैं यहां पहुंचा तो मंदिर के पास ही 40 से अधिक बकरों बलि दी जा चुकी थी, कुछ की दी जा रही थी। समझदार इंसानों में से एक से पूछा तो बताया कि यहां मरीमाता का मंदिर है। यहां हर साल असाढ़ की पहली पूर्णिमा पर बकरें की बलि दी जाती है, जिससे माता खुश होती है। मैंने जब इस इंसान से बलि का इतिहास खुरेदने की कोशिश की तो वह बस इतना कह पाया कि बचपन में दादा के साथ यहां आना शुरू हुआ था, जो आज तक जारी है। दोपहर 3 बजे तक 70 से अधिक बकरों की बलि दी जा चुकी थी। भक्त आते और यहां खड़े गंडासा धारी को बकरा पकड़ा देते। गंडासा धारी भी अपनी मर्दाइंगी दिखाते हुए एक वार में ही गर्दन और शरीर अलग कर देता। दो भाग में बंट चुका बकरा अभी चिल्लाते हुए, समझदारों के कृत्य पर शर्मसार हो जाता। इसके बाद जो भक्त बकरा लाता वह बोरी में दोनों हिस्सों को साथ ले जाता। यहां किसी ने बताया कि जिसकी मुराद पूरी और जो मुराद मांगने आता है, उसे बकरे की बलि देनी पड़ती है, तभी माता मुराद पूरी करती है। शाम 5 बजे तक बकरों का आकड़ा 100 संख्या पार कर गया था। इसके बाद रहा नहीं गया, और मैं समझदार इंसानों उनके काम पर छोड़ निकल गया।
इस तरह की परपंरा बंद होना चाहिए, हम मामले की जांच करवा रहे हैं, इससे बाद ही कुछ कह पाएंगे।
आलोक सिंह, एडीएम
आपसे से ही मामले की जानकारी मिल रही है। अभी मौके पर जाकर देखते हैं। उससे बाद ही कुछ कह पाऊंगा।
आनंद कुमार यादव, थाना प्रभारी, भंवरकुआ थाना
कल ही हम प्रशासन व पुलिस इस मामले पत्र लिखकर जानकारी मांगेगे। पुलिस का दायित्व था कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
सुधीर खेतावत, पशु पे्रमी

Friday 15 June 2012

18,768 करोड़ रुपए से आकार लेगा यातायात प्लान

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
शहर के यातायात का भविष्य देखते हुए  राइट्स ने कॉम्प्रेंसिव मोबिलिटी प्लान 2031 तैयार किया है। शुक्रवार को रविंद्र नाट्यगृह में आमजन के लिए इस प्लान को दिखाया गया। प्लान का पूरा होने से पहले अब विवादों में घिर आया है। इस प्लान के सच होने में 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आएगा, जिसमें 30 फीसदी करीब 5 हजार करोड़ से अधिक राशि निगम को एकत्र करनी होगी, जो ढेड़ी खीर नजर आ रही है। शहर का प्लान समझने के लिए शहर की 1 फीसदी जनता भी नहीं आई, बमुश्किल यहां करीब 70 लोग एकत्र हो हुए, जिसमें से अधिकांश विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी थे। प्लान में पुराने शहर के लिए कुछ ज्यादा नहीं है। प्लान में पैदल यात्रियों और लोक परिवहन को अधिक प्राथमिकता दी गई है।  
मेसर्स राईटस इंडिया लिमिटेड द्वारा अक्टूबर 2010 से शहर के यातायात को ध्यान में रखते हुए 2031 की स्थिति की ध्यान में रखते हुवे प्लान तैयार किया गया है, जिसमें चौराहो के विकास, रिंगरोड, सर्विस रोड, एप्रोच रोड, पैदल चलने वाले हेतु फुटपाथ, सडको को वन-वे करना, कॉरिडोर, अतिक्रमण, यातायात के साधनो आदि को दृष्टिगत रखते हुवे, आदि को मास्टर प्लान व जनसंख्या के आधार पर कॉम्प्रेसिव्ह मोबिलिटी प्लान तैयार किया गया। इस प्लान को कुल 8 चरणों में पूरा किया गया। मेसर्स राईटस की सुजाता सावंत ने प्रेजेंटेंशन दिया।
जनकार्य प्रभारी श्री जवाहर मंगवानी ने बताया कि नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा जेएनएनयूआरएम योजना के अंतर्गत शहर में यातायात व्यवस्था हेतु सुनियोजित प्रबंधन के लिये कॉम्प्रेसिव्ह मोबिलिटी प्लान मेसर्स राईटस इंडिया लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया, कॉम्प्रेसिव्ह मोबिलिटी प्लान की अंतिम रिपोर्ट पर स्टेक होल्डर्स के समक्ष शुक्रवार को रविन्द्र नाटय गृह में प्रेजेंटैशन प्रस्तुत किया गया।

प्लान पर उठाए सवाल...
पे्रजेंटेशन के दौरान समाजसेवी किशोर कोडवानी ने कहा कि प्लान बनाते समय जो आकड़े उपयोग में लाए गए है, वहीं गलत है। प्लान तैयार होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि 30 फीसदी हिस्सा नगर निगम कहा से लाएगी, क्योंकि नगर का सालाना राजस्व महज करोड़ो रूपए ही है। इसके अलावा फ्लाय ओवर यातायात दबाव को करने के लिए बेहतर नहीं है। हम फ्लायओवर का विरोध करते हैं। पार्षद कैलाश यादव ने कहा कि पुराने शहर के व्यवस्थम क्षेत्र को लेकर कुछ भी नहीं है। गंगवाल बस स्टेंड से सरवटे बस स्टेंड तक सीधे सड़क बनाई जा सकती है, जो कि जवाहर मार्ग का विकल्प भी हो जाएगी। राजबाड़ा क्षेत्र में कई बाजार होने के कारण यहां यातायात दबाव बना रहता है, इसे ठीक करने का प्लान में कहीं जिक्र नहीं है।
चालक बन जाते है जाहिल....
पेजेंटेशन के अंत में यातायात डीएसपी एमके जैन ने कहा कि हमारे लोग जब किसी मॉल में जाते है तो जेंटलमेंन बन जाते हैं। सभी को मैनंर्स याद रहते हैं, लेकिन सड़क पर आते ही जाहिल हो जाते हैं। प्लान तो बेहतर पर सबसे पहले जनता को ही जागरूक करना होगा। 1962 में पहला सिंग्नल लगा था। वर्तमान में 14 लाख वाहन और 23 लाख जनसंख्या हो गई है।
रीगल से हटानी होगी गांधी प्रतिमा...
 प्रेजेंटेशन में बताया कि 40 जंक्शन बनाए गए है, जिनमें 9 एरिया जंक्शन ट्राफिक प्लान बनाएं गए है। रीगल चौराहे पर वर्तमान में आरएनटी, पलासिया से आने वाला यातायात, रीगल सिनेमा की ओर से रेलवे स्टेशन की ओर से यातायात आ जाता है। इसके साथ शास्त्री ब्रिज से जैसे ही नीचे उतरों को सिटी बस का स्टॉप है। इन कारणों से यहां अक्सर यातायात प्रभावित होता है। इसके लिए यहां से रोटरी तोड़कर गांधी प्रतिमा को एसपी आॅफिस में लगाई जा सकती है। सिनेमा वाली सड़क का बंद किया जा सकता है। जेबरा क्रासिंग हो। इसी तरह रिंग रोड पर सभी चौराहों पर ही सर्विस रोड़ आकर ख्ुालती है, जिससे चालक अपने विवेक से वाहन क्रास कर लेता है। ऐसा न हो इसलिए बेहतर व्यवस्था होना चाहिए। रेडिशन चौराहे पर रोटरी खत्म कर ट्राफिक सिंग्नल गलाए जाए। सर्विस रोड बंद कर दी जाए। जेबरा क्रासिंग हो, बस स्टॉप बस-वे पर हो तो बेहतर व्यवस्था हो सकती है।  
ताकि लोक परिवहन का उपयोग ज्यादा हो....
प्रजेंटेंशन में बताया कि पूरा प्लान लोक परिवहन को लेकर तैयार किया गया है। वर्तमान में इंदौर शहर में अधिकांश जगह पार्किंग व्यवस्था नहीं है। इसलिए लोग अपनी दुकान या फुटपाथ पर ही वाहन पार्क कर देते है। इसलिए पार्किंग प्लान भी तैयार किया गया है। 12 स्थानों पर विजय नगर, बंगाली जक्ंशन, मधुमिलन, इंदौर रेलवे स्टेशन, महू नाका, राज मोहल्ला, मरी माता, नवलखा, मालवा मिल, बड़ा गणपति, एमटीएच कंपाउंड और भंवर कुआ चिंन्हित किए गए है। यहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाए जाए। पार्किंग चार्जेस भी अधिक हो, इसलिए वाहनों के हिसाब और घंटे के अनुसार 5 रुपए से 25 रुपए तक चार्ज किए जाए। 
इन्हें पहले पूरा करें...
सर्वे में 8 रुट््स ऐसे चिन्हित किए गए जिन्हें पूरा कर लिया जाए तो चालक आसानी से और कम समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच जाए। जिमें कलेक्टर आॅफिस से किला मैदान रोड दूरी 5.9 किमी, उज्जैन रोड से रूप नगर दूरी 6.6 किमी, चंदन नगर से एयरपोर्ट दूरी 1.9 किमी, रिंग रोड से केशर बाग रोड दूरी 1.1 किमी सहित   अन्य तीन मार्ग पर छोटे-छोटे टुकड़े पूरे कर दिए जाते तो यह दूरी आसानी से पूरी की जा सकती है। वर्तमान में चालकों को बीच में अन्य मार्ग से होते हुए जाना पड़ता है।

कोर एरिया ट्राफिक  मैनेंजमेंट प्लान...
 पुराने शहर को लेकर कोर एरिया ट्राफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। जिसमें कुल तीन कॉरिडोर बनाए जाएंगे। जिसमें एमजी रोड, जवाहर मार्ग और सुभाष मार्ग होगा। यहां आईपीटी(इंटरमिडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट) के तहत लोक परिहन चलेंगे। जिसमें टाटा मैजिक, टेंपो आदि होंगे। इनके लिए चार  टर्मिनल फुटी कोठी, भंडारी मिल,  के पास होंगे। वर्तमानम में यहां टू लेन सड़क है, जिसमें से भी अधिकांश हिस्से में वाहन पार्क रहते हैं। इसलिए यहां महंगा पार्किंग चार्ज लगाए जाए ताकि अधिक अधिक लोग लोक परिवहन का उपयोग करे। इस प्लान में रिंग रोड को भी शामिल किया गया है।
इन रुट्स पर चलेगी....
भंडारी मिल- राजकुमार ब्रिज, देवी अहिल्या मार्ग, सुभाष मार्ग, बड़ा गणपति, एमजी रोड, शास्त्री ब्रिज, राजकुमार ब्रिज, भंडारी मिल।
फुटी कोठी- महूनाका, कलेक्टोरेट, गाड़ी अड्डा, सरवटे बस स्टेंड टर्मिनल, पटेल ब्रिज, जवाहर मार्ग, सुभाष मार्ग, गंगवाल, महू नाका।
-भंडारी मिल- राजकुमार ब्रिज, शास्त्री ब्रिज, पटेल ब्रिज, जवाहर मार्ग, सुभाष मार्ग, देवी अहिल्या मार्ग, राजकुमार ब्रिज, भंडारी मिल।
फुटी कोठी- महूनाका, धार रोड, गंगवाल, बड़ा गणपति, एमजी रोड, शास्त्री ब्रिज, इंदौर जक्शन, सरवटे बस टर्मिनल, गाड़ी अड्डा, कलेक्टोरेड, महू नाका।
 बाक्स...
यह होंगे वन वे....
एमजी रोड- बड़ा गणपति से गांधी हॉल
कैलाश मार्ग- एसके अस्पताल से बियाबानी रोड
हुकुमचंद मार्ग- बियाबानी से धार रोड
बियाबानी रोड- सुभाष मार्ग से जवाहर मार्ग
धार रोड- जवाहर मार्ग से सुभाष मार्ग
एसएच 27- सुभाष मार्ग से जवाहर मार्ग
छत्री रोड- छत्री से सराफा
एमटीएच रोड- गांधी हॉल से संजय सेतु
बाक्स...
एक नजर...
  • हर साल 10 फीसदी वाहन बढ़ रहे हैं
  • हर साल जनसंख्या में 3.4 फीसदी इजाफा हो रहा है
  • शहर में 82 फीसदी वाहन निजी
  • 2001 में 2617 दुर्घटनाएं, 2010 में 3473 हो गई, 3.2 फीसदी की वृद्धि
  • वर्तमान में 23 लाख जनसंख्या जो 2021 तक 28 लाख हो जाएगी
  • सड़कों की हालत खस्ताहाल
  • जनता यातयात नियमों के प्रति जागरूक नहीं
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिमित रूट्स पर ही
  • झेबरा क्रासिंग कुछ ही चौराहों पर
  • पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं
  • रोटरी जरूरत से अधिक बड़ी
  • पैदल चलने वालें 26 फीसदी पर बेहतर व्यवस्था नहीं



Tuesday 12 June 2012

83 फीसदी बच्चों ने छोड़ा स्कूल जाना

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
सरकार बेढंगी बाल श्रम की नीति ने ऐसा उलझाकर रखा है कि शिक्षा व स्वास्थ्य की कड़ी से अलग होकर गरीब बस्तियों का बालपन काम करने पर मजबूर है। राजीव गांधी आवास योजना के तहत जहां गरीब बस्तियों के बाशिंदों को शहर के बाहर भेजा तो जहां है,लेकिन वहां शिक्षा की बेहतर व्यवस्था है या नहीं जिम्मेदारी कोई नहीं लेता। कुछ इस तरह के हालात की जमीन हकिकत जानने की कोशिश एक सर्वे रिपोर्ट में की गई है।

हाल ही में दीन बंधु सामाजिक संस्था द्वारा शहर की 10 गरीब बस्तियों में बाल श्रम को लेकर सर्वे किया गया। इस सर्वे में 88 बाल श्रम से जुड़े बच्चों  की दिनचर्या, रहन-सहन, कार्य का प्रकार, शाररीक व मानसिक तनाव, वेतन आदि के बारे में चर्चा की गई। सर्वे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। 88 बच्चों में से 65 फीसदी बच्चे शारीरिक व मानसिक चुनौंतियों का सामना कर रहे हैं। इसी तरह 83 फीसदी बच्चों ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी है। इसमें 36.4 बच्चे ऐसे है जिन्हें भरपेट भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है। यह सर्वे राकेश चांदौर, बेलू जॉर्ज, राजेंद्र बाजोड़े आदि ने किया है।


 दीनबंधु सामाजिक संस्था ने यह अध्ययन झुग्गी बस्तियों के आठ से 18 वर्ष के आयु समूह वाले बाल श्रमिकोंं की स्थिति जानने के लिये किया।
संगठन की प्रमुख कार्यकर्ता बेलू जॉर्ज ने बताया कि हमने शहर की 10 झुग्गी बस्तियों के 88 बाल श्रमिकों को अध्ययन में शामिल किया। खासकर पन्नी बीनने, चटाई बेचने और कचरा इकट्ठा करने वाले बच्चे काम की अमानवीय परिस्थितियों, चोटों, चमड़ी से जुड़े स्वास्थ्यगत विकारों और पैरों में अक्सर बने रहने वाले दर्द से जूझ रहे हैं। ये बच्चे उदासी, असुरक्षा के भाव, चिड़चिड़ाहट और निराशा के भी शिकार हैं।
उन्होंने कहा कि बाल श्रम के कमजोर कानून, अस्थायी बसाहटों का बार..बार होने वाला विस्थापन और गरीबों की बड़ी आबादी के मुकाबले सरकारी स्कूलों की गंभीर कमी बाल श्रमिकों की बुरी हालत की अहम वजहों में शामिल हैं। आरटीई के तहत स्कूल पहुंंचा रहे शिक्षा विभाग पोल भी सर्वे ने खोल दी है।
सर्वे में तीन बालिकाओं ने खुलकर कहा कि काम के दौरान उनसे यौन उत्पीड़न किया गया। कई बच्चे ऐसे भी थे, जिन्होंने दबी जुबान में यौन उत्पीड़न की बात का कबूला। 88 में से 20 से अधिक बच्चे काम के दौरान वाइटर का नशा करते हैं, इनमें से अधिकांश वाइटनर के आदि हो चुके हैं।
संस्था ने यह रखी सिफारिशें...

खाकी वर्दी का जनता से दूर्व्यवहार

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
राजेन्द्र नगर थाने की पुलिस चेकिंग के नाम पर जनता से दूरर्व्यवहार कर रही है। साथ ही चेकिंग के दौरान कुछ पुलिस कर्मी नशे में धुत होकर बदसलूकी की सारी हदे पार कर देते है। ज्ञात हो की कुछ समय पूर्व यह चेकिंग थाने के बहार हुआ करती थी, किन्तु अब पुलिस ने अपना ठिकाना बदलकर रेत मंडी चौराहे स्थित कलाली के पास कर लिया है। यहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मी जनता से यहां तक की मीडिया और अन्य सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारियों से भी बदतमिजी करने से बाज नहीं आते।

रेत मंडी पर हुई चेकिंग के दौरान वहां मोजूद पुलिस कर्मी महेंद्र सिंह अपने आप को पूरे संविधान का ज्ञाता समझते है। और खाकी वर्दी धारण करने के बावजूद जनता को अबशब्द खुले में देते है। प्रताड़ित हो रहे मोहन लाल ने बताया कि मेरी गाड़ी पुलिस कमिर्यों ने रोकी और मुझसे गाड़ी के कागज मांगे जिस पर मैंने गाड़ी के काजग दे दिए और लाइसेंस भी दे दिया किन्तु कागज ओरिजनल मागने लगे और वहां मोजूद पुलिस कर्मी ने अन्य लोगो को गालिया भी दे रहे थे।

अब राजबाड़ा बताएगा अपना इतिहास,राजवाड़ा पर लाईट एण्ड साउंड की योजना

न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर
इंदौर का राजबाड़ा अब केवल पंद्रह अगस्त और 26 जनवरी पर ही नही दमकेगा बल्की राजवाड़ को रोज ही चमकाने की कवायद शुरु हो गई है जी हां देवी अहिल्या बाई होलकर का राजग्रह और इंदौर की शान राजबाड़ पर आईडीए और पर्यटन निगम लाईट एण्ड साउंड सिस्टम की योजना बना तक तैयारियां •ाी शुरु कर दी है।


आईडीए और पर्यटन विकास निगम मिलकर इंदौर के राजबाड़ा को चमकाने के प्रयास में लगा है। जिसकी कार्य योजना •ाी तैयार हो चुकी है बजट •ाी फायनल हो चुका है । और एक्सपटर्स से •ाी बातचीत हो चुकी है और कमिश्नर, आईडीए और पर्यटन वि•ााग के अधिकारियों का मौका मुआयना हो चुका है। पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष मोहन यादव ने बताया कि जल्द से जल्द टेंडर निकाल कर यह फायनल किया जा रहा है ।

राजबाड़ा के  इतिहास की जानकारी •ाी

लाईट एण्ड साउंड के तहत राजबाड़ा को लाईट के जरिये रंगीन किय ाजाएगा वहीं राजबाड़ा के इतिहास एवं इंदौर से जुड़ी जानकारीयां साउंड के माध्यम से आने वाले दर्शकोंं एवं पर्यटकों को दी जाएगी।


दो करोड़ की योजना
लाईट एण्ड साउंड की योजना आईडीए और पर्यटन वि•ााग मिल कर ला रहे है जिसके लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए जाने है और पांच लाख रुपये आईडीए की और से पर्यटन वि•ााग को सौप •ाी दिए गए है और जल्द ही आगे की प्रक्रिया •ाी शुरु कर दी जाएगी


400 बोरियों में मिले नोट,जांच के लिए बेल्लारी पुलिस का दल आएगा इंदौर

न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर 
बेल्लारी कर्नाटक के इस छोटे से शहर में कई माइनिंग माफियाओं ने अरबों रुपये के वारे-न्यारे किए हैं।  मंगलवार को शहर के एक प्लाईवुड फैक्ट्री के गोदाम पुलिस को करीब 400 बोरियां मिली जो नोटो से •ारी पाई गई अ•ाी । इसके पहले •ाी माईनिंग एवं काली कमाई से जुड़े मामले में करोड़ो रुपये मिले इसकी जांच चल ही रही है।

बताया जा रहा ाहै कि यह बोरिया इंदौर में किसी ने रद्दी बता कर प्लायवुड़ फेक्ट्री मालिक को बेच दी थी उसके बाद बेल्लारी पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया  एसएसपी साई मनोहर ने बताया कि बुधवार को बेल्लारी पुलिस का एक दल प्लायवुड़ फेक्ट्री एवं उससे जुड़े लोगों से पुछताछ करने इंदौर पहुंच रही है ।
मंगलवार को पुलिस ने प्लाईवुड फैक्ट्री को गोदाम पर छापा मारा, जहां उसे नोटों से •ारी बोरियां मिलीं। इन बोरियों में नोट ठूंस-ठूंस कर •ारे गए हैं। पुलिस से पूछताछ में प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक ने बताया है कि ये बोरियां इंदौर से लाई गई थीं। इंदौर में किसी ने रद्दी बता कर इनको बेच दिया था। पुलिस गोदाम के मालिक से पूछताछ कर रही है। साथ ही कर्नाटक पुलिस ने रिजर्व बैंक से •ाी संपर्क साधा है। पुलिस की एक टीम इंदौर के लिए •ाी रवाना हो गई है। एसएसपी इंदौर साई मनोहर ने बताया कि कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में हमसे संपर्क साधा था एवं बेल्लारी पुलिस की एक टीम रवाना होकर इंदौर आ रही है एवं इस घटना से संबंधित लोगों से पुछताछ •ाी करेंगी ।

Monday 11 June 2012

राऊ हादसे के बाद भी ओवरलोडिंग और ओवरटेकिग अभी भी जारी !

न्यूज एक्सपोज, इंदौर(गोविंदा गुप्ता)
कुछ दिनों पूर्व राऊ में दो महू पीथमपुर उपनगरीय बसों की प्रतिस्पर्धा के चलते एबी रोड के किनारे बगीचे में क्रिकेट खेल रहे बच्चों में से एक को रोड की दूसरी छोर पर गई गेंद लाते समय राऊ बस स्टैंड पर उपनगरीय बस ने रौंद दिया। ओवरटेकिंग कर रही बस की गति इतनी तेज थी कि मासूम विशाल (१२) उसमें बुरी तरह से पीस गया। आक्रोशित भीड़ ने बस में तोडफ़ोड़ कर उसमें आग लगा दी। भीड़ का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ। उसने तेज गति से निकली एक अन्य बस में भी आग लगा दी थी ! जल्दी से स्टॉप पर पहुंचकर सवारी बैठाने के लिए बस ड्राइवरों में आगे निकलने की होड़ लगी रहती है। यह अंधाधुंध गति ही मुसाफिरों के साथ बस स्टाफ के लिए खतरनाक साबित होती है और हादसे होते रहते हैं।
राऊ हादसे के बाद फळड ने निर्देश दिए थे की गाड़ी सही तरीके से चलाई जाए और जरुरत से ज्यादा सवारी न भरी जाए किन्तु इस बसों के  ड्राइवरों  की आखो में सिर्फ रूपया होता हे और वे पशुओ की तरह सवारी भर लेते हेऔर साथ ही  इस बस संचालको की जहा मर्जी आती हे वहा रोक कर सवारी भने में लगे रहते हे !  वत्तर्मान में भी उक्त हादसे से सुध न लेते हुई इनकी सारी गतिविधिया वेसी ही हे जेसी पहले थीे
 नहीं है कोई भी सहायक उपकरण
 इन बसों में सुरक्षा के कोई संसाधन मौजूद नहीं रहते और न ही इन बसों का फिटनेस ठीक ढंगसे होता है। नियमानुसार बसों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा बॉक्स और साथ ही अग्नि शमन यन्त्र रहना अनिवार्य हे किन्तु इस बसों में कोई भी उपकरण मोजूद नहीं है। इस विषय पर चर्चा के लिए हमारे संवाददाता ने आरटीओ संजय सोनी से बात तो उन्होंने बताया कि हम लोग उस पर जल्द ही कायर्वाही करने जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि कुछ समय पहले बिना अपनी पहचान बताये आरटीओ  सोनी ने बसों में यात्री बन कर सवारी करी और वस्तुस्थिति जान कर तत्काल कायर्वाही करी! जब सोनी बस में सवार होते तभी से उनका अमला एडिशनल आरटीओ सुनील तिवारी, आरटीआइ राजेंद्र पाटीदार और  अन्य बस के पीछे चलकर श्री सोनी के आदेश का इंतजार करते रहे। इस तरह की जमीनी कायर्वाही से यात्रियों में यहाँ उम्मीद हे की जल्द ही ओवरलोडिंग और ओवरटेकिग की समस्या हल हो जाएगी!
कुछ इनकी भी सुनो...
इंदौर से महू और राऊ के लिए कोई भी सिटी बस नहीं चलती इसे में हमें मजबूरन इन बसों में न चाहते हुए भी बैठना पड़ता हे कई बार असामाजिक तत्वों के कारण अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता हे ! जब ये बसे एक दुसरे को ओवर टेक करते हे तो जो लोग खड़े होते हे उनकी जान हाथ में आ जाती हे ! क्या करे मज़बूरी हे !
एकता राही, छात्रा आई पी एस अकादमी
बस में आए दिन चालक, परीचालक की दादागिरी ज़ेलनी पड़ती हे, पिक्डम्बर से राजेंद्र नगर आने के सात रूपये लेते हे और सीट खाली होने पर भी यहाँ कहा जाता हे की सीट पर बैठना हो तो दस रूपये लगेगे! इनके लिए कुछ विशेष नियम और कायदे कानून बनाकर शक्ति से पालन करवाना चाहिए ! नविन फळड श्री संजय सोनी की कायर्शेली से लगता हे की जल्द ही सभी समस्याओ से निज़ात पाया जा सकेगा!
कोकिल जैन छात्र संघवी इंस्टिट्यूट आॅफ़ मैनेजमेंट & साइंस
कंडेक्टर और किलिनर आये दिन दादागिरी करते हे और महिलाओ व् बड़े बुजुर्गो को भी अपशब्द और गालिया देते हे! साथ ही मनमर्जी से किराया वसूलते हे
मनोज भावसार  यात्री

समय ने ली हाथी की जान

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
इंदौर-उज्जैन मार्ग पर सोमवार अलसुबह एक ट्रक से हाथी को टक्कर लगने से हाथी पर सवार महावत की मौके पर ही मौत हो गई। वेटनरी अस्पताल महू ले जाते समय मार्ग भी ही हाथी ने भी दम तोड़ दिया।
इंदौर से महाकाल के दर्शन के लिए दो महावत एक हाथी को लेकर देर रात इंदौर उज्जैन के लिए रवाना हुए। सांवेर के पास खंडेलवाल वेयर हाऊस पर एक महावत रूक गया और दूसरा हाथी पर सवार होकर आगे निकल गया। बड़ोदिया खान गाव के समीप सुबह 5 बजे तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने हाथी को टक्कर मार दी। जिससे हाथी पर सवार महावत मिथुन को सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हाथी को गंभीर चोट आई।
दुर्घटना के कुछ देर बार गांववालों ने मामले की जानकारी सांवेर थाने पर जानकारी दी। थाने से एएसआई सुरेश महाले टीम के साथ यहां पहुंचे। तब तक हाथी और महावत का दूसरा साथी भी वहां पहुंच चुका था। यहां प्राभभिंक इलाज के बाद वन विभाग को कई बार सूचना दी गई लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी यहां नहीं आया। सुबह 5 से 10 बजे तक 45 वर्षीय हाथी चांदनी सड़क पर ही तड़पती रही। पिछले दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद गामीणों और पुलिस ने मिलकर क्रेन, जेसीबी की मदद से चांदनी को ट्राले में डाला। इस बीच गांव वालों ने चांदनी को रोटी व फल भी खिलाना चाहा लेकिन उसने कुछ नहीं खाया।
सुबह 10.30 बजे यहां महू वेटरनरी कॉलेज के लिए ट्राले से हाथी को रवाना किया गया। यहां से करीब 5 किमी दूर रामा फास्पेक के पास हाथी ने ट्राले में पैर पटकना शुरू कर दिया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होने लगा, जिससे ट्राले को करीब 2 घंटे तक यहीं रोका गया। इस दौरान हाथी चांदनी की मौत हो गई। महावत लखन ने बताया कि यह हाथी भोपाल के इस्माइल उर्फ अन्नू और शकिल के है।

Saturday 9 June 2012

सेवाधाम आश्रम पर मानवअंगो का व्यापार

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
उज्जैन से समीप बने सेवाधाम आश्रम और संचालक पर कई बड़े गंभीर आरोप लग रहे हैं। उज्जैन ने एक रहवासी ने सेवाधाम में मानव अंगो का व्यापार होने का अंदेशा जताया है। इसके साथ वहां रहे रहे लाचार लोगों पर संचालक द्वारा उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया है।
उज्जैन निवासी व इंदैर औद्योगिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष बरजोर खंबाटा ने बताया कि मैं जनवरी 2011 से मई 2012 तक सेवाधाम आश्रम में बतौर सोलर कूकर प्रशिक्षक कार्य किया। कार्य समय के दौरान मैंने पाया कि यहां तो सेवा की जगह कत्लखाना बना दिया गया है। यहां 350 लोगों पर अत्याचार व प्रताड़ना दी जा रही है। इस मामले में 15 मई 2012 जनसुनवाई में संभागायुक्त उज्जैन को सेवाधाम आश्रम की सच्चाई की जानकारी दी  और सीबीआई जांच की मांग की। इस पर संभागायुक्त ने कलेक्टर व एसपी को जांच की आदेश जारी किए थे। 5 जून 2012 को बाल कल्याण समिति, संयुक्त जांच दल ने सेवाधाम आश्रम पर छापामार कार्रवाई, यहां मेरे द्वारा की गई शिकायत सही पाई गई। मौके से 71 बच्चों को आश्रम से मुक्त कराया गया। आश्रम संचालक सुधीर गोयल द्वारा आश्रम में लोगों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आने के बाद भी स्थानीय प्रशासन दस्तावेजों में फेरबदल और सबूतों को मिटाने में लगा हुआ है। गवाहों को भी बहलाया जा रहा है। चर्चा यह भी है कि सुधीर गोयल के साथ शहर के बड़े लोग भी इस कृत्य में शामिल है।
यह लगाए आरोप...
  • आश्रम में अब तक 100 ज्यादा कत्ल कर दिए गए
  • आश्रम के शंकर नाम के युवक को नग्न कर पीटा और जहर पिला कर मार दिया गया
  • 1 वर्ष के बच्चें को मामूली बात  पर पटक-पटक कर पीटा
  • टीबी के मरीजों के सामान्य लोगों के साथ रखा जाता है
  • आश्रम से जाने के प्रयास पर लाठियों से पीट कर मार दिया जाता है

प्रभारी कुलपति करेंगे विभागो का दौरा

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ग्रेड नेक के दौरे पर टिकी है। शनिवार को इस मामले में प्रभारी कुलपति डॉ. राजकमल ने स्कूल आॅफ क प्यूटर साइंस   कॉलेज में विभागाध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में डॉ. राजकमल ने साफ कर दिया है कि समस्त विभागाध्यक्ष नेक को लेकर जो उन्हें सात बिंदु दिए गए है उसकी तैयारी पूरी कर ले। वे विभागा का दौरा कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेंगे।
नेक के दौरे और विवि की ग्रेड को लेकर डॉ. राजकमल गंभीरता बरत रहे है। इसे लेकर वे पहले भी विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी कर चुके है। जो सात बिंदु डॉ. राजकमल ने विभागाध्यक्षों को दिए है उसके अंदर भी छोटे-छोटे बिंदु है। इसे लेकर विभागाध्यक्षों की चिंता बढ़ गई है। इन सात बिंदु में सबसे महत्वपूर्ण छात्रों का फिडबैक और व्यवस्था को दुरुस्त करना है। इसके साथ ही सीईटी की व्यवस्थाओं और परीक्षा को लेकर भी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है। साथ ही सीईटी परीक्षा सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से सहयोग की बात कही है।


मूल्यांकन केंद्र पर विद्यार्थियों ने किया हंगामा

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
शनिवार को उस समय विवि के तक्षशिला परिसर के मूल्यांकन केंद्र में हंगामा शुरू हो गया, जब एमएससी प्रथम सेमेस्टर की कॉपियां जंचने के बाद भी उनमें नंबर नहीं चड़े थे।  शनिवार को छात्र एमएससी प्रथम सेमेस्टर की कॉपियां देखने पहुंचे थे। लेकिन कॉपियों की जांच होने के बावजूद उसमें नंबर नहीं दिए थे। छात्र आक्रोशित हो उठे और उन्होंने मूल्यांकन केंद्र के बाहर ही हंगामा करना शुरू कर दिया।
छात्रों के अनुसार पढ़ाई करने के बाद भी विवि की लापरवाही के कारण उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मुश्किल से कॉलेज की फीस भर रहे है, लेकिन अधिकारी यहां बैठकर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे है। कुलपति भी इन्हें कुछ नहीं कहते। अधिकांश छात्रों को प्रोपोलॉजी विषय में फेल कर दिया गया, जबकि कुछ छात्र टॉपर रह चुके है, वहीं कुछ छात्रों के 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर है।  विवि प्रबंधन की लापरवाही और अधिकारियों को कोसते हुए छात्र तत्काल निराकरण की मांग करने लगे। इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारी पकंज प्रजापति कार्यकर्ताओं के साथ् यहां पहुंच गए। हंगामा बढ़ते देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे तक मूल्यांकन केंद्र पर छात्र नारेबाजी कर निष्पक्ष निर्णय देने की मांग करने लगे।
छात्रों का हंगामा होने और जानकारी मिलने के बाद भी यूनिवर्सिटी के जि मेदार अधिकारी छात्रों को समझाइश देने नहीं पहुंचे। इस दौरान पंकज की मूल्यांकन केंद्र पर मौजूद अधिकारी के साथ तिखी नोंकझोंक भी हुई। विवाद की स्थिति निर्मित होते देख पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया, लेकिन छात्रों के विरोध और उनकी समस्याओं को सुनकर वह भी शांत हो गए। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रभारी कुलपति डॉ. राजकमल से चर्चा कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि खराब परिणाम की जानकारी उन्हें पहले दी जा चुकी है। बावजूद मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया।
मूल्यांकन केंद्र पर चल रही लापरवाही की शिकायत आला अधिकारियों को लगातार मिल रही है। शुक्रवार को छात्रों ने शिकायत की थी कि उनकी कॉपियां चैक होने के बाद भी उन्हें नंबर नहीं दिए गए। शनिवार को भी छात्रों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एमएससी के छात्रों को प्रभारी कुलपति ने आश्वासन दिया है कि सोमवार को वे स्वयं इसकी जांच कर जवाब देंगे।

- 1 लाख 80 हजार का माल जब्त

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
खाद्य औषधी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को एबी की 35 दुकानों से 1 लाख 80 हजार से अधिक रूपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई दोपहर 12 से शुरू होकर दोपहर तक चलती रही। तीन हिस्सों में बटें दलों ने कुल 48374 जर्दा पाऊच जब्त किए।
विभागीय अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी, कि एबी रोड पर संचालित हो रही पान दुकानों पर दर्जा पाऊच बेंचे जा रहे हैं। शनिवार को हमने तीन दल बनाए। एबी रोड की 35 दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है, जिसमें 48374 जर्दा पाऊच जब्त किए गए। अलग-अगल दलों ने मौके पर 17 हजार से अधिक रूपए के 3683 पाऊच जब्त किए। दो पान दुकान और 1 होल सेल पान शॉप से पांच सेंपल लिए गए है।

स्वास्थ्य राज्यमंत्री हार्डिया ने किया स्ट्राम वॉटर लाईन का भूमिपूजन

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
बारिश में जल भराव की शिकायत को दूर करने के लिए निगम द्वारा शनिवार को वार्ड 43 में लाखों की लागत से स्ट्राम वॉटर लाइन का भूमिपूजन किया गया। टेलीफोन नगर बजाज कम्पाउण्ड होते हुए पालीवाल नगर तक व उत्कर्ष विहार होते हुए पुष्प नगर के सामने नाले तक बारिश के दौरान पानी भर जाता है, जिससे रहवासियों सहित आने जाने वालों को खासी परेशानी होती है। जनकार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्षा जल का निकासी हेतु लगभग 57 लाख की लागत और वार्ड 48 के अंतर्गत बंगाली चौराहा (सिंधिया प्रतिमा) गोयल नगर में वर्षा पानी निकासी हेतु लगभग 43 लाख की लागत से स्ट्राम वॉटर लाईन का स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेन्द्र हार्डिया द्वारा भूमिपूजन किया गया।
श्री हार्डिया ने कहा कि शहर में 6 स्थानो पर 7 करोड रुपए की लागत से स्टाम वॉटर लाइन डालने के कार्य चल रहे है, हम जनता के हित में कार्य कर रहे है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द यह कार्य पूरा हो जाए।  अगर किसी कारणवश कार्य पूर्ण नही भी होता है, तो संबंधित ठेकेदार की यह जवाबदारी रहेगी की वह कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी की व्यवस्था करें। टेलीफोन नगर बजाज कम्पाउण्ड होते हुवे पालीवाल नगर तक और उत्कर्ष विहार होते हुए पुष्प नगर के सामने नाले तक वर्षा पानी निकासी हेतु लगभग 57 लाख की लागत से तथा वार्ड 48 के अंतर्गत बंगाली चौराहा (सिंधिया प्रतिमा) गोयल नगर स्टाम वॉटर लाईन डालने के कार्य के भूमिूपजन किए गए है, इसके अलवा गोयल नगर, पालीवाल नगर, पुष्प नगर, बंगाली चौराहा, एरोडम रोड, वेलोसिटी, तिरूपति नगर आदि कालोनियो में कार्य प्रारम्भ हो गया है, इससे जल जमाव समस्या से निजात मिलेगी।

Friday 8 June 2012

छोटे विमान की कमी के कारण हुई लेट, स्पाईस जेट कि दिल्ली उडान अब 25 से


न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर
  स्पाईसजेट की फ्लाईट दिल्ली इंदौर भोपाल को केंसल किया गया इसके स्थान पर स्पाईस जेट को नया क्लियरेंस मिल गया था जो  3 जून से इंदौर से डायरेक्ट दिल्ली से इंदौर के लिए फ्लाईट शुुरु की जाना थी लेकिन छोटे विमान की कमी के कारण स्पाईस जेट कंपनी यह फ्लाईट 3 जून से शुरु ही नहीं कर पाई ।


अब संभवत इंदौर से दिल्ली क े लिए सीधी फ्लाईट अभी और कुछ समय इंदौर को नहीं मिलेगी। स्पाईस जेट कंपनी को इंदौर से दिल्ली के लिए छोटा विमान क्यु-400 लाया जाना था लेकिन विमान की कमी के कारण 3 जून से यह सेवा शुरु नहीं हो पाई । क्योकि स्पाईस जेट ने मुंबई से और दिल्ली के लिए दुबई की दो फ्लाईट शुरु की गई और जिसके लिए दो बड़े विमान बोईंग 737 - 800 मंगवाए गए जिसके कारण क्यु -400 लेट हो गए।

स्पाई स जेट के स्टेशन मैनेजर पवित्र शुक्ला ने बताया की अब 3 जून से शुरु होने वाली इंदौर से दिल्ली सीधी उडान अब संभवत 25 जून तक ही शुरु हो पाएगी । अब देर है तो केवल कंपनी के विमान की क्योकि विमानतल प्राधिकरण द्वारा आवश्यक सभी प्रकार की अनुमति कंपनी को दी जा चुकी है ।

मौल की आग को बताया मोक़ ड्रिल

न्यूज़ एक्सपोज,इंदौर
इंदौर के ट्रेजर आईलैंड मॉल की लिफ्ट में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग बेसमेंट वाले इलाके में लगी थी, लेकिन मॉल प्रबंधन ने आग को मॉक ड्रिल करार देने की कोशिश की। मॉल प्रबंधन ने इस मसले पर पुलिस और फायर बिग्रेड को भी गुमराह किया जबकि खुद मॉल के कर्मचारी ही स्वीकार कर रहे थे कि यहां आग लगी थी।

इंदौर के ट्रेजर आईलैंड मॉल की मीडिया प्रभारी श्वेता शर्मा ने कहा की  मॉल के बेसमेंट में पार्किंग एरिए में आग लगने की ख़बरे बेबुनियाद है... वो इसे मॉल कर्मचारियों के लिए कराई गई मॉक ड्रिल बता रही है... लेकिन तस्वीरें साफतौर पर बयां कर रही है कि यहां आग लगी थी... लिफ्ट के पास आग बुझाने के लिए की गई सारी कोशिशें साफ नजर आ रही है... और फिर खुद कर्मचारी ही बता रहा था की मूल में आग लगी थी जिसे उसने भुझायी उस व्यक्ति राधेश्याम, कर्मचारीकी जुबानी जो आग बुझाने के लिए सबसे पहले दौड़ा था।
आग की वजह से मॉल में थोड़ी देर के लिए हडकंप मच गया था.... फायर ब्रिगेड को भी सूचना कर दी गई थी.... दमकलकर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर तेज गति से मॉल में पहुंच गए...

 भागीरथ डाबी, फायर बिग्रेड के अदिकारी ने बताया की यहां मॉल कर्मचारियों ने उन्हें गुमराह करने की काफी कोशिश की... जहां आग लगने की बात कही जा रही थी उस लिफ्ट को काफी समय तक खोला ही नहीं गया और फिर मॉक ड्रिल बताया गया... हालांकि दमकलकर्मियों का कहना है कि यदि मॉक ड्रिल की भी गई थी तो इसकी सूचना फायर बिग्रेड को पहले नहीं दिया जाना गलत है। दरअसल, ये मॉल शुरूआत से ही विवादों में रहा है... समय-समय पर यहां नियमों की अनदेखी की जाती रही है... ओर इस बार तो सीधे सीधे पुलिस और फायर बिग्रेड से झूठ बोला जा रहा है... जो बताता है कि मॉल प्रबंधन का सरकारी अफसरों और मशीनरी पर कितना रसूख है।

Thursday 7 June 2012

काले धन का व्यापार करने वालों का चरणों में है भाजपा- दिग्विजय सिंह

 
न्यूज़ एक्सपोज,इंदौर

बाबा रामदेव पर काले धन की जांच चल रही है, इंफोर्समेंट डायरेक्टर ने उन पर 80 करोड़ की कर चोरी का नोटिस दिया गया है वहीं उत्तरा खण्ड के सेल्स टैक्स डिपाटमेंट ने 45 करोड़ की चोरी पकड़ी है एसे व्यक्टती के पैरो में पड़कर गटकरी जी ने यह साबीत कर दिया की भारतीय जनता पार्टी काला धन का व्यापार व्यवसाय करते है उनके चरणों में बीजेपी पड़ी हुई है यह बात कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने विमानतल पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही श्री सिंह महेश्वर उप चुनाव में आम सभा को संबोधित करने इंदौर से महेश्वर रवाना हुए।



मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन माफिया सक्रिय है यह कहते हुए श्री सिंह ने कहा कि शिवम कंश्ट्रशन कंपनी एवं शिवराज सिंह में क्या संबंध है क्योकि आज भी प्रदेश में खनिज का अवैध तरीके से दोहन हो रहा है जो शिवम कंश्ट्रशन कंपनी दोहन का कार्य कर रही है। कांग्रेस की सरकार के समय रेता का खनन हमने पंचायतों को सौपा था और पंचायतों को रायल्टी  मिलती थी अब तो उत्तर प्रदेश में जिन्हे खनिज का कार्य मिला हुआ है उनका भी समझोता शिवम कंशट्रश्न कंपनी से हुआ है । पन्ना में मंत्री के लोग आनुसुचित जाती के लोगों के नाम पर ठेक ा है और मंत्र ीके भाई खनन कर रहे है । श्री सिंह ने महेश्वर चुनाव के बारे में कहा कि महेश्वर में चुनाव सरकार लड़ रही है थाने दार तहसील दार और एसडीएम चुनाव लड़ रहे है । और हम सरकार से चुनाव लड़ रहे है । कांग्रेस महेश्वर में जीतने के लिए ही चुनाव लड़ रही है ।



 अन्ना हजारे और बाबा रामदेव को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि अन्ना हजारे बाबा रामदेव मुखोटे है भाजपा के उन्हे कांग्रेस में भष्टाचार नजर आता है पर शिवराज सिंह , रमण सिह , नरोत्तम मिश्र, ब्रजमोहन अग्रवाल का भ्रष्टाचार नजर नहीं आता यह केवल कांग्रेस के खिलाफ माहोल तैयार करने का प्रयास कर रहे है अन्ना हजारे बाबा रामदेव अरविंद केजरी वाल चुनाव क्योनहीं लड़ते । वहीं भाभरा में चंद्र शेखर आजाद की कुटीया तोड़ने एवं धार में नेहरु जी की प्रतिमा खण्डीत होने के मामले में कहा कि भाजपा केवल संघ के लोगों की मुर्तिया लगाना चाहता है और देश को आजादी देने वाले लोगों के इतिहास को मिटाना चाहता है ।

Tuesday 5 June 2012

पंचायत में रोजगार सहायक होगा


न्यूज एक्सपोज,इंदौर।
गांव के मजदूरों तथा बेरोजगारों को पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक योजना  के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इन सहायकों के लिए हर साल परीक्षा भी आयोजित होगी। ग्रामसभा के अनुमोदन के बाद संविदा अविधि का अनुबंध भी किया जाएगा। प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अंशकालिक संविदा सहायक ग्राम रोजगार सहायक नियुक्त होगा।
ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होगा और उसका नाम उस ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में पंजीबद्ध होना जरूरी  होगा। किसी ग्राम पंचायत में तीन से कम स्थानीय निवासी द्वारा आवेदन देने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत की सीमा से लगे ग्राम पंचायतों के स्थानीय निवासी के आवेदनों को भी विचार क्षेत्र में लिया जाएगा। ग्राम रोजगार सहायक यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, ओपन विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में डिप्लोमा होना अनिवार्य होगा। इसी कार्यक्रम अनुसार नियुक्ति से संबंधित समस्त प्रक्रिया संचालित होगी। प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायक की एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया पश्चात चयनित उम्मीदवार के नाम का प्रत्येक वर्ष की 26 जनवरी को ग्राम पंचायतों में होने वाली विशेष ग्रामसभा में अनुमोदन के उपरांत ही अगले वर्ष के लिए संविदा अवधि का अनुबंध किया जा सकेगा। यदि ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा के अतिरिक्त अन्य किसी शासकीय योजना या कार्यक्रम का कार्य करते हैं तो उस योजना से किसी भी प्रकार के अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। इस प्रकार वह प्राप्त मानदेय 3200 रुपए प्रतिमाह के अतिरिक्त अन्य योजना में काम कर भी लाभ अर्जित कर सकेगा।

स्कूल चले हम अभियान की तैयारियां शुरू




न्यूज एक्सपोज,इंदौर।
शालात्यागी बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए अब जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे शिक्षकों के साथ अपने क्षेत्र में घूमकर प्रचार करें। बच्चों को स्कूल में भेजने के बाद उनकी उपस्थिति पर भी वे ही ध्यान देंगे।
स्कूल चले अभियान को व्यापक स्वरूप दिया जा रहा है। इस बार यह स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें बच्चों को स्कूल में निरंतर पढ़ाई करते हुए कम से कम माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए पत्र लिखा है।  विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, अनाथ एवं बेघर बच्चे, अत्यधिक गरीब एवं बालश्रम वाले बच्चे तथा गंदी-बस्तियों में रहने वाले एवं आदिवासी वर्ग के अनेक ऐसे बच्चे हैं, जो अपनी विशेष कठिनाइयों के कारण अब भी शाला से बाहर हैं। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि अभियान का स्वरूप अब ‘स्कूल चले हम, स्कूल में रहें हम तथा कम से कम माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करें हम होगा। इस प्रकार यह शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल में प्रवेश दिलाने तक सीमित न रहकर बच्चों की शाला में निरंतर उपस्थिति एवं उसकी शैक्षणिक उपलब्धि में निरंतर सुधार का भी वर्ष भर चलने वाला   अभियान होगा।

खरीफ की बुवाई की तैयारियां शुरू



न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
जिले में मानसून के पूर्व किसान खरीफ बुवाई के लिए खेतों को तैयार करने के कार्य में तेजी से जुटे हैं। खेतों को तैयार करने का काम व्यापक स्तर पर जारी है । इस वर्ष जिले में 2 लाख 52 हजार हेक्टर में खरीफ की फसलें बोने का लक्ष्य रखा गया है । गत वर्ष 2 लाख 44 हजार 485 हेक्टर में खरीफ की बुवाई हुई थी । किसानों को समय पर उनकी मांग के अनुसार खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने योजना तैयार कर ली है। कृषि विभाग के उप संचालक  ओ.पी.चौरे ने बताया कि जिले में इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में करीब साढ़े सात हजार हेक्टर अधिक क्षेत्र में खरीफ की बुआई का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष मुख्य रूप से 2 लाख 19 हजार हेक्टर रकबे में सोयाबीन बोया जाएगा। शेष रकबे में मक्का, ज्वार, अरहर, मूंग आदि की फसले बोई जाएगी । किसानों को समय पर खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। जिले में इस वर्ष एक लाख 32 हजार 850 मेट्रिक टन यूरिया, सिंगल सुपर फास्फेट, पोटाश, डीएपी तथा 12:32:16 खाद उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है । जिले में 41 हजार 300 टन खाद का भण्डारण हो चुका है । किसानों ने 31 हजार 153 टन खाद का अग्रिम उठाव भी कर लिया है । 65 हजार 736 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है ।

7 जून से कृषि मेंला




न्यूज एक्सपोज,इंदौर
एक ओर जहां किसान अपने खेतों को खरीफ की बुवाई के लिए तैयारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग भी किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के संबंध में लगातार मार्गदर्शन दे रहा है । इसी सिलसिले में कृषि विभाग ने किसानों के लिए कृषि महाविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजित किया है । यह किसान मेला 7 जून से 9 जून तक चलेगा । मेले का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। कृषि विभाग के उपसंचालक ओ.पी.चौरे ने बताया कि मेले की व्यापक तैयारियां जारी है। मेले में किसानों को आधुनिक खेती के तौर-तरीके बताए जाएगे । साथ ही उन्हें खरीफ में कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के गुर भी सिखाएगें । उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कर उसे चलाने के तरीके भी बताया जाएगा । मेले में विभिन्न शासकीय विभागों, बीज तथा खाद कम्पनियों, कीटनाशक औषधि निर्माता कम्पनियों आदि के स्टाल रहेंगे ।

जगह दो या रहने दो


न्यूज एक्सपोज,इंदौर
बाम्बे हास्पिटल के पीछे स्थित शिव नगर बस्ति में गरीब लोग सरकारी जमीन पर झोपड़े बना कर 20 सालों से रह रहे थे। इनको हाल ही में निगम और प्रशासन ने मिलकर हटा दिया है। लगभग 250 रहवासियों ने मंगलवार को  जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर के समक्ष मद्द की गुहार लगाई। रहवासियों ने कहा है कि हमारे पास कहीं और रहने की जगह नहीं है, या तो हमे कहीं और जगह दे दो या फिर इन्हीं झोपड़ों में रहने दो या जगह दो। असल में यह सभी लोग गरीब और निर्धन है, इसके चलते अपर कलेक्टर गोपल चंद्र डाड ने इनकी जांच के आदेश दिए और इनको आश्वासन दिया है कि जल्द ही हल निकला जाएगा।
जनसुनवाई में पुराने कपड़ा बजार का भी एक मामला आया। ग्रहार मार्केट के रहवासियों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पिछले दो सालों से इस बजार की हालत बेहद खरब हो गई है। खुले में व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि यहां अब सुरक्षित कोई भी स्थान नहीं बचा है। रहवासियों ने कहा कि 15 सालों पुराने इस मार्केट की ओर किसा का ध्यान नहीं है। यहां के भवनों की स्थित भी खराब हो गई है किसी भी दिन कोई भी भवन ढह सकता है। इससे कभी भी जान माल का नुकशान भी हो सकता है। रहवासियों और व्यापारियों को सुनते हुए प्रशासनिक अधिकारी ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मैके का मुआयना करके मर्केट को सुधारें।

Sunday 3 June 2012

क्रिकेट के भगवान' ने li राज्यसभा सांसद की शपथ


'क्रिकेट के भगवान' मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ li तेंदुलकर को भविष्य में भारत-रत्न से भी नवाजा जा सकता है। सरकार ने जनता की मांग को देखते हुए इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान की वर्ग-श्रेणी में संशोधन कर खेल वर्ग को भी इसमें शामिल किया है।

दुनिया के महानतम क्रिकेटर और भारत-रत्न के प्रबल दावेदार इस मास्टर बल्लेबाज को 38 दिन पहले राज्यसभा सदस्य के लिए राष्ट्रपति महोदय ने मनोनीत किया था। फिलहाल संसद का सत्र नहीं चल रहा है, लिहाजा तेंदुलकर ने राज्यसभा अध्यक्ष उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ ग्रहण ।



टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के अलावा क्रिकेट के अनेक आसमानी कीर्तिमान रचने वाले तेंदुलकर ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जो राज्यसभा सांसद बने हैं। उनसे पूरे देश और खेल जगत को बड़ी उम्मीद है कि वह महज औपचारिक सासंद न रहते हुए अपने इस पद का खेल और युवाओं के विकास में भरपूर इस्तेमाल करेंगे।

इंदौर आरटीओ संजय सोनी

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
तकरीबन आठ माह पहले सेंधवा अग्निकांड के बाद तत्कालीन आरटीओ आरआर त्रिपाठी को तुरंत इंदौर से हटा दिया गया और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रशासनीक अधिकारी पवन जैन को इंदौर आरटीओ बनाया गया था। लेकिन महज आठ माह के अंदर अपनी जल्दबाजी रूपी नीतियों को लेकर आरटीओ जैन का तबादला हो गया है।
विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खण्डवा में पदस्थ आरटीओ संजय सोनी का तबादला करते हुए उन्हें  इंदौर आरटीओ का पद सौंपा गया है। जैन के तबादले को लेकर बताया जा रहा है कि शुरू से ही उच्च अधिकारियों से तालमेल नहीं बैठने के कारण तबादला हुआ है। वहीं दूसरी ओर पहली बार किसी आरटीओ ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले एवजीओ व एजेंटों को आरटीओ से बाहर खदेड़ा था, जोकि जैन के तबादले का अहम कारण माना जा रहा है।

Saturday 2 June 2012

कुश्ती कोच पर यौन शोषण का आरोप



 न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
भारतीय कुश्ती कोच पर जूनियर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। एक नहीं बल्कि चार जूनियर खिलाडि़यों ने खेल मंत्री अजय माकन से बाकायदा लिखित शिकायत की है। सभी खिलाड़ी अंडर-19 कैंप की हैं और फिलहाल कजाखस्तान में जारी एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं।

लड़कियों ने कहा है कि 30 अप्रैल से 25 मई के दौरान लखनऊ में लगे नेशनल कैंप के दौरान कोच ने उनसे बदसलूकी की। शिकायत में इन लड़कियों ने कहा कि हरियाणा का यह कोच 15 मई की रात जबरन लड़कियों के कमरे में घुस आया और बदसलूकी करने लगा। शोर मचने पर अन्य लड़कियां वहां पहुंचीं और कोच को कमरे में ही कैद कर दिया। इस पर कोच ने लड़कियों को चुप रहने और उसे चुपचाप निकल जाने देने के लिए धमकाया और वहां से किसी तरह निकल गया। स्पो‌र्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया [साइ] के निदेशक डीडी वर्मा ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और शिकायत मिलने के बाद हमने कोच को टीम से अलग हो जाने के आदेश दे दिए। उसे निलंबित कर दिया गया है और तीन सदस्यीय पैनल को इस मामले की जांच करने को कहा गया है।

पेट्रोल दो रुपये सस्ता



न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
पेट्रोल कीमतों में एकमुश्त बढ़ोतरी के चलते चौतरफा आलोचनाओं और भारत बंद के बाद इसके दामों में कटौती का फैसला किया गया है। राजनीतिक वजहों से इस मूल्य वृद्धि का जो रोलबैक 31 मई को नहीं हो सका था, उसे तेल कंपनियों ने अब लागू कर दिया। शनिवार की आधी रात से देश भर में पेट्रोल औसतन दो रुपये सस्ता हो गया। कच्चे तेल [क्रूड] की कीमतों में पिछले एक पखवाड़े में करीब 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी होने की वजह से यह मामूली राहत मिली है। अगर क्रूड यूं ही सस्ता होता रहा तो अगले पखवाड़े पेट्रोल को और सस्ता किया जा सकता है।

सरकारी तेल कंपनियों ने 24 मई को पेट्रोल की कीमत को एकमुश्त साढ़े सात रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया था। इसमें कमी 31 मई को ही होनी थी। लेकिन उस दिन विपक्षी दलों के भारत बंद को देखते हुए सरकार ने इस आशंका से तेल कंपनियों को मूल्य कटौती करने की इजाजत नहीं दी कि कही इसका राजनीतिक फायदा विपक्ष को न मिले। उसके बाद क्रूड तीन डॉलर प्रति बैरल और सस्ता हुआ है। जानकारों का कहना है कि रुपये की स्थिति अगर ठीक रही होती तो आम आदमी को और राहत मिलती। इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 53.17 प्रति डॉलर से बढ़कर 55.55 हो चुका है।

तेल कंपनियों ने बताया है कि उन्होंने पेट्रोल की खुदरा कीमत में 1.68 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। दिल्ली में कर वगैरह के साथ यह कटौती 2.02 रुपये प्रति लीटर की होगी। इसके पहले दिल्ली सरकार पेट्रोल पर वैट में कमी कर यहां के ग्राहकों को 1.26 रुपये प्रति लीटर की राहत दी थी। इस तरह से दिल्ली की जनता को 3.28 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल चुकी है।

नाले के पास मानव भ्रूण मिलने से सनसनी

 
न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
सिरपुर तालाब के पास स्थित एक नाले से शनिवार को नौ मानव भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आस-पास कई निजी अस्पताल हैं जो संदेह के घेरे में हैं। पुलिस ने सभी भ्रूण को जांच के लिए अस्पताल भेजा है।


शनिवार सुबह सुभाष यादव नामक व्यक्ति ने चंदन नगर थाना पुलिस को सूचना दी की सिरपुर तालाब के पास बनी ग्वाला कालोनी के नाले में अविकसित भ्रूण पड़े हैं।


 सूचना पर चंदननगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो नाले से विमल गुटखा के बोरे में नौ भ्रूण मिले। भ्रूण अस्पताल में उपयोग होने वाले जार(प्लास्टिक का बर्तन) में बंद थे। इनमें से दो भ्रूण कुत्तों ने नोंच लिए थे। पुलिस ने तत्काल सभी भ्रूण कब्जे में लेकर जांच के लिए अस्पताल भेजे। दो भ्रूण बालक व दो बालिका के पाए गए हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा 3 जून को

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 3 जून को शहर में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। ग्रुप डी की इस परीक्षा में गैंगमैन और खलासी पदों के लिए आवेदक परीक्षा देंगे। इसके लिए विभिन्न स्कूलों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को रतलाम रेल मंडल एडीआरएम संजय अग्रवाल इंदौर पहुंच गए हैं। वे अधिकारियों के साथ स्कूलों में जाकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। रेलवे जनसंपर्क विभाग के मुताबिक यह परीक्षा सुबह 10.20 से दोपहर 12.20 बजे तक चलेगी।
रविवार की परीक्षा के बाद दो परीक्षाएं और होना हैं। रतलाम रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक लोकेश नारायण ने इंदौर रेंज की आईजी अनुराधा शंकर को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया है कि वे संबंधित स्कूल में कानून व्यवस्था के हिसाब से पुलिस फोर्स उपलब्ध कराएं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

15 जून से बीएसएनएल बेचेगा टेबलेट

न्यूज एक्सपोज, इंदौर। 
बीएसएनएल इसी माह से टेबलेट लांच करने जा रहा है। यह टेबलेट दो रेंज में होगा। शनिवार को बीएसएनएल दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीएसएनएल महाप्रबंधक गणेश चंद्र पांडे, सांसद सुमित्रा महाजन सहित समिति सदस्य प्रवीण खारीवाल, राम स्वरूप मुंदड़ा आदि मौजूद थे।
इस वर्ष की पहली सलाहकार समिति की बैठक में बीएसएनएल द्वारा वर्षभर किए जाने वाले विकास योजनाओं की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता कर रही सांसद महाजन ने कहा कि जब इंदौर में देश की अनेक आईटी कंपनियां इंदौर आ रही हैं, तब हमें उनके हिसाब से अपने को प्रस्तुत करना होगा। हमे आशा है कि बीएसएनएल अपनी साख के अनुरूप सेवाएं देने में अग्रणी रहेगा।
महाप्रबंधक पांडे ने बताया कि भोपाल के बाद 15 जून से इंदौर भी बीएसएनएल सस्ते दामों पर टेबलेट विक्रय करने जा रहा है। यह टेबलेट बीएसएनएल के सभी जोन सहित नेहरु पार्क स्थित कार्यालय में भी विक्रय हेतु रखा जाएगा। इसके लिए बीएसएनएल और पेंटल प्रायवेट लिमिटेड नोयडा के साथ करार हुआ है। कंपनी के मप्र सुपर डिस्ट्रब्यूटर टीकम लोकवानी ने बताया कि अभी दो रेंज में टेबलेट उपलब्ध कराएं जाएंगे। जिसमें मॉडल 701 की कीमत 3747 रखी गई है। इसी तरह मॉडल नंबर 703 की कीमत 6751 रुपए रखी गई है। शुरूआत में दोनो मॉडल पर 7.5 जीबी का डाटा फ्री दिया जाएगा, जिसकी वैधता 90 दिन की होगी। इसके बाद 252 रुपए प्रति तीन माह के हिसाब से डाटा लिया जा सकेगा। डाटा टू जी नेटवर्क का होगा।

वाहन से टकराने से जरक की मौत

न्यूज एक्सपोज, खण्डवा(अरशद खान)
नर्मदानगर और पुनासा के बीच वाहन की टक्कर से एक जरक(लकड़बग्घा) की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर पीएम के लिए जिला पशु चिकित्सालय भेज दिया है। इससे पहले इस सड़क पर जगंली प्राणियों की जान जा चुकी है।
नर्मदा नगर-पुनासा रोड काष्ट भंडार गृह 2 के पास शुक्रवार रात अज्ञात वाहन के द्वारा लकड बग्घा(जरक) का कुचल दिया, इससे मौके पर ही मौत हो गई। यह क्षेत्र वन विभाग के कक्ष 122 बीट रिक्षी में है। सुबह जब वन विभाग को खबर मिली तो घटना स्थल पर परिक्षेत्र सहायक एसएल ़दिलावरे, बीटगार्ड सीताराम मण्डलोई, शिवचरण यादव, पहुंचे। वनपाल सुरेश वर्मा ने बताया कि जरक की उम्र करीब 1 वर्ष है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।


भाजपा सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए युवाओं को जोड़ेगी


 न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
भाजपा सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए अब युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण गांधी और पूनम महाजन ने आगे की रणनीति भी तय कर ली है। इसके लिए उन्होंने शनिवार को दादर स्थित पार्टी कार्यालय में युवाओं को आमंत्रित किया है। जहां वे युवाओं को पार्टी का संदेश देंगे।

युवाओं को सोशल नेटवर्किग साइट्स के लाभ बताते हुए वरुण गांधी ने कहा कि आजकल के युवा अपना ज्यादा समय फेसबुक व ट्विटर पर बीता रहे हैं। इसलिए इन साइट्स द्वारा युवाओं को प्रेरित करना पार्टी के लिए काफी लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि इन साइट्स के जरिए पार्टी को अपना संदेश दूसरों तक तेजी से पहुंचाने में मदद मिलेगी। वरुण को विश्वास है कि इस मुहिम के जरिए कई अन्य लोग भी पार्टी से जुड़ेंगे।

4 वर्ष, 27 लाख कॉल

  न्यूज एक्सपोज,भोपाल। 
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों की शिकायतें इर्ज करने और शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी इेने के लिए भोपाल में स्थापित कॉल सेंटर को लगभग चार वर्षो में 27 लाख सात हजार से अधिक कॉलें आई हैं। इनमें से एक लाख तीन हजार कॉलें शिकायत निवारण के संबंध में हैं तथा शेष कॉलें जानकारी प्राप्त करने के लिए आई।
एक लाख से अधिक शिकायतों में से 91 हजार 454 का निराकरण हो गया है। कॉल सेंटर के प्रति आम आदमी की रुचि को ध्यान मे रखकर सरकार के स्तर पर निर्णय लिया गया है कि कॉल सेंटर परियोजना की समीक्षा प्रतिमाह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में नियमित विषय के रूप में की जाएगी। यहां कॉल सेंटर की स्थापना सितंबर 2008 में की गई थी। टोल फ्री नंबर पर फोन कर किसी भी स्थान से कोई भी कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करा सकता है और सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
भोपाल स्थित इस कॉल सेंटर की क्षमता 45 सीटों की है। सेंटर रोजाना सुबह सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक काम करता है। इस पर मध्य प्रदेश के किसी भी जिले से टोल फ्री नंबर 155343 एवं 1800-233-5343 पर किसी भी टेलीकॉम सेवा प्रदाय कंपनी के नेटवर्क से नि:शुल्क फोन लगाया जा सकता है।
वतर्मान में कॉल सेंटर के माध्यम से राज्य शासन के 20 विभाग व कार्यालय की 325 सेवाओं के सम्बंध में जानकारी देने तथा शिकायत निवारण का कार्य किया जा रहा है। शिकायत संबंधी कॉलों के प्रभावी निराकरण के लिए संबंधित विभाग में चार स्तर पर चिह्नित अधिकारियों को सक्षम अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक स्तर पर शिकायत निवारण के लिए समय-सीमा निर्धारित है। कॉल सेंटर के माध्यम से दर्ज की गई शिकायतों का पूरा विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध रहता है।

कॉल सेंटर परियोजना से जुड़े सभी विभागों से विभाग स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है। विभागों को हिदायत दी गई है कि वे शिकायतों का निराकरण यथासमभव अपने ही स्तर पर कर लें। यदि शिकायत चौथे स्तर तक पहुंच भी गई हो तो उसका समय-सीमा में निराकरण हो जाए। कलेक्टरों से कहा गया है कि वे जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को संपूर्ण जिले का नोडल अधिकारी बनाएं।

एयर इंडिया कर्मियों की वेतन विसंगतियां दूर होंगी


न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
 एयर इंडिया में पिछले लंबे समय से जारी संकट को लेकर चौतरफा आलोचना का सामना कर रही सरकार एयर इंडिया व पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस के कर्मियों के वेतनमानों में एकरूपता लाने की योजना बना रही है। यहीं नहीं इसके साथ ही दोनों कंपनियों में काम के घंटों में एकरूपता लाने समेत कई उपायों पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2007 में ही दोनों कंपनियों के विलय के बाद से मानव संसाधनों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर कंपनी में गतिरोध पैदा होता रहा है।

एयर इंडिया के पायलटों की 26 दिन से चल रही हड़ताल की अगुवाई करने वाले इंडियन पायलट्स गिल्ड ने यह कहते हुए रिपोर्ट को खारिज किया कि यह पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस के कर्मियों के पक्ष में है। एयर इंडिया को संकट से उबारने और विलय को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों के एकीकरण को पूरी तरह से आवश्यक बताते हुए नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि सरकार विमानन कंपनी को 30,000 करोड़ रुपये उपलब्ध करा रही है। एक बात साफ है सरकार एयर इंडिया पर और एक पैसा भी खर्च नहीं करेगी।


पायलटों की हड़ताल को लेकर अपने पहले के रुख पर कायम रहते हुए सिंह ने कहा कि जब तक हड़ताली पायलट काम पर नहीं लौटते, करियर से जुड़ी प्रगति के संबंध में उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। धर्माधिकारी समिति की सिफारिशों को लागू करने की रूपरेखा की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले साल में ही वेतन बिल में कंपनी को 250 करोड़ रुपये की बचत होगी।

Friday 1 June 2012

डकवर्थ-लुईस प्रणाली को बरकरार



 न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद [आईसीसी] की क्रिकेट समिति ने शुक्रवार को वार्षिक बैठक में विवादास्पद डकवर्थ-लुईस प्रणाली को बरकरार रखा है। यह प्रणाली मैच के दौरान बारिश के व्यवधान डालने पर संशोधित लक्ष्य के रूप में प्रयोग की जाती है।
आईसीसी ने विवादास्पद डकवर्थ लुईस प्रणाली को भी जारी रखा है। इससे पूर्व आईसीसी एक भारतीय इंजीनियर वी जयदेवन ने 12 सालों से चल रहे डकवर्थ लुईस नियम में कई खामियों को उजागर करते हुए एक वैकल्पिक नियम पेश किया। आईआईटी के पूर्व छात्र रहे जयदेवन ने पिछले महीने हांगकांग में आईसीसी के सामने इस प्रणाली की प्रस्तुति दी थी। दूसरी ओर, आईसीसी ने इस बात को फिर से दोहराया कि डिसीजन रिव्यू सिस्टम [डीआरएस] को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लागू करने का फैसला बोर्ड के वित्तीय प्रबंध पर निर्भर करेगा।

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, 'जिन मैचों में डीआरएस इस्तेमाल हुआ है उनमें पहले के मुकाबले सुधार देखने को मिला है। टेस्ट मैचों में सही निर्णय 4.27 फीसदी बढ़ा है जबकि वनडे मैचों में 5.01 फीसदी सुधार हुआ है। जहां तक ओवरआल में सुधार की बात है तो वह 4.49 फीसदी बढ़कर 98.26 फीसदी हो गया है।'
इसके अलावा आईसीसी ने इस बात पर सहमति जताई कि टी-20 विश्व के दोनों वर्गो [पुरुष व महिला] का टूर्नामेंट हर दो साल पर और एक साथ ही आयोजित किया जाना चाहिए। साथ ही 2014 से टी-20 विश्व कप में 16 टीमों को रखने का फैसला लिया है।

हम साथ साथ है .


न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
जनलोकपाल आंदोलन के प्रणेता और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचेंगे। अन्ना हजारे रविवार को एक बार फिर जंतर-मंतर पर बाबा रामदेव के साथ अनशन पर बैठेंगे।

योग गुरु बाबा रामदेव और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने काले धन और सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक साथ अनशन पर बैठेने का फैसला किया है।

महंगाई सता रही है पूनम को ,



न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
पूनम पांडे फिलहाल टीम अन्ना के साथ जुड़ने की कोई योजना में नहीं है। यहीं नहीं वह किसी भी मुद्दे को लेकर स्ट्रिप करने वाली भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आम भारतीय की तरह वह भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, लेकिन वह टीम अन्ना के साथ नहीं जुड़ेंगी।पूनम ने कहा कि फिलहाल तो उनके फैंस को उनका कपड़े उतारना अच्छा लग रहा हैं, जब उनके फैंस चाहेंगे तब वह फुल ड्रैस या बुर्का पहनकर भी अपनी फोटो पोस्ट कर देंगी।

पूनम पांडे ने यह भी साफ किया कि वह किसी मुद्दे को लेकर कपड़े नहीं उतारने जा रही हैं। पूनम ने कहा कि महंगाई उन्हें भी परेशान करती है, देश की गरीबी को लेकर भी वह चिंतित हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह हर बात को लेकर कपड़े उतार दें। यह किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की टीम की प्रमुख सदस्य किरण बेदी चाहती हैं कि हॉट और सेक्सी पूनम पांडे उनके अभियान में शामिल होकर युवाओं के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता फैलाएं।

सूत्रों के आधार पर बताया गया है कि किरण ने खुद पूनम के पास अपनी टीम में शामिल होने का प्रस्ताव भेजा है। अन्ना हजारे और उनकी टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के बीच अलख जगा रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई विवादों के चलते उनका अभियान सुस्त पड़ गया है। अब किरण पूनम को अपनी टीम में शामिल करके देश के अधिक से अधिक युवाओं तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है।

मोदी मिले अटल, आडवाणी से


 न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के कई शीर्ष नेताओं में 'मनभेद' की चर्चाओं के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलकात की।
योजना आयोग की बैठक के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे मोदी सबसे पहले वाजपेयी से मिले, फिर उन्होंने आडवाणी से मुलाकात की।

आडवाणी इन दिनों दो कारणों से पार्टी के भीतर चर्चा में हैं। पहला तो यह कि हाल ही में मुम्बई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद हुई रैली से उन्होंने खुद को दूर रखा और दूसरा कारण यह कि अपने ब्लॉग पर पार्टी को सक्षम विपक्ष बनने की नसीहत देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी की कार्यशली पर कटाक्ष किया।


मोदी का भी गडकरी से 'मनभेद' चर्चा में रहा है। लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वी संजय जोशी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से छुट्टी दिलाने के बाद सम्भव है कि उनका मन थोड़ा बदला हो।
ज्ञात हो कि शीर्ष नेताओं के बीच मतभेद को भाजपा के कई नेता 'मनभेद' कहना ज्यादा पसंद करते हैं।


चर्चा यह भी है कि आडवाणी और मोदी के बीच समीकरण तभी तक ठीक है, जब तक कि मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया गया है। दोनों नेताओं के बीच 'मनभेद' की चर्चा तभी शुरू हो गई थी जब भ्रष्टाचार के खिलाफ रथयात्रा पर निकले आडवाणी ने यात्रा शुरू करने के लिए बिहार को चुना। आडवाणी ने हालांकि 1990 में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए गुजरात के सोमनाथ से रथयात्रा शुरू की थी। यह दीगर बात है कि राम मंदिर के मुद्दे को पार्टी ने फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

- कक्षा में बाराती और खेल मैदान बन गया मैरिज गार्डन

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले ही अपने संस्कार भूल गए है। हाल ही में अहिल्या आश्रम की प्राचार्या और शिक्षक ने विभाग के नियमों का जमकर माखौल उड़ाया। 30 मई को पूरा स्कूल परिसर यहां के शिक्षक की बेटी की शादी के लिए खुला छोड़ दिया गया। बारातियों के बकायता कक्षाएं और समारोह के लिए खेल मैदान। 31 की सुबह स्कूल तो खाली कर दिया गया, लेकिन पसरी गंदगी ने रात के सारे राज खोल दिए।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहिल्याश्रम में 30 मई को यहां के तबला शिक्षक श्री बड़ोदिया ने अपनी बेटी के शादी के लिए पूरा स्कूल प्राचार्य से अनुमति के बाद ले लिया। यहां सभी कमरों में बरात व रिश्तेदारों को ठहराया गया। खेल के मैदान में शामियाना और मंच सजाया गया। देर रात तक यहां संगीत के साथ जश्न का दौर चलता रहा। 31 मई की सुबह 11 बजे तक पूरा स्कूल खाली कर दिया गया। लेकिन शादी समारोह के दौरान हुई गंदगी को यूं ही छोड़ दिया गया। जब इस मामले में प्राचार्या हेमा आर्य स्कूल में शादी समारोह के आयोजन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने दो माह पहले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन भेज दिया था। इसके बाद ही यह समारोह किया गया है।
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रजनी जादौन ने बताया कि सरकारी स्कूल अथवा परिसर में निजी आयोजन आयोजित नहीं किए जा सकते हैं। अहिल्या आश्रम द्वारा शादी के आयोजन के संबंध में स्वीकृति पत्र भेजने का कोई औचित्य नहीं है। हम इस मामले में स्कूल को कारण बताओं नोटिस जारी कर रहे हैं।

'सत्यमेव जयते' पर माफी मांगें आमिर..डॉक्टरों ने कहा,

न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर 


मेडिकल इंस्टिट्यूट्स के संगठन 'मेडस्केप इंडिया' ने ऐक्टर आमिर खान से टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में डॉक्टरों को 'बदनाम' करने पर माफी मांगने के लिए कहा है।
आमिर को लिखी चिट्ठी में 21 मेडिकल इंस्टिट्यूट्स के इस ग्रुप ने कहा, 'यह शर्मनाक है कि डॉक्टरों की एकतरफा जांच की गई। चिट्ठी में कहा गया कि डॉक्टरों के कदाचार को पेश करना दुख की बात है।


डॉक्टर उसी सामाजिक-वैधानिक माहौल में काम करते हैं, जिसमें सभी करते हैं और वे भी आज के समाज का हिस्सा हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि बेईमानी, भ्रष्टाचार, घोटाले इस पेशे में भी है इसलिए उन्हें समाज से अलग नहीं किया जा सकता।'