Total Pageviews

Wednesday, 23 May 2012

अवैध बोरिंग को रुकवाया

न्यूज एक्सपोज,इंदौर
राजेंद्र नगर थाने के पास स्थित सिलीकॉन सिटी से लगे हुए खली प्लाट पर दो दिनों से हो रहे अवैध बोरिंग को बुधवार को प्रशासन ने रुकवाया। बोरिंग मशीन को जब्त करवाकर तहसीलदार बिहारी सिंह ने राजेंद्र नगर थाने में रखवादिया है। दो दिनों से इस अवैध बोरिंग की शिकायत अपर कलेक्टर नारायण पाटीदार को मिल रही थी, इनके आदेश अनुसार बुधवार को मैके पर पहुंच कर तहसीलदार ने बोरिंग को रुकवाया और अब प्लाट मालिक की जांच की जा रही है। वहीं मशीन आन्ध्रप्रदेश की बताई जा रही है। मशीन के दोनों ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

No comments: