Total Pageviews

Monday, 21 May 2012

पटरी पर गलत काम

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
एक पन्द्रह साल के किषोर के साथ उसके एक परिचित ने अप्राकृतिक कृत्य किया और जान से मारने की धमकी दी।बाणगंगा पुलिस ने बताया कि राहुल नाम परिवर्तित उम्र 15 साल नि0 कुशवाह नगर षनिवार रात बडी रेल्वे लाइन पटरी के यहा पर था तभी उसका परिचित कमल बाथम निवासी मारूती नगर वहा पर आया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। इसके बाद आरोपी भाग गया और उसे जाते जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दे गया।घर पर आकर राहुल ने मामले की जांनकारी अपने परिजनों को दी जिन्होनें कल मामले की षिकायत पुलिस को की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

No comments: