Total Pageviews

Tuesday 22 May 2012

शाम को बताना होगा क्या किया दिनभर

न्यूज एक्सपोज, इंदौर। 
इंदौर में बीएसएनएन में सुधार के प्रयास की गति तेज है। सोमवार को बीएसएनएल महाप्रबंधक दफ्तर खुलते ही नेहरू पार्क स्थित कार्यालय आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां उन्होंने सभी चारों विंग के सभी सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी-कर्मचारी  अपनी सीट से गायब मिले, जिन्हें पहली व अंतिम चेतावनी देकर समय से दफ्तर आने की हिदायत दी। इसके साथ ही जीएम ने नई व्यवस्था करते हुए प्रतिदिन की दिनभर करने के बाद कर्मचारियों व अधिकारियों को बैठक लेने का भी निर्णय लिया। पहली बैठक सेल्स विभाग के कर्मचारियों व अधिकारी ली गई, इस बैठक में सुबह कार्य विभाजन व शाम को दिनभर क्या कार्य हुआ इसपर चर्चा की जानी है।
महाप्रबंधक गण्ोश चंद्र पांडे ने बताया कि सोमवार सुबह नेहरु पार्क स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। कुछ कर्मचारी, अधिकारी अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे, हमने इन सभी को अंतिम चेतावनी देकर समय पर दफ्तर आने की हिदायद दी है। इसके साथ अब प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे और शाम को 5.30 बजे बैठक भी होगी, जिसमें दिनभर किए गए कार्याे की समीक्षा की जाएगी।

No comments: