Total Pageviews

Friday 18 May 2012

खेल भावनाए हो रही है तार-तार, शाहरुख क ा पुतला फुंका

न्युज एक्सपोज. इंदौर
सट्टेबाजी की सबसे बड़ी मंडी बनकर उभर रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) बंद करने की मांग और आईपीएल मैच के दौरान वानखेडे स्टेडियम में हंगामा मचाने वाले शाहरूख खान की गिरफ्तारी को लेकर आज शाम मोर्चा द्वारा नेहरू स्टेडियम स्थित विजय बल्ले के समक्ष भाजपा नगर महामंत्री कमलेश शर्मा व कमल वाघेला की उपस्थिति में धरना दिया गया। एवं शाहरूख खान का मुखौटा पहने कार्यकर्ता भी नारे लगा रहे थे ।
श्री गोलू शुक्ला ने बताया कि जब से आईपीएल शुरु हुआ है तब से क्रिकेट का स्तर लगातार गिर रहा है। एक समय क्रिकेट को ‘‘भद्र’’ लोगों का खेल कहा जाता था लेकिन आज इस आईपीएल जैसे व्यवसायिक क्रिकेट के चलते यह खेल अभद्रता की पराकाष्ठा को पार कर गया है, और सट्टे की सबसे बड़ी मंडी के रूप में विकसित हो रहा है। क्रिकेट खेल न होकर व्यवसाय बन गया है। आईपीएल में प्रायोजक और टीम मालिक सारी मर्यादाएं तोड़कर खेल भावनाओं को तार-तार कर रहे है, इसके विरोध में भाजयुमो ने धरना देकर सट्टे बाजी का पर्याय बन चुके आईपीएल को बंद करने की मांग की है। आईपीएल तमाशा बन गया है, इनमें खेल को छोड़कर बाकी सब हो रहा है आईपीएल सट्टे की मंडी बन गया है।

No comments: