Total Pageviews

Thursday 31 May 2012

नहीं पता लगे आग लगने के कारण

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
अकोला-रतलाम ट्रेन के बोगी में लगी आग के मामले मुबंई से आया दल गुरुवार शाम लौट गया। गुरुवार दिनभर जांच दल ने लोगों के बयान दर्ज किए। अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है, इसलिए पूरा आग कैसे लगी खुलासा नहीं हुआ है।
मीटरगेज की ट्रेन के कोच में आग लगने का कारण प्राथमिक तौर पर रेलवे अफसरों द्वारा शॉर्ट सर्किट होना बताया गया। इसके अलावा यात्रियों ने भी कोच में लगे पंखे के बटन से आग की लपटें उठते देखी और शोर मचाकर अन्य यात्रियों को सतर्क किया। मामले की जांच के लिए मुंबई से आए दल में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जीएम बनर्जी, मुख्य ट्रेक इंजीनियर एनके गर्ग, मुख्य बिजली इंजीनियर सुनील गोयल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी एसके कुलश्रेष्ठ, मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर केके अटल शामिल थे। इन्होंने बुधवार दोपहर घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही मामले की जांच शुरू कर दी थी। गुरुवार को इसको लेकर कमेटी के सदस्यों ने शाम 6 बजे तक लोगों के बयान लिए। सूत्रों के मुताबिक इसमें यात्रियों के अलावा ट्रेन के गार्ड, ड्रायवर, रेलवे का अन्य स्टॉफ व जीआरपी के वे दोनों जवान भी शामिल थे, जो कि घटना के समय मौके पर मौजूद थे। जांच के बाद गुरुवार शाम को ही दल वापस मुंबई रवाना हो गया। हालांकि मामले की जांच अभी भी जारी है। गौरतलब है कि आगजनी के मामले में कुछ यात्रियों ने कोच में पेट्रोल व शराब ढ़ोलकर आग लगाने की बात भी कही थी, लेकिन रेलवे अफसरों ने उनकी बात को उस दौरान तरजीह नहीं दी थी।

सुस्त पड़ी विकास की रफ्तार,

न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर   
देश की इकॉनमी में मंदी की आशंका गहराने लगी है। तमाम उम्मीदों को तोड़ते हुए फाइनैंशल ईयर 2011-12 की चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) दर 5.3% की तलहटी पर पहुंच गई।


यह पिछले 9 सालों में सबसे कम है। पिछली 
तिमाही में जीडीपी दर 6.1 फीसदी रही थी, जबकि 2010-11 की चौथी तिमाही में जीडीपी दर 7.8 फीसदी थी।इस तरह 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर में जोरदार गिरावट हुई। यह 6.5 प्रतिशत रही, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 8.4 पर्सेंट थी।


फाइनैंशल ईयर 2011--2012 की चौथी तिमाही में कृषि क्षेत्र की ग्रोथ घटकर 1.7 फीसदी हो गई है, जबकि 2010-11 की जनवरी-मार्च तिमाही में इस सेक्टर की ग्रोथ 7.5 फीसदी रही थी। माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ में बढ़त देखने को मिली है।


फाइनैंशल ईयर 2011-12 की जनवरी-मार्च तिमाही में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ बढ़कर 4.3 फीसदी रही है, जबकि इसी अवधि में पिछले वित्त वर्ष में यह 0.6 फीसदी रही थी। फाइनैंशल ईयर 2011-12 की चौथी तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ निगेटिव हो गई है।

नई टेलिकॉम पॉलिसी को मंजूरी, रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा

न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
कैबिनेट ने गुरुवार को नई टेलिकॉम पॉलिसी को मंजूरी दे दी। नई टेलिकॉम पॉलिसी के तहत देश भर में मोबाइल पर रोमिंग फ्री हो जाएगी और देश भर में उपभोक्ता अब एक ही नंबर का इस्तेमाल कर सकेगा। मीटिंग के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने बताया कि कैबिनेट से मंजूर की गई नई टेलिकॉम पॉलिसी प्रस्तावित पॉलिसी से थोड़ी अलग है। हालांकि उन्होंने इस मसले पर विस्तार से कुछ भी कहने से कुछ कहने से इनकार कर दिया।


नई पॉलिसी के लागू होने के बाद मोबाइल के दूसरे सर्कल में इस्तेमाल पर लगने वाला रोमिंग चार्ज खत्म हो जाएगा। साथ ही पूरे देश में एक मोबाइल नंबर ही काम कर सकेगा। यानी सर्कल बदलने पर मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं रह जाएगी। इसके अलावा लोकल और एसटीडी कॉल का अंतर भी खत्म हो जाएगा। टेलिकॉम ऑपरेटरों को अलग-अलग सर्कल के लिए अलग-अलग लाइसेंसों की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे एक ही लाइसेंस से पूरे देश में सर्विस दे सकेंगे।


फिलहाल यूजर्स को सर्कल से बाहर होने पर इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। इसके अलावा फिलहाल उपभोक्ताओं के पास सर्कल से बाहर नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी नहीं है।

मार्केट में बहुत सारे ऑपरेटरों को देखते हुए सरकार एक्जिट पॉलिसी भी लाएगी। इससे टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स सेक्टर में कंसॉलिडेशन का दौर देखने को मिलेगा। इसका ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि सारे ऑपरेटरों पर कॉल रेट कम रखने का दबाव होगा।

नई पॉलिसी का लक्ष्य ऑन डिमांड ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने और ग्रामीण इलाकों में टेलिडेनसिटी 100% पहुंचाने का है। स्पेक्ट्रम की पूलिंग, सहभागिता और कारोबार की भी इजाजत मिलेगी। इससे एक कंपनी के पास अधिक मात्रा में स्पेक्ट्रम होने पर वह इसे अन्य के साथ बांट सकती है या फिर उसे बेचकर लाभ कमा सकती है। इसके साथ ही लाइसेंस और स्पेक्ट्रम की नीलामी अलग-अलग होगी।

दून एक्सप्रेस ऐक्सिडेंट: हादसा है या कराया गया है, जांच हो: ममता

न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर   
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने के मामले की जांच कराने की मांग की। ममता ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह हादसा है या इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।


पूर्व रेल मंत्री ममता ने ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, 'चूंकि यह हादसा राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुआ है इसलिए हम इस मामले की जांच चाहते हैं। इस हादसे के लिए
कौन जिम्मेदार है? यह देखा जाना चाहिए कि क्या यह सच में हादसा है या इसे अंजाम दिया गया है।'



उन्होंने पश्चिम मिदनापुर जिले में 10 मई 2010 को ट्रेन हादसे में 141 यात्रियों के मारे जाने के संदर्भ में कहा, 'हम यह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे के दौरान भी देख चुके हैं। मैं हैरान हूं लेकिन हादसे के पीड़ितों के लिए केवल सांत्वना काफी नहीं है।' क्या उन्हें किसी तोड़फोड़ की आशंका है, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह पता करने का काम रेलवे का है। उन्होंने कहा कि यात्री सूची के अनुसार कई पीड़ित बंगाल के हैं। मिली सूचना के अनुसार चार यात्रियों की मौत हुई है।

ममता ने कहा कि रेलमंत्री मुकुल रॉय एक विशेष ट्रेन से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के पास दुर्घटनास्थल पर जाएंगे।

नर्मदा नगर भी रहा बंद

न्यूज एक्सपोज, खण्डवा(अरशद खान)
पेट्रोल कीमतों बढ़ोतरी के खिलाफ एनडीए के भारत बंद का व्यापक असर नर्मदा नगर में भी देखा गया। गुरुवार को नगर में सक्रीय भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नगर की तमाम दुकानो को बंद करवाया। महेश जायसवाल ब्लाक मंहामंत्री, शुशील जैन सरपंच ,राजेश विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष, प्रकाश पुरी वरिष्ट नेता ,राजेश गौर भजयुमो नगर अध्यक्ष़ सुनिल सहानी एंव अन्य कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने में सहयोग दिया।

टीआई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

  न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
तुकोगंज थाना प्रभारी अशोक तिवारी को ।एक जनरल इंशुरेंस कंपनी के एजेंट द्वारा की गई जालसाजी के मामले में ढीलपोल बरतना भारी पड़ गया पहले तो टीआई बार-बार तारीखों पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। जब जमानती वारंट जारी हुआ तो सिपाही को भेजकर जमानत करवा ली। इस लापरवाही को देखते हुए कोर्ट ने टीआई का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।कोर्ट बार-बार थाना प्रभारी को समन जारी कर इस मामले की रिपोर्ट बताने के निर्देश जारी करती रही लेकिन कोई भी कोर्ट में मौजूद नहीं होता। बुधवार को जब जमानती वारंट जारी हुआ तो थाना प्रभारी ने सिपाही को भेज दिया। इस पर पोद्दार ने न्यायाधीश समरेश सिंह के समक्ष अपने तर्क रखे। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
यह मामला ओरिएंटल इंशुरेंस कंपनी का है


वर्ष 2004 में कंपनी के एक अन्य एजेंट व एडवोकेट रवि कुमार पोद्दार ने इसकी शिकायत की थी। धोखाधड़ी करने वाले एजेंट विमलेश गोछा (वर्तमान में बिरला सन लाइफ का एजेंट) ने उपभोक्ता से वसूली गई राशि कंपनी में जमा करने के बजाय खुद हड़प ली थी। कंपनी की विजिलेंस विंग ने जांच की तो एजेंट पर लगे आरोप सही साबित हुए।  इस घोटाले में कंपनी ने गोछा के अलावा वीएन भार्गव, एसपी रथ, क्षमा चौहान व तत्कालीन डीजीपी स्वराज पुरी के भाई आरके पुरी को भी दोषी पाया था। कंपनी ने उस समय आरोपियों के खिलाफ तुकोगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तत्कालीन डीजीपी ने दबाव बनाते हुए मामले का खात्मा कराने की कोशिश की थी। इस पर पोद्दार ने कोर्ट में खात्मा आवेदन के खिलाफ याचिका दायर की। कोर्ट ने खात्मा आवेदन खारिज करते हुए पुन: मामले की जांच के आदेश जारी किए। 




अब मूषक राज इंसानों की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले हैं

 न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
वैसे तो चूहों को निरीह किस्म का प्राणी माना जाता है लेकिन अब मूषक राज इंसानों की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले हैं। ये सुरक्षा-दस्तों के साथ मिलकर एयरपोर्ट की चौकसी का जिम्मा संभालेंगे।


 इजराइली वैज्ञानिकों ने अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एक ऐसे मेटल डिटेक्टर का आविष्कार किया है जो दिखने में तो सामान्य बॉडी स्कैनर जैसा है किन्तु उसके अंदर गुप्त कक्ष में आठ विशेष रूप से प्रशिक्षित चूहे मौजूद रहते हैं। इसके अंदर इस तरह की व्यवस्था की गई है कि ये प्रशिक्षित चूहे किसी भी प्रकार की नशीली दवा या बम की गंध का आभास मिलने पर इस तरह के संकेत देने में समर्थ हैं जिनसे डिटेक्टर का अलार्म बज उठता है। इससे सुरक्षाकर्मियों को सतर्क होने का संकेत मिल सकेगा और आने वाले खतरे को टालने में मदद मिलेगी।

सालसा करेंगी वीना


न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
वीना मलिक स्टे ऑन के विज्ञापन में सालसा डांस का जलवा दिखाने वाली हैं। वीना कहती हैं कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है।

वीना ने कहा,डांस मेरा पैशन है लेकिन सालसा मेरे लिए नया है। इस डांस की कोरियोग्राफी लॉन्जिनस फर्नानडिज कर रहे हैं। वह इससे पहले स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो गाने की कोरियाग्राफी कर चुके हैं। वीना सालसा को लेकर बहुत उत्साहित है। लोंगिनस का कहना है कि वीना अच्छी डांसर हैं और उन्हें जो भी बताओ वो बहुत अच्छे से कर लेती हैं।
वीना ने अभी फिल्म मुंबई 125 किमी, दाल में कुछ काला है, जिंदगी 50-50 पूरी की है। फिलहाल वो फिल्म रजनी की तो लग गई में काम कर रही हैं। इसके बाद वह अशमित पटेल के साथ फिल्म सुपरमॉडल में काम करेंगी। अब, देखना है कि वीना इस ऐड में क्या जलवा दिखाती हैं?

पीपीपी पर रेलवे स्टेशन के प्रस्ताव को मंजूरी जल्द


न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर   
देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशनों का सार्वजनिक-निजी भागीदारी [पीपीपी] के जरिए विकास करने के लिए रेलवे अपनी फालतू जमीन निजी क्षेत्र को लीज पर देगा। इस संबंध केंद्रीय मंत्रिमंडल से जल्द ही मंजूरी लेने का रेल मंत्रालय का इरादा है।

रेल मंत्रालय के अधिकारियों मुताबिक पीपीपी के तहत रेलवे स्टेशनों के वाणिज्यिक विकास के लिए निजी कंपनियों को लंबे समय के लिए रेलवे की जमीन लीज पर देनी पड़ेगी। यह काम कैबिनेट की मंजूरी के बगैर संभव नहीं है। इसीलिए मंत्रालय इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर उसे जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजेगा।
रेलवे इन दिनों 50 व‌र्ल्ड क्लास स्टेशनों के अलावा देश के 198 प्रमुख स्टेशनों पर बहुउद्देश्यीय कॉम्प्लेक्स [एमएफसी] बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इन स्टेशनों तथा एमएफसी में तरह-तरह की दुकानें, फूड स्टाल, बुक स्टाल, रेस्त्रां, पीसीओ बूथ, मेडिकल शॉप, एटीएम के अलावा विभिन्न प्रकार की मनोरंजन सुविधाएं होंगी। यहां गाड़ियों की पार्किंग के भी आधुनिक इंतजाम होंगे।
कैबिनेट को नोट भेजने से पहले रेल मंत्रालय विभिन्न मंत्रालयों से इस संबंध में राय लेगा। इसके बाद अगले महीने तक इसे कैबिनेट में विचारार्थ भेजे जाने की संभावना है। इस संबंध में रेल मंत्री मुकुल राय पिछले दिनों वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से चर्चा कर चुके हैं।

बन्द पूरी तरह सफल



न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
 केन्द्र सरकार  द्वारा   पेट्रोल कीमतो में की गई दाम बढोत्तरी के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बन्द पूरी तरह सफल रहा । राजबाडा पर भजपाईयों ने पेट्रोल पम्प की अर्थी भी निकाली । अधिकांश क्षेत्रों ने स्वयं दाम बढोत्तरी के खिलाफ बन्द रखा ।  कार्यकर्ताओं की टोलिया गली मोहल्ले में घूम घूम कर बन्द के समर्थन में नारे लगाते रहे। दूसरी ओर कम्युनिस्ट पाटिर्यों की ओर से रीगल चौराहे पर इस दाम वृद्धि के खिलाफ  प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड पेरीन दाजी ने किया । कैलाश लिम्बोदिया य गौरीशेकर दुबे सहित अनेक कार्यकर्ता अपनी आवाज उठातें  रहे।

जनरल बिक्रम सिंह ने संभाली थलसेना की कमान


न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना का नेतृत्व करने वाले भारत को गुरुवार को नया सेनाध्यक्ष मिल गया। गुरुवार को जनरल बिक्रम सिंह ने पदभार संभाल लिया। 26 माह के कार्यकाल के बाद जनरल वीके सिंह आज रिटायर हो गए। जनरल वीके सिंह लेफ्टिनेंट जनरल को बेटन सौंपी।

सेना के 27 वें मुखिया के तौर पर पद संभालने वाले बिक्रम सिंह पूर्वी कमान से संबंध रखते हैं। गुरुवार दोपहर रक्षा मंत्रालय में सेनाध्यक्ष के कमरे में जनरल वीके सिंह अपने उत्ताराधिकारी को सेना की कमान सौंपी
बेबाक अधिकारी की छवि रखने वाले वीके सिंह का कार्यकाल जहां विवादों से घिरा रहा वहीं, नए सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह भी ऐसे वक्त पद संभाल रहें हैं जब उनकी नियुक्ति के खिलाफ अदालत में सवाल उठाए जा रहे हैं। बिक्रम सिंह की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने खारिज कर दी थी। लेकिन उस फैसले के खिलाफ नई पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी गई है और सुप्रीम कोर्ट को अभी उस पर विचार करना है।
पुनर्विचार याचिका पूर्व नौसेनाध्यक्ष एल रामदास और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी ने दाखिल की है। इससे पहले फर्जी मुठभेड़ के एक मामले में जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने भी बिक्रम सिंह को बरी कर दिया था।
बिक्रम सिंह पूर्वी कमान से सेनाध्यक्ष पद पर पहुंचने वाले पांचवें अधिकारी हैं। वीके सिंह भी पूर्वी कमान के ही कमांडर थे। सरकारी पत्रिका सैनिक समाचार को दिए साक्षात्कार में बिक्रम सिंह ने कहा है कि फौज को किसी भी चुनौती के लिए तैयार करना उनकी प्राथमिकता है। साथ ही तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाने पर भी उनका जोर होगा। सिख लाइट इंफैंट्री में 1972 के कमीशन अधिकारी बिक्रम सिंह अगस्त, 2014 तक सेनाध्यक्ष रहेंगे।

Wednesday 30 May 2012


 न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से नाराज होकर कई वरिष्ठ नेता पिछले एक दशक में गुजरात भाजपा से किनारा कर चुके हैं। अब ये सभी सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल के साथ हैं। इन सभी ने बुधवार को केशूभाई से बैठक की। अब केशूभाई जल्द ही दिल्ली में भाजपा आलाकमान को प्रदेश की राजनीति से अवगत कराएंगे।

दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलने से पहले केशूभाई दो जून को अहमदाबाद के पास धोलका कस्बे में पाटीदार समाज के महासम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री दिनशा पटेल भी शिरकत करेंगे।
केशूभाई ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि आलाकमान तटस्थ रहेगा तो वह भी अपने रुख पर कायम रहेंगे। मुख्यमंत्री के खिलाफ खड़े हुए केशूभाई को मोदी सरकार में गृह राज्यमंत्री रह चुके महागुजरात जनता पार्टी के अध्यक्ष गोरधन झड़फिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता, वरिष्ठ नेता काशीराम राणा एवं एके पटेल का भी साथ मिल रहा है।

बंद के दौरान नकवी गिरफ्तार.इंदौर में भी बंद का असर



न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
 पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद का राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार सुबह बंद का समर्थन कर रहे भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रमुख सड़कों पर उतरकर वाहनों की आवाजाही को बाधित करना शुरू कर दिया। इस दौरान कहीं कहीं दिल्ली परिवहन की बसें या तो जाम में फंसी खड़ी रहीं या फिर प्रदर्शनकारियों ने उनकी हवा निकाल दी।
दिल्ली में अक्षरधाम, आईटीओ, लक्ष्मीनगर, समेत कई मार्गाे को प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह से जाम कर दिया। वहीं दिल्ली-रोहतक मार्ग को भी प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया।
अक्षरधाम मार्ग पर भाजपा के संजय जोशी और मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रदर्शनकारियों का साथ दिया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस बंद का आटो चालक भी साथ दे रहे हैं। दिल्ली में जगह जगह ट्रेनें रोके जाने की भी खबर है। वहीं इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली में भाजपा ने 100 जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।


पेट्रोल मूल्य  वर्द्धि  का विरोध जहा पुरे देश में हो रहा है वही इंदौर में भी इसका असर अच्छा ख़ासा देखने को मिला , सुबह से ही बी जे पी के कार्यकार्तए सडको पर थे और सभी दूर वाहनों पर घूम कर दुकाने और बज्हर बंद करवाए ...साथ ही राजबाड़ा पर बी जे पी ने पेट्रोल पुमप की अर्थी बना कर जलाया गया , और केंद्र सरकार ने नाम खूब नारे बजी की गयी . शाहर में लोगो को आवाजी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्यों की शाहर में लोक परिवहन नहीं चलने दिए गए  रिक्शा , बस  सभी बंद रहे ,,,, बंद शांति पूर्ण रहा पर आम लोग काफी परेशान हुए ...

1500 प्राणी की जान बचाई


  न्यूज एक्सपोज, इंदौर। 
इंदौर-उज्जैन मार्ग स्थित पंथ पिपलाई ग्राम में माता पूजन के लिए 1500  बकरो की बलि 28 मई को दी जानी थी। इस गांब यह आयोजन खुशहाली के लिए होना था। लेकिन जीव जन्तु प्रेमी संस्था करूणा इंटरनेशनल के आगे आने के बाद नीलगंगा थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए सरपंच को विश्वास में लेकर घर-घर होने वाली बिली प्रथा को खत्म किया। संस्था के डॉ. सुधीर खेतावत ने बताया कि हमने जानकारी मिली थी कि यहां हर घर में 28 मई को बकरे की बलि दी जानी है। इसके लिए 1500 बकरे भी बुलाएं जा रहे थे। इस मामले में हमने सबसे पहले उज्जैन आईजी उपेंद्र जैन से संपर्क किया व उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी। उन्हें हमने बताया कि प्राणियों की बलि देना मप्र पशु पक्षी सेक्रीफाइज एक्ट 1979 और आईपीसी की धारा 428 व 429 के तहत एक संघेय दंडनीय अपराध है और इस प्रकार की बलि प्रथा पर मप्र उच्च न्यायालय ने भी अपने 13.02.2002 के पारित आदेश में बलि प्रथा का पूर्णत प्रतिबंधित किया है।
नीलगंगा थाना के प्रभारी अजय जैन व सहायक थानेदार एसआर चौहान ने कार्रवाई कर गांव के सरपंच गुलाब सिंह से बात बलि प्रथा को बंद करने का आव्हान किया। जिस पर सभी गांव वाले मान भी गए।

बीपीटी छात्रों को मिल सकती राहत


न्यूज एक्सपोज,इंदौर। बीपीटी के छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मप्र पेरामेडिकल काउंसिल को पत्र भेजा है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान बीपीटी के छात्रों को एक ही विषय में एटीकेटी दी जाती है, इससे फेल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ गई थी। वहीं छात्र भी इस समस्या को लेकर आए दिन विवि में आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटाते रहते थे। वर्ष 2005 के बाद से ही बीपीटी के छात्रों को एक विषय में एटीकेटी देने का नियम शुरू किया गया था, जबकि इसके पहले तक दो विषयों में एटीकेटी दी जाती थी। बुधवार को बीपीटी में दो विषयों में एटीकेटी देने के लिए पत्र भेजा गया है।

आॅन लाइन प्रवेश में बढ़ी छात्रों की रूचि


न्यूज एक्सपोज,इंदौर। आॅन लाइन प्रवेश प्रक्रिया में छात्र रूचि लेने लगे है। 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद से छात्र पसंदीदा कॉलेज तलाशने में जुटे है। सूत्रों का कहना है कि अब तक इस प्रक्रिया में करीब साढ़े तीन सौ रजिस्ट्रेशन हो चुके है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में आकंड़ा काफी बढ़ सकता है। इसके लिए बनाए गए केयॉस सेंटर पर भी छात्रों की आवाजाही बढ़ चुकी है। इसमें शामिल कॉलेजों में पसंद का कॉलेज तलाशने की होड़ छात्रों में शुरू हो गई है।

सीईटी में 2 हजार 700 सीटें


  न्यूज एक्सपोज,इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सीईटी की परीक्षा आगामी 26 व 27 जून को आयोजित कर रहा है। इस वर्ष सीईटी में 2 हजार 700 सीटें है। बुधवार को दिनभर सीईटी कमेटी सदस्य तैयारियां करने में जुटे रहे। इस दौरान उन्होंने सीईटी के 7 ग्रुप भी निर्धारित कर दिए है। साथ ही 59 कोर्सेस भी इसमें शामिल है।
सीईटी को लेकर गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों की लगभग समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी है। कुछ दिनों से कमेटी सदस्य व प्रभारी कुलपति डॉ. राजकमल तैयारियां पूरी करना में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि सीईटी में ए से लेकर सी ग्रुप तक पूरानें ही विभाग रखे है, जबकि डी से लेकर जी तक नए विभागों को समायोजित किया है। अधिकारियों के मुताबिक आगामी 1 जून से सीईटी का विज्ञापन भी जारी हो जाएगा। ए से सी ग्रुप की परीक्षा 26 जून को होगी । पोर्टल शुल्क मिलाकर इसकी फीस 1500 रुपए होगी। डी से लेकर जी ग्रुप की परीक्षा 27 जून को होगी जिसकी पोर्टल शुल्क मिलाकर 550 रुपए होगी। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 21 जून निर्धारित की गई है। सीईटी चैयरमेन राजेंद्र सिंह का कहना है कि सीईटी की तैयारियां अंतिम चरण में है। एक जून को इसका विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य तैयारियां भी की जा रही है।

शपथ लेंगे सचिन


न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर 
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर चार जून को राज्यसभा सदस्य में रूप में शपथ लेंगे।
हाल ही में अपना 39 वां जन्मदिन मनाने वाले तेंदुलकर को अप्रैल में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि तेंदुलकर राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के चैंबर में शपथ लेंगे। राज्यसभा के लिए मनोनीत दो अन्य सदस्य फिल्म अभिनेत्री रेखा और उद्योगपति अनु आगा इस महीने के प्रारंभ में शपथ ले चुके हैं। उस समय सदन का सत्र चल रहा था। तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग [आइपीएल] में व्यस्त थे जो कि इसी सप्ताह समाप्त हुआ है।

विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज चैंपियनशिप


न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर 
 भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने आज विश्व शतरंज चैंपियनशिप के तनाव भरे रेपिड गेम टाईब्रेकर में इस्राइल के बोरिस गेलफेंड को हराकर लगातार चौथी और कुल पांचवीं बार विश्व खिताब जीता।
आनंद ने रेपिड शतरंज टाईब्रेकर में गेलफेंड को 2.5-1.5 से हराया। बारह बाजियों की इस विश्व चैंपियनशिप में मुकाबला 6-6 से बराबर रहा था जिसके बाद नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। टाईब्रेकर की पहली बाजी 33 चाल के बाद ड्रा पर समाप्त हुई लेकिन 42 वर्षीय आनंद ने दूसरी बाजी में गेलफेंड को 77 चाल में हराकर बढ़त बना ली। चार गेम के रेपिड टाईब्रेकर की अंतिम दो बाजी भी ड्रा रही जिससे आनंद ने लगातार तीसरी बार अपने विश्व खिताब की सफलतापूर्व रक्षा की। आनंद का यह कुल पांचवां और लगातार चौथा विश्व चैंपियनशिप खिताब है। इस दिग्गज भारतीय ने अपना पहला विश्व खिताब वर्ष 2000 में जीता था जिसके बाद वह 2007, 2008 और 2010 में लगातार तीन बार विश्व चैम्पियन बनने में सफल रहे। वह 2007 से विश्व चैंपियन हैं। आनंद को इस 25 लाख 50 हजार डालर इनामी प्रतियोगिता से 55 प्रतिशत यानी लगभग 14 लाख डालर की राशि मिलेगी। बाकी राशि गेलफेंड के हिस्से में आएगी। भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2007 में विश्व चैंपियनशिप आठ खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट प्रारूप में जीती थी। आनंद ने प्रतियोगिता का प्रारूप गत चैम्पियन और चैलेंजर के बीच चैंपियनशिप मैच के रूप में बदले जाने के बाद वर्ष 2008 और 2010 में क्रमश: रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक और बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव को हराकर खिताब जीता था।

अन्ना हजारे ने किया भारत बंद का समर्थन

 न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर
 पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ एनडीए व लेफ्ट ने वीरवार को भारत बंद का ऐलान किया है। अन्ना हजारे ने भारत बंद का समर्थन किया है। अन्ना ने समर्थकों से भारत बंद को सफल बनाने को कहा है।

डायवोर्स होटल में आइए, तलाक ले जाइए



न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर
दुनियाभर में तलाक लेने-देने का कारोबार इन दिनों काफी फल-फूल रहा है। अकेले अमेरिका में इसका बाजार प्रति वर्ष 50 अरब डॉलर (करीब तीन हजार अरब रुपये) से 175 अरब डॉलर (करीब दस हजार अरब रुपये) तक पहुंच गया है। अनुमान है कि अमेरिका में होने वाली शादियों में से आधी शादियों का अंजाम तलाक ही होता है। तलाक के बढ़ते कारोबार के बीच नीदरलैंड में डायवोर्स होटल नाम का एक होटल काफी चर्चा में है, जो अपने नाम के अनुरूप शादी से नाखुश जोड़ों का तलाक करवाता है। यह होटल अपने ग्राहकों से कहता है, अपनी शादी से नाखुश जोड़े शनिवार को यहां आएं। होटल में मौजूद मध्यस्थों और वकीलों की मदद से रविवार को तलाक के पेपर लेकर हंसते हुए यहां से जाएं। तलाक लेने के लिए 3500 डॉलर (करीब दो लाख रुपये) से लेकर 10 हजार डॉलर (करीब पांच लाख 55 हजार रुपये) तक वसूले जाते हैं। डायवोर्स होटल के मालिकजिम हाफेंस बताते हैं कि उन्हें यह होटल बनाने का विचार अपने एक दोस्त की शादीशुदा जिंदगी को देखने के बाद आया। उन्होंने कहा,मेरे दोस्त की तरह काफी लोग हैं, जिनका वजन काफी कम हो गया है, जो अपनी जिंदगी से काफी परेशान और निराश हो चुके हैं। उनकी जिंदगी आपस में लड़ते हुए बीतती है। मैं उनकी मदद करना चाहता हूं। इस होटल से निकलने के बाद तलाक चाहने वाले जोड़े को अपने तलाक के पेपर अदालत में पेश करने होते हैं और तलाक हो जाता है। 33 वर्षीय हाफेंस अब अपने डायवोर्स होटल पर रियलिटी शो बनाना चाहते हैं। यही नहीं वह अपने डायवोर्स होटल के विचार को अमेरिका ले जाना चाहते हैं, जिसके लिए वह अमेरिका के कई शहरों में होटल मालिकों, कानून सलाहकारों और दो टेलीविजन चैनलों से बातचीत कर रहे हैं। वह अपने होटल में हॉलीवुड हस्तियों डेमी मूर और एश्टन कूचर को भी आमंत्रित कर चुके हैं।

THE BURNING TRAIN ........

न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर
इंदौर के पास आज फिर एक बार बड़ा ट्रेन हादसा टल गया अकोला से
 रतलाम जा रही पेसेंजर  ट्रेन की बोगी नंबर ६ मैं आज सुबह तडके ४.३० बजे भीषण आग लग गई ! इंदौर से रवाना होने के बाद ट्रेन जेसे ही पालिया रेल वे स्टेशन पहुंची ही थी की अचानक उसके एक डब्बे मैं आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिस से पूरी बोगी जल के खाक हो गई गनीमत ये रही की समय रहते ट्रेन मैं सफ़र कर रहे यात्रियों ने चेन खीच कर ट्रेन के जलते हुवे डब्बे से कूद कर अपनी जान बचाई !  इस भाग दोड़ मैं कई  यात्री मामूली रूप से घायल भी हो गए है ! घटना की उच्च एस्तारिया जांच के आदेश दिए गए है वही मुंबई  मुक्यालय से भी अदिकरियो के एक दल में तुरंत पलिया पहुच कर जांच शुरू भी कर दी है वही आग लगने के करनी की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है ......
अकोला से चलकर रतलाम जा रही ट्रेन नंबर -52976- अप के कोच नंबर 6 जिसका नम्बर --88793- मैं सुबह लगभग  4.२० बजे आग लग गई   ! इंदौर से निकली  इस ट्रेन को महज कुछ ही समय हुवा था की इस के कोच नंबर ६ ने आग पकड़ ली  ! सुबह का  वक़त  होने से सभी यात्री गहरी नींद मैं सो रहे थे जिन मैं महिला एवं  बच्चे  भी थे ! आग लगते ही डब्बे मैं भाग दड   मच   गई तत्काल  सफ़र कर रहे एक यात्री ने ट्रेन मैं चेन को खीचा  जिसके कराण ट्रेन पलिया   स्टेशन के आगे  जाके  रुक  साकी  समय रहते सभी यात्री बोगी से कूद गए जिसके कराण कोई  बड़ा हादसा नहीं  हो पाया  हालंकि   इस डिब्बे  मैं 100 से 110 यात्री स्वर  थे ! घटना  मैं कोई जनहानि  तो  नहीं हुई  पर  कुछ यात्री मामूली घायल हुवे है! 

Monday 28 May 2012

फिजूल में दिया धरना


न्यूज एक्सपोज, इंदौर
वन विभाग की समस्याओं और लंबे वक्त से जांच में घिरे एक कर्मचारी पवन जोशी  के लिए नोटंकी भरा धरना दिया। सोमवार को नवरत्नबाग स्थित वन विभाग कार्यालय पर हुए इस धरने में शामिल जोशी पुलिस देखते ही भाग खड़ा हुआ। 
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों सहानुभूति दिखाते हुए उसका साथ देने के लिए सांकेतिक धरना दिया, लेकिन पहले हुई सांठगांठ के चलते मामला पूरा उलट हो गया। अन्य पदाधिकारी जहां उसके लिए सहानुभूति दिखा रहे थे, वहीं जोशी इसे खेल समझ रहा था। मौक पर पुलिस के पहुंचते ही वह कार्यालय से नौ-दो-ग्यारह हो गया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि विभाग के आला अधिकारी से चर्चा के दौरान जोशी ने कह दिया कि उसे जो जबरिया धरने पर बैठाया जा रहा है, जबकि वह इसमें शामिल नहीं होना चाहता था। कुछ देर चली इस नौटंकी के बाद संघ पदाधिकारियों ने हाथ खिंच लिए और जोशी को उसके हाल पर छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि इसके पहले जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों की समस्या और प्रताड़ना के विरोध में आत्महत्या करने की धमकी दी थी। डीएओ मो.सईद खान के अनुसार उस पर दो प्रकरण दर्ज थे, इसमें से एक का निराकरण हो चुका है, जबकि एक कोर्ट में विचाराधिन हैं, इसलिए मामले में अधिकारी कोई जवाब भी नहीं दे सकते है। उसे पहले ही अनशन पर नहीं बैठने की बात बता दी गई थी। इधर संघ के राजेंद्र राठौर का कहना है कि जोशी की सहानुभूति वश मदद की गई थी, लेकिन बाद में ज्ञात हुआ की वह व्यक्ति गलत है। इसलिए उसका साथ छोड़ दिया। इसके अलावा 5 मांगों को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर ज्ञापन सौपा गया है।

12 वीं का परिणाम सुधरा, 81.63 फिसदी रहा रिजल्ट

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
सोमवार को माशिमं की हायरसेकेंडरी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इस बार परिक्षाओं बरती सख्ती और वर्ष स्कूलों में विभाग की नजर का असर है कि गत वर्ष 71.73 की तुलना में कक्षा 12 वीं का परिणाम 81.63 फीसदी रहा, जो कि वर्ष से 10 फीसदी अधिक रहा। संभाग में सबसे बेहतर परिणाम इंदौर जिला का ही रहा। इस बार फिर लड़कियां लड़कों से दस कदम आगे निकल गई है।
इस बार जिले में हायर सेकेंडरी परीक्षा का स्तर पिछली बार की तुलना काफी बेहतर है। वर्ष 2009-10 में जिले में 81.59 फीसदी परिणाम था, जो गिर कर वर्ष 2010-11 में 71.73 हर गया है। लेकिन इस बार शिक्षकों और विद्यार्थियों की लगन का नतीजे के परिणाम उनकी मेहनत का दर्शा रहे हैं।
चार ने बाजी मारी
प्रदेश की प्रवीण्य सूची के वाणिज्य संकाय में इंदौर की चार विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। तीसरे स्थान पर नंदिनी मेहता(463/500), सराफा विद्या निकेतन स्कूल, पांचवे स्थान पर प्रिया जैन(461/500), श्री देवी अहिल्या शिशु मंदिर उमावि छत्रीबाग। छटवें स्थान पर राशि भट्ट(460/500) अल्पाइन पब्लिक उमा वि और आठवें स्थान सुरभी हेतवाल(456/500) न्यू गोल्डन उमावि भवानीपूर रही। इसी तरह जिले की प्रवीण्य सूची में पहले स्थान पर तरूण सिसोदिया(470/500), दूसरे स्थान पर रानी गायकवाड़(467/500), तीसरे स्थान पर पूजा सोलंकी(465/500) और कैलाश जैन (465/500) रहे।
9 हजार का परिणाम रूका...
इस बार जिले में कुल 35441 विद्यार्थियों में ने परीक्षा दी थी, जिसमें 2075 विद्यार्थी फेल हो गए है। 8096 का परिणाम रोका गया है। 11974 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं। 2948 विद्यार्थियों को पूरक आई है।

किसान ने बुलाई महापंचायत

न्यूज एक्सपोज, इंदौर 
आईडीए द्वारा सुपर कॉरिडोर से लगे ग्राम पालाखेड़ी में तीन योजनाओं जमीन अधिगृहण की जा रही है, अब मप्र प्रदेश गृह निर्माण संस्था द्वारा यहीं एक आवासीय योजना लाई जा रही है। लेकिन अब किसान किसी भी योजना में अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है। सोमवार को ग्राम पालाखेड़ी हुई किसानों की महापंचायत में सभी किसान हाऊसिंग बोर्ड की योजना का विरोध कर रहे हैं। किसानों के अनुसार अगर बोर्ड को भी जमीन दे दी तो पालाखेड़ी के किसान सड़क पर आ जाएंगे। भाजपा के पूर्व विधायक मनोज पटेल के नेतृत्व में हुई इस बैठक में किसानों ने मुख्यमंत्री से इस योजना को निरस्त करने की गुहार लगाई है।
बैठक में पूर्व विधायक पटेल ने कहा कि अभी तक पालाखेड़ी में आईडीए ने 151, 139 बी और एक अनाम योजना में 950 एकड़ जमीन ले ली है। अब हाऊसिंग बोर्ड भी 375 एकड़ में अपनी आवासीय योजना लाना चाहता है, अगर ऐसा हुआ तो सभी किसान सड़क पर आ जाएंगे। इस मामले में हम मुख्यमंत्री से बात कर योजना को निरस्त कराएंगे। अगर योजना निरस्त नहीं होती है तो 50 फिसदी विकसित प्लाट लेंगे। हम सरकार के खिलाफ नहीं।
झक मार कर सुनेंगे अधिकारी.....
श्री पटेल ने कहा कि हाऊसिंग बोर्ड की योजना को निरस्त करने के लिए हमने बोर्ड चेयरमेन रामपाल सिंह से भी बात की थी, उन्होंने कहा कि अगर किसान नहीं चाहते तो जमीन अधिगृहित नहीं की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को निर्देश भी जारी किए थे। अफसर नहीं सून रहे, के सवाल पर श्री पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है अफसरों को झक मार कर सूनना पड़ेगा। योजना का मामला धारा 4 में चल  रहा है इसलिए योजना निरस्त करने के लिए अब केबिनेट में ही फैसला लिया जाएगा।

Sunday 27 May 2012

कंरट लगने से मोर की मौत

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
अनूपनगर में रविवार को एक मोर की करंट लगने से मौत हो गई। इस सप्ताहभर में इंदौर में कुल 9 मोर पानी की कमी व अन्य कारणों के चलते मर चुके हैं।
रहवासियों के अनुसार रविवार दोपहर 12.30 बजे एक मोर खंभे से टकराकर नीचे गिर गया और तड़पने लगा। लोगों ने तत्काल सूचना वन विभाग को दी। 1 बजे जब विभाग की रेस्क्यू टीम यहां पहुंची, तब तक मोर की मौत हो चुकी थी। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मोर की मौत करंट लगने से हुई है, या डिहाईड्रेशन से इसका पता सोमवार को पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। वेटरनरी डॉ. प्रशांत तिवारी ने बताया कि मोर की मौत करंट लगने से हुई है। पिछले एक सप्ताह में कुल 9 मोर की मौत हो चुकी है। जिसमें पांच इंदौर शहर के थे और पांच सांवेर से मृत अवस

Saturday 26 May 2012

30 हजार के जर्दा पाऊच जब्त

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
भोपाल से आए आदेश पर खाद्य व औषधी विभाग ने शनिवार को सियागंज की तिजोरी गली मे कार्रवाई करते हुए 25 नंबर गोडाउन से 30 हजार पाऊच जब्त किए। यहां से कुल 4 सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।
जिला खाद्य विभाग के निरीक्षक मनीष स्वामी ने बताया कि भोपाल कार्यालय और एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सियागंज की तिजोरी गली में एक गोडाउन में भारी मात्रा में जर्दे पाऊच है। हमने सियागंज में 25 तिजोरी गली  स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। यहां 30 हजार रूपए से अधिक कीमत के चार बोरे गुटका पाउच जप्त किए, जिनकी संख्या करीब 30 हजार के आस-पास है।  इनमें से 4 सेम्पल जांच के लिए भेजे है। श्री स्वामी ने बताया कि इस गोदाम का मलिक राजकुमारश म नामक व्यक्ति है जो अपने आप को सेल्समेन बता रहा है।  विभाग ने कायर्वाही कर सेपल जॉंच हेतु भेजा हैं ।


बीआरटीएस में खो गई बीएसएनएल की लाइन

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
बीआरटीएस बनाते समय न ही आईडीए ने अपनी अक्ल दौड़ाई और न ही बीएसएनएल निर्माण कार्य देखने पहुंचा। नतीजा यह हुआ कि 11.5 किमी के बीआरटीएस में कई जगहों पर बीएसएनएल की फायबर केबल कॉरिडोर के फाउनडेंशन में दब कर रह गई है। इस बात का खुलासा शनिवार को जब हुआ जब   आईडीए और बीएसएनएल के अधिकारी बीआरटीएस का मुआयना करने पहुंचे।
बीआरटीएस में कुछ पुलियाओं को तोड़कर बढ़ा किया जा रहा है, इन पुलियाओं के बीच से ही बीएसएनएल की लाइन गुजर रही है। पुलियाओं के निर्माण के समय लाइन कट या क्षतिग्रस्त न हो, इसलिए बीएसएनएल महाप्रबंधक गणेश चंद्र पांडे व आईडीए अफसर मुआयना करने पहुंचे। दौरे के दौरान पता चला कि कई हिस्सों में बीएसएनएल की फायबर केबल दब गई है। महाप्रबंधक पांडे ने बताया कि पूरे बीआरटीएस में कई जगहों पर बीएसएनएल लाइन दब गई है। भविष्य अगर कहीं लाइन अथवा सुधार कार्य करना होगा, तब काफी दिक्कते आएंगी। लाइन को अलग करने का विकल्प भी नहीं मिल रहा है।
बीएसएनएल अधिकारी रहेंगे मौजूद...
श्री पांडे ने बताया कि दौर में हमने पांच स्थानों को चिन्हित किया है, जहां बीएसएनएल की पुरानी लाइन डली है। जब भी इन स्थानों पर निर्माण कार्य होगा, तब यहां बीएसएनएल की पूरी टीम मौजूद रहेगी


बीएसएनएल ने कहा चोर पकड़ो और इनाम पाओ

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
बीएसएनएल की 1200 पेयर तीन केबल शुक्रवार रात  सैफी नगर रेलवे स्टेशन के समीप एक निर्माणधीन पुलिया के पास से अज्ञात चोरों द्वारा लूट ली गई। जिससे 750 से अधिक लैंडलाइन कनेक्शन की सेवाएं प्रभावित हुई है। मामले की शिकायत बीएसएनएल द्वारा जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में की गई है। इस मामले में गंभीरता से लेते हुए बीएसएनएल महाप्रबंधक गणेश चंद्र पांडे ने चोरों को पकड़ने पर समूचित इनाम देने की घोषणा की है।
प्रवक्ता श्याम यादव ने बताया कि केबल चोरी होने के बाद विभाग प्रभावित कनेक्शन के सुधार कार्य में लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सत्यम सिनेमा के पीछे सैफीनगर के पास एक पुलिया का निर्माण कार्य स्थल पर केबल कट न जाए चार चौकीदार को तैनात किया था। यहां 1200 पेयर की तीन केबल मौजदू थी। देर रात कुछ अज्ञात चोर उक्त चौकीदरों को हथियारों की नोक पर केबल का डाका डालकर ले गए।
महाप्रबन्धक श्री पांडे ने बताया कि हमने तत्काल बंद हुए नंबरों को दौबारा शूरू करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए है। हमने लोागों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति केबल बेचने का प्रयास करता दिखे तुरन्त विभाग मोबाइल नं़ 9425913111 को एसएमएस द्वारा या 100 पर सूचना दे। केबल चोर को पकड़वाने में जो भी व्यक्ति मदद करेंगा, उसे बीएसएनएल समुचित रूप से पुरस्कृत करेंगा।


3 हेक्टेयर चल कर खाक

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
हाल ही सप्ताह में इंदौर के समीप की दो पहाड़ियों अज्ञात कारणों से आग लगने से दर्जनों हेक्टेयर में लगा जंगल जल कर खाक हो गया है। शुक्रवार की देर रात असरावद खुर्द की पहाड़ी पर भीषण आग की लपटे उठने लगी। रातभर में यहां 3 हेक्टेयर से अधिक का जंगली हिस्सा जलकर खाक हो गया। मामले में वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सप्ताहभर में यह दूसरी आग लगी है। इससे पहले रणभंवर टेकरी पर आग लग गई थी, जिससे वन विभाग द्वारा टेकरी पर किए गए प्लांटेशन पूरी तरह से तबाह हो गया था। यहां करीब 8 से 10 हेक्टेयर में आग लगी थी। यहां आग किस कारण लगी यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।


100 रूपए में जिप्सी से घूमो रालामण्डल


न्यूज एक्सपोज, इंदौर
सैलानियों को रालामंडल के प्रति आकर्षित करने के लिए वन विभाग ने नई रणनीति तैयार की है। रालामंडल में सायकिल के बाद पर पर्यटकों को जिप्सी से सैर कराई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार दो जिप्सी भी स्वीकृत कर दी है। जिप्सी से सैर शुरू होने के बाद सैलानी शिकारगाह तक आसानी से पहुंच जाएंगे। इधर कई माह से अटका रोप-वे को हरी झंडी मिलने के बाद अब इकोटूरिज्म द्वारा जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जा रही है। अब अभ्यारण से 100 मीटर तक किसी तरह का कोई निर्माण नहीं हो पाएगा। शनिवार को रालामंडल के विकास और बेहतर बनाने के लिए वन विभाग के नवरत्न बाग में रालामंडल अभ्यारण में विकास की संभावना व रणनीति विषय पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य क्षेत्रों के लोग भी मौजूद थे। बैठक में सीसीएफ पीसी दुबे, सीएफ सईद खान, एसडीओ अभय जैन, रालामंडल रेंजर प्रदीप पाराशर, डॉ. उत्तम यादव, पंकज श्रीवास्तव आदि  मौजूद थे।
जल्द ही विभाग रालामंडल में जिप्सी से सैलानियों को शिकारगाह तक ले जाए जाएगा। जिसके लिए 2 जिप्सी राज्य शासन से स्वीकृत हो चुकी है। सीसीएफ पांडे ने बताया कि यह जिप्सी 40 की उम्र पार कर चुके सैलानियों के लिए विशेष तौर पर चलाई जा रही है। सैर कराने के एवज में प्रति सवारी 100 रुपए चार्ज किया जाएगा। दिनभर में जिप्सी 5 फेरे लेगी। 2 फेरे एनिमल जोन में होंगे, यहां सैलानी जिप्सी में से एनिमल को देख सकेंगे। हर तीन माह में समीक्षा बैठक की जाएगी, जिसमें किराया व अन्य पर चर्चा व निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि रालामंडल से 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जाएगा। इस संबंध में संभागयुक्त, टाउन एण्ड कंट्री और इकोटूरिज्म को पत्र लिखा जा चुका है। रोप वे को लेकर कहा कि देवगुराड़िया से लेकर रालामंडल के बीच बनने वाले रोप-वे को हरी झंडी मिल चुकी है। अब इको टूरिज्म द्वारा जमीन अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जानी है। हम यह भी व्यवस्था कर रहे कि शिकारगाह पर ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि दर्शक पूरा शहर आसानी से देख सके।

115 यात्री बिना टिकट पकड़ाए

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
रतलाम मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय ठाकुर द्वारा शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।  इस दौरान बिना टिकट और बिना उचित टिकट के यात्रा करने वाले 115 यात्रियों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा। इनसे कुल 35 हजार 109 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक राजाराम वर्मा तथा हुकुमचंद लोट सहित चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ का दल भी शामिल था।

Friday 25 May 2012

नो तपा ने तपाया, पारा पहुंचा 42 पार

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
नो तपा ने पहले ही तपा डाला। सुबह से देर रात उमस और तपन की जुगलबंदी इतनी हावी रही कि कुलर, एसी सबके बस बेकाम हो गए। इस मौसम में पहली बार पारा 42 पार हुआ है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त लेकर 27 डिग्री सेल्सियस  पर जा पहुंचा है। अभी नो तपा के 8 दिन शेष है, अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर सूरज की अग्नि बरसने वाली है।
रात ठंडी होती नहीं और सुबह सूरज की पहली किरण के साथ तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पार हो जाता है। शुक्रवार को दिनभर आलम यह था कि जरा भी धूप में गए नहीं कि पूरा बदन इतना तप जाता मानो 103 डिग्री का बुखार आ गया हो। थमी हवाओं ने अभी तक लू से बचा कर रखा है, लेकिन जल्द गर्मी

खराब नहीं है बीआरटीएस

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
वर्तमान में बीआरटीएस का रूप जनता के सामने है, वह खराब नहीं है। बस देखने का नजरिया बदले। 2007 के एबी रोड का यातायात दबाव और वर्तमान में एबी रोड पर बढ़ती वाहनों की संख्या, जरा सोचिए कि अगर इतना ट्राफिक 2007 वाली सड़क पर होता तो क्या हाल होता। हम बीआरटीएस को बेहतर से बेहतर बना रहे है, बस पूरा होने का इंतजार करे। यह बात कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कही।
पीतम लाल दुआ सभागृह में शुक्रवार को ओम विचार मंच द्वारा बीआरटीएस और हमारी उपेक्षाएं विषय पर एक व्यख्यान माला की पहली श्रंखला का आयोजन किया गया।
आयोजन में शहर के विकास से जुड़े सभी जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाया गया था। सभी अधिकारियों ने बीआरटीएस को लेकर लोगों में फेली भ्रांतियों को दूर करने के कोशिश की और बेहतर बीआरटीएस का सपना पूरा करने वादा दोहराया। पूरे हाल में कुछ एक ही आमजन मौजूद थे, बाकि तो अधिकारी-कर्मचारियों से भी हॉल भरा हुआ था। व्यख्यान में डॉ. दिव्या गुप्ता, अशोक कुमुट आदि मौजूद थे।
राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर ने कहा कि अगर हम सभी नियम और कानून नहीं मानेंगे तो बीआरटीएस खराब होना तय है। हमें सिर्फ अपनी कार के बेहतर सड़क के बारे न सोचते हुए लोक परिवहन को तज्जबों देनी होगी। जब में भोपाल में पढ़ाई करता था, तब वहां भटसुअर(टेंपो) चला करते थे, लेकिन हमारे शहर में बेहतर सिस्टम तैयार हो रहा है। इसे बेहतर बनाने में सभी के योगदान की आवश्यकता है। बीआरटीएस के कारण ही शहर की जनता को कई फिडर रोड मिले है। हम अभी परफेक्ट नहीं है, लेकिन कोशिश जारी है। हमने एबी रोड पर टाटा मैजिक, वेन का चलना बंद करना शुरू कर दिया है। अब आरटीओ ने भी कार्रवाई करना शुरू कर दी है।
कृष्णमुरारी मोघे, महापौर ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोगों को अपने निजी वाहन का उपयोग कम कर लोक परिवहन का उपयोग करना चाहिए। अभी भी शहर की अधिकांश जनता को बीआरटीएस के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। हम मानते हैं कि जब प्रोजेक्ट तैयार हुआ था, तब कुछ चूक हुई है। कॉरिडोर में 170 लोगों की निजी जमीन आ रही थी, जिसकी किमत करीब 270 करोड़ रुपए थी। इधर प्रोजेक्ट में जमीन का मुआवजा देने का नियम ही नहीं था। लेकिन लोगों ने साथ दिया। सिंतबर माह से कॉरिडोर पर बसे चलना शुरू हो जाएगी।
चंद्रमोली शुक्ला, सीईओ आईडीए  ने कहा कि सभी ने बीआरटीएस को लेकर गलत धारणा बना ली है। लोग अपने निजी वाहनों के लिए सड़क पर जगह देखते है, लेकिन बीआरटीएस लोक परिवहन की दृष्टि से तैयार किया गया है। लोगों ने शुरुआत में कहा कि बीआरटीएस रिंग रोड या हाईवे पर बना लो, लेकिन सबसे ज्यादा आवागमन एबी रोड पर है, इसलिए यहीं बनाया गया। बीआरटीएस के साथ ही अंडरग्राउंड इलेक्ट्रीकल लाइन, सिवरेज लाइन, नर्मदा लाइन भी डाली गई है, वहीं आगामी 34-40 वर्षो के विकास को देखते हुए। इस कारण कार्य पूरा होने में विलंब हुआ है। कईयो ने कहा कि बस स्टाफ पर फुट ब्रिज बना लो, लेकिन यह ठीक नहंी है। यहां फ्लायओवर ब्रिज भी जरूरी नहीं है।  
गौतम सिंह, सीईओ, एआईसीटीएसएल  ने कहा कि हम कई दिनों से सोच रहे थे कि एक मंच आकर लोगों की शंका को दूर करे। अभी 11.5 किमी का बीआरटीएस बनाया गया है, कुल 100 किमी का बीआरटीएस बनाया जाना है। फर्स्ट फेस में 44 किमी का बीआरटीएस बनेगा। बीआरटीएस पर साधारण याताया प्रणाली ही लागू होगी। अभी तक केंद्र सरकार से आईटीसी(इंटेलिजेंट ट्राजिक्ट सिस्टम) 30 करोड़ रुपए नहीं आए है, लेकिन साधारण यातायात प्रणाली ही लागू रहेगी। लेकिन भविष्य में आईटीसी लागू कर दी जाएगी। कॉरिडोर पर चलने वाली बसो में कंडेक्टर नहीं होंगे। बस स्टाफ पर ही टिकटिंग की व्यवस्था रहेगी। 17 करोड़ रुपए से बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं।

मिलेगा सुहाना सफर......

  • -हर बस स्टॉप 500 मीटर की दूरी पर
  • -18-19किमी की रफ्तार होगी बसो
  • -एसी बसे चलेगी, जिसमें सभी अत्याध्ुानिक सुविधा होगी
  • -15 जंक्शन बनेंगे
  • -हर 4 मिनट में बस पहुंचेगी स्टाप पर
  • -40 बसे कॉरिडोर पर चलेगी
  • -8 बसे फिडर रोड के लिए(केट-तेजाजी नगर-पंचवटी)
  • -21 बस स्टाप



सर्कसों में जानवरों पर बढ़ रहें है अत्याचार

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
सर्कस में हो रहे प्राणियों पर अत्याचार को रोकने के लिए शुक्रवार को मालवा मिल स्थित रॉयल सर्कस के बाहर अनोखा व भावुक प्रदर्शन हुआ। यहां पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट आॅफ एनिमल (पीटा) और करूणा इंटरनेशनल के सदस्यों ने बच्चे को हाथी की लिबास पहना कर जंजीरो में जकड़ा हुआ दिखाया। इतना ही नहीं सदस्यों ने लोगों से अपील भी की कि सर्कस में तमाशे जकर प्राणियों पर हो रहे अत्याचार में भागीदार न बने। पीटा के सदस्यों ने आरोप है लगाया है कि सर्कस में हाथियों और अन्य जानवरों को बेदर्दी से मार-पीट कर जबरदस्ती करतब दिखाने के लिए मजबूर किया जाता है। इधर सर्कस के संचालक प्राणियों पर किए जाने वाले अत्याचार की बात का झूठ बताया।
पीटा के अनुसार सर्कस में प्राणियों को जमकर प्रताड़ित किया जाता है। जीवनभर पिजंरों में बंद रहने से यह प्राणी अपना वास्तविक व्यवहार भूलते जा रहे हैं। हमने यहां सदस्यों के साथ प्रदर्शन कर प्राणियों को सर्कस में स्टंट दिखाने पर रोक लगाने की मांग की है। यहां एक बालक को हाथी का ट्रेसअप पहनाकर जंजीरों में बंधा दिखाया गया था। सर्कस के बाहर नन्हें बच्चों ने संदेश दिया कि सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध नहीं लगा तो ये जानवर एक दिन सिर्फ किताबों में ही दिखेंगे।
करूणा इंटरनेशनल के डॉ. सुधीर खेतावत का कहना है कि हाथियों के साथ सर्कस में जिस तरह व्यवहार किया जाता है वह बहुत दयनीय है। यह वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। मुम्बई से आई पीटा की सदस्य चानी सिंह का कहना है कि जानवरों को उनकी आवश्यक, स्वभाविक और जरूरी चीजों से वंचित रखा जाता है। साथ ही उन्हें जंजीरों में जकड़कर और मार-पीट कर करतब दिखाने के लिए मजबूर किया जाता है।
इधर रॉयल सर्कस के मैनेजर एम प्रभाकर का कहना है कि सर्कस में प्रयोग मे लिए जाने वाले सभी जानवर उनके परिवार का हिस्सा है। सर्कस में भारत सरकार के सभी प्रावधानों का पालन किया जा रहा है। प्रत्येक जानवर के सभी कानूनी कागज उनके पास मौजूद है।

सोमवार को आएंगे पश्चिम रेलवे के जीएम

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) महेशकुमार सोमवार को रतलाम रेल मंडल के दौरे पर रहेंगे। हालांकि मंडल के पास अब तक जीएम का अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि कुमार तय कार्यक्रम के मुताबिक 27 मई को सुबह गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस से रतलाम आएंगे।
वहां से वे रतलाम-फतेहाबाद-इंदौर-महू मीटरगेज रेलखंड का निरीक्षण करते हुए ओंकारेश्वर तक जाएंगे। पश्चिम रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने रतलाम-फतेहाबाद रेलखंड को ब्रॉडगेज में बदलने की तैयारी कर ली है। जीएम इसी काम को देखने के लिए मीटरगेज रेलखंड से आ रहे हैं।
रात्रि विश्राम के बाद जीएम 28 मई को इंदौर रेलवे स्टेशन की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। पश्चिम रेलवे के जीएम बनने के बाद श्री कुमार की यह पहली इंदौर यात्रा है। इसके बाद वे जून में दोबारा इंदौर आएंगे और रतलाम रेल मंडल से संबद्ध सांसदों की सालाना बैठक में

Thursday 24 May 2012

-किसान हुए आक्रोशित जमकर हुआ हंगामा


न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
सुपर कॉरिडोर का सुनहरा सपना अभी आंखों से बाहर ही आया है और पलको ने छपकना शुरू कर दिया। किसान, प्रशासन और विकास इन तीनों की जुगलबंदी सुपर कॉरिडोर को सिंगापुर की तर्ज पर विकसित तो नहीं कर पा रही है, बल्कि सिंगूर बनने के हालात जरूर पैदा कर रही है। गुरुवार को इंदौर विकास प्राधिकरण में हुई बैठक में किसानों ने जहां अधिग्रहण की नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया, वहीं आईडीए भी झुकने को तैयार नहीं है। कुल मिलकार दूसरे दौर की बैठक भी निराधार रही।
सुपर कॉरिडोर से लगी स्कीम 151, 169-ए, 169-बी और स्कीम 139 के लिए जमीन देने वाले किसान गुरुवार एक बार फिर आईडीए अफसरों के सामने जमीन अधिग्रहण संबंधित चर्चा करने पहुंचे। सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक चली इस बैठक में आईडीए किसानों को विश्वास में नहीं ले पाया। इधर किसान प्रशासन के साथ हुए एग्रीमेंट और वास्विकता में भारी अंतर बता रहे हैं। बैठक में कई बार ऐसे क्षण भी आए जब किसान अपना आपा खो चुके थे। हंगामा, तेज आवाज और बार-बार आईडीए सीईओ की समझाइश के बीच एक भी किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। सुपर कॉरिडोर पर अगर जल्द जमीन अधिग्रहण के मसलों पर एकमत नहीं हुआ तो, यहां सिंगूर बनने में देर नहीं लगेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 अप्रैल को किसानों को आईडीए भवन बुलाया गया था। हालांकि सीईओ की गैरमौजूदगी में भारी हंगामे और सुपर कॉरिडोर उखाड़ने जैसी चेतावनी के बीच बातचीत अधूरी रह गई थी।
सुपर कॉरिडोर के पांच गांव में विकसित हो रही स्कीम 169 ए, 169 बी, 151 और 139 के किसानों अभी तक अपना हक नहीं मिल पाया है। शुक्रवार को आईडीए में हुई दूसरी दौर की बैठक भी निराधार साबित हुई। जहां आईडीए सीईओ चंद्रमोली शुक्ला किसानों को राजी नहीं कर पाए, वहीं किसानों ने अपने साथ हुए छल को लेकर आईडीए को जमकर कोसा। बैठक में 70 से अधिक किसानों ने आईडीए द्वारा की गई जमीन अधिग्रहण में कई खामिया गिना दी, वहीं सीईओ ने वहीं पुराने विकल्प देकर बैठक की इतिश्री कर ली। बैठक में बीच बीच में कई बार किसान उग्र हुए। कई किसानों ने यहां तक कहा कि जान चले जाए पर जमीन नहीं देंगे। कोई भी किसान एग्रीमेंट नहीं करें। बैठक के बीच में यहां कुछ मीडिया कर्मी भी अंदर आए, जिस पर सीईओ ने कहा कि मीडिया बाहर जाए तो बात होगी। इस पर किसानों ने आपत्ति लेते हुए कहा कि मीडिया के सामने ही बात होगी। करीब 2 घंटे 30 मिनट चली इस बैठक खाली हाथ ही किसानों को लौटना पड़ा।

बैठक में आए भौरासला के किसान राधे श्याम साहु ने बताया कि 2003 में आईडीए ने स्कीम नंबर 139 और एमआर 10 के लिए मेरी 11 बीघा जमीन अधिग्रहित की थी। जिसका मुआवजा 2005 में 3 रुपए वर्गफिट के हिसाब से दिया गया। बाद में यही जमीन आईडीए ने विकसित कर 26 करोड़ रुपए में बेच दी। अब आईडीए स्कीम 169 ए में भी मेरी 7 बीघा जमीन अधिग्रहित कर ली है। किसान जगन्नाथ बापू सिंह ने बताया कि 2003 में आईडीए ने स्कीम 139 और एमआर 10 के लिए हमारी 5 बीघा जमीन अधिग्रहित की थी। जिसका मुआवजा 9 लाख रुपए दिया। वर्तमान में जमीन करोड़ो रूपए की हो गई है। प्रशासन ने हमेशा हमारे साथ अन्याय किया है।

16 जिलों के 52 नगरीय निकायों में होंगे चुनाव


न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन का कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा। इसके तहत संभाग के छह जिलों के 26 नगरीय निकायों सहित प्रदेश के कुल 16 जिलों के 52 नगरीय निकायों में चुनाव होंगे । इन चुनावों की प्रांरभिक तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी है । इन्हीं तैयारियों के लिए गुरुवार को  प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त अजीत रायजादा ने इंदौर एवं उज्जैन संभाग के अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण कर ली जाए ।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अनुसूचित क्षेत्रों के जिलों में स्वतंत्र-निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की सभी पुख्ता व्यवस्थाए की जाए । उन्होंने बताया कि प्रदेश के ऐसे अनुसूचित जिले जहां चार से अधिक नगरीय निकाय है वहॉ दो चरणों में मतदान तथा दो चरणों में ही मतगणना कराई जाएगी । मतदाताओं की सुविधा के लिए तय किया गया है कि न्यूनतम एक हजार मतदाता के स्थान पर अब 700 मतदाता पर मतदान केन्द्र बनाए जा सकेगा । मतदान की समय सीमा भी अब प्रात: 8 से शाम 5 बजे के स्थान पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी । उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए सुगम स्थान पर मतदान केन्द्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, छाया, प्रकाश, प्राथमिक उपचार आदि की व्यवस्था रखी जाए । उन्होंने ने अधिक से अधिक मतदान के संबंध में मतदाताओं को जागरूक बनाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए । इंदौर संभाग के झाबुआ जिले के चार, अलिराजपुर के 3, धार के 8, बड़वानी के 7, बुरहानपुर के एक तथा खरगोन के 3 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन होंगे। बैठक में संभागायुक्त प्रभात पाराशर तथा राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुभाष जैन विशेष रूप से मौजूद थे ।

200 रुपयों से बढाकर 500 सौं प्रतिमाह कि पेंशन राशि


न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन के लिए पात्रता आयु 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है। वहीं 80 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए पेंशन की राशि भी 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमाह कर दी है। इस योजना से लगभग 2 करोड़ वरिष्ठ नागरिको को लाभ पहुंचेगा।
केंद्र और राज्य सरकारों को वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए वरिष्ठ नागरिक राष्ट्रय परिषद का गठन किया गया है। देश के 100 जिलों में राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम शुरु किया गया है, और जाने माने चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में 8 क्षेत्रीय वृद्धावस्था स्वास्थ्य देखभाल केंद्र भी स्थापित किए जाएगे। इसी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंर्तगत 2.85 करोड़ से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें से 52 लाख परिवार को स्मार्ट कार्ड जारी किए गए है। इस योजना से भवन निर्माण से लगे मजदूरों,फुटकर विक्रेताओं,घरेलु कामगारों, बीड़ी मजदूरों तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रमीण रोजगार गारंटी योजना के अतंर्गत काम करने वाले लोगों को जोड़ गया है।


ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों द्वारा सेवाएं देने दिया जोर


न्यूज एक्सपोज, इंदौर। 
गेहूं उपार्जन को लेकर मुख्य सचिव आर. परशुराम ने गुरुवार को संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इसमें मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार किसानों को आई बारदानों की समस्या अब समाप्त हो चुकि है। अगले वर्ष से बारदाने की समस्या ना हो इसके लिए केंद्र सरकार से बात कि जाएगी कि जूट कंट्रोलर को रिलेक्शन दे, इन पर सख्ती ना दिखाए ताकि समय आने पर यह मांग के अनुसार बारदाने तैयार कर सके। बैठक के पहले सत्र में मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की सेवाएं देने पर जोर दिया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा बारदानों की कमी के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में अच्छा काम हुआ है। अधिकारियों ने हर तरह की चुनौती का सामना किया और किसानों का भी मनोबल बनाए रखा। इसके लिए उन्होंने खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, निगम और बैंक अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया 31 मई से गेहूं उपार्जन का काम खत्म किया जा रहा है। इस साल जो कमियां सामने आई हैं, उन्हें अगले साल दूर किया जाएगा। इंदौर की बैठक के बाद श्री परशुराम हैलीकॉप्टर से उज्जैन रवाना हो गए।

नवीन जानकारी और ताजा खबरों के साथ....जल्द शुरू हो रहा है............

Wednesday 23 May 2012

6 लेने का विकास नहीं रुकेगा

न्यूज एक्सपोज,इंदौर
चोइथराम मंडी से राजेंद्र नगर तक बनने वाले 6 लेन रोड के विकास में आड बन रहे कई पेड़ों को काटा जा रहा था। जिस पर कई समाजिक संगठनों ने आपत्ति भी जताई थी और कईयों का तो यह भी कहना था कि इस विकास को रुकवाया जाए। इस पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने साफ कर दिया है कि विकास किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा। रही बात पेड़ कटाई तो इनके बदले में जिला पंचायत को आदेश दिए गए है कि वो यह 5 प्रतिशत और बढ़कर पौधे लगाए जाएंगे। 

अवैध बोरिंग को रुकवाया

न्यूज एक्सपोज,इंदौर
राजेंद्र नगर थाने के पास स्थित सिलीकॉन सिटी से लगे हुए खली प्लाट पर दो दिनों से हो रहे अवैध बोरिंग को बुधवार को प्रशासन ने रुकवाया। बोरिंग मशीन को जब्त करवाकर तहसीलदार बिहारी सिंह ने राजेंद्र नगर थाने में रखवादिया है। दो दिनों से इस अवैध बोरिंग की शिकायत अपर कलेक्टर नारायण पाटीदार को मिल रही थी, इनके आदेश अनुसार बुधवार को मैके पर पहुंच कर तहसीलदार ने बोरिंग को रुकवाया और अब प्लाट मालिक की जांच की जा रही है। वहीं मशीन आन्ध्रप्रदेश की बताई जा रही है। मशीन के दोनों ड्राइवरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आज शहर में

 न्यूज एक्सपोज,इंदौर
 प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में स्थित नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2012 की चुनाव की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त अजीत रायजाद 24 मई को इंदौर आ रहे है। इनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन आयुक्त दोपहर 12 बजे कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होगें।

मुख्य सचिव आज शहर में

न्यूज एक्सपोज,इंदौर
 प्रदेश के मुख्य सचिव आर.परशुराम 24 और 25 मई को प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर जाकर गेहंू उपार्जन और भंडारण की समीक्षा करेगें। इनके निधारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य सचिव 24 को 9 बजे हलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 9.40 बजे इंदौर आएंगे और रेसीडेंसी काठी के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक लेगें।

हर खेत में बनेंगे वेयर हाउस

न्यूज एक्सपोज,इंदौर
बड़े किसान तो आसानी से अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिहाज से वेयर हाउस में किराया देकर रख देते थे, और फसल के भाव गरम होते ही अच्छे दामों में बेच देते है। हांलाकि यह काई गुनाह नहीं है लेकिन वेयर हाउस का किराया ना भर पाने वाले छोटे किसानों को जरूर नुकशान उठाना पडता है। लेकिन अब यह भी अपनी फसलों को अच्छे दामों में बेच सकेगें क्योंकि उद्यानिकी विभाग ने एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है कि अब हर खेत में वेयर हाउस बन सकेगा।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना में को शासन की ओर से 50 प्रतिशत सबसिटी भी मिलेगी। इसमें जो भी किसान अपने खेत में जिस प्रकार का वेयर हाउस बनाना चाहता है। उसे अपनी बात को शासन तक पहुंचानी होगी, उद्यानिकी विभाग इसको अगर वाजिब मानेगा तो 50 प्रतिशत सबसिटी देकर खेत पर वेयर हाउस बनवा देगा। इसमें अन्य वेयर हाउसेस की तरह ही सुविधाए भी शासन ही उपलब्ध करवाएगा। इससे छोटा किसान भी अपनी फसलों का भंडारण भी कर सकेगा और समय आने पर अच्छे दामों में बेच सकेगा। उद्यानिकी विभाग ने इस प्रोजेक्ट को तैयार करते हुए ढाई करोड़ का बजट तैयार किया है। हांलाकि समय समय पर  इस बजट पर को बढ़ाया भी जा सकता है। प्रोजेक्ट को विभाग जल्द ही शासन के समक्ष पेश   करने जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की कोशिश भी यही है कि यह प्रोजेक्ट पास हो ताकि किसानों को उचित मुल्य मिल सके।

संभाग में 56 लोक सेवा केंद्र खुलेंगे

न्यूज एक्सपोज,इंदौर
तय समय सीमा में आम लोगों को जनकारी देना और इनकी छोटी- बड़ी समास्याओं का निराकरण करने वाली योजना (लोक सेवा गारंटी योजना) इतनी कारगार सिद्ध हो रही है कि राज्य शासन संभाग में 56 स्थानों पर लोक सेवा केंद्रो की स्थापना कर रही है। वहीं इंदौर जिले में भी 6 स्थानों पर लोक सेवा केंद्रों को स्थापित किए जाएग। वर्तमान में पूरे संभाग में इस योजना का संचालन वर्तमान में केवल इंदौर के कलेक्टोरेट कार्यालय से किया जाता था। अब इन केंद्रों का विस्तार किया जा रहा है।
 उल्लेखनीय है कि लोक सेवा केंद्र मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत नागरिकों को समय सीमा में शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्थापित किए जा रहे हैं। इनकी स्थापना का उद्देश्य यह भी है कि प्रशासन से जनता को जो दैनंदिन कार्य होते हैं, उन्हें पूरा करने के लिए लोक सेवक सतर्क रहे और सेवा प्रदान करने के लिए उत्तरदायित्व का प्रभावी निर्वहन करे। इसलिए हर सेवा को प्रदान करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है।
इंदौर-  जिले में सांवेर, बी.आर.सी.भवन मीटिंग हाल देपालपुर, तहसील कार्यालय डॉ.अम्बेडकर नगर महू एवं जनपद पंचायत प्रांगण इंदौर में विकासखण्ड स्तरीय लोक सेवा केन्द्र सहित नगर निगम क्षेत्र के लिए 113, 114 पालिका प्लाजा एम.टी.एच.कम्पाउण्ड और प्रशासनिक संकुल मोती तबेला में लोक सेवा केंद्र स्थापित होगें।
अलिराजपुर - जिले में जनपद पंचायत कार्यालय, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, स्कूल शिक्षा भवन जोबट, पुराना जनपद पंचायत भवन, चन्दशेखर आजाद नगर भाभरा, जनपद पंचायत कार्यालय उदयगढ़, जनपद पंचायत कार्यालय सोण्डवा एवं जनपद पंचायत कार्यालय कठ्ठीवाड़ा में लोक सेवा केंद्र स्थापित होगें।
बड़वानी- जिले में तहसील कार्यालय के सामने रिक्त पटवारी शासकीय आवासगृह निवाली, जनपद पंचायत कार्यालय पाटी, तहसील कार्यालय रिकार्ड रूम के पास पानसेमल, सामुदायिक भवन थाने के पीछे ठीकरी, पुराने तहसील कार्यालय का रिक्त कक्ष, किला परिसर सेंधवा, पुराने तहसील कार्यालय के पास राजपुर एवं पुराना कलेक्टोरेट बड़वानी में लोक सेवा केन्द्र स्थापित होगें। 
बुरहानुपर - जिले में जनपद पंचायत कार्यालय खकनार तथा मोहम्मदपुरा, संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर में लोक सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएगे।
धार-  जिले में तहसील कार्यालय के पूर्वी भाग सरदारपुर, तहसील कार्यालय बदनावर, जनपद पंचायत कार्यालय कुक्षी, जनपद पंचायत कार्यालय बाग, पुराना जनपद पंचायत कार्यालय निसरपुर, जनपद पंचायत कार्यालय डही, जनपद पंचायत कार्यालय तिरला, जनपद पंचायत कार्यालय मनावर, तहसील कार्यालय गंधवानी, जनपद पंचायत कार्यालय उमरवंद, जनपद पंचायत कार्यालय धरमपुरी, जनपद पंचायत कार्यालय नालछा तथा लोक मित्र केंद्र कलेक्टर परिसर धार में लोक सेवा केन्द्र स्थापित होगें।
झाबुआ -  जिले में कलेक्टोरेट भवन झाबुआ, जनपद पंचायत कार्यालय भवन रानापुर, तहसील कार्यालय पेटलावद, जनपद पंचायत कार्यालय भवन थांदला, तहसील कार्यालय भवन मेघनगर, जनपद पंचायत कार्यालय भवन रामा में लोक सेवा केंद्र स्थापित होगें।
खण्डवा -  जिले में कलेक्टोरेट परिसर खण्डवा, तहसील कार्यालय परिसर खालवा, तहसील कार्यालय हरसूद, तहसील कार्यालय भवन पंधाना, जनपद पंचायत कार्यालय पुनासा, जनपद कार्यालय परिसर छैगांव माखन तथा बी.आर.सी. भवन थाने के पास किल्लौद में लोक सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएगे।
खरगोन- जिले में जनपद कार्यालय भगवानपुरा, तहसील कार्यालय सैगांव, तहसील कार्यालय गौगांवा, तहसील कार्यालय खरगोन, तहसील कार्यालय भीकनगांव, तहसील कार्यालय झिरन्या, तहसील कार्यालय महेश्वर, बी.आर.सी. कार्यालय, जनपद पंचायत भवन बड़वाह तथा उत्कृष्ट विद्यालय के पास कम्युनिटी हॉल कसरावद में लोक सेवा केंद्र स्थापित होगें।

1244 गुटका पाऊच जब्त

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
खाद्य व औषधी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 1244 विमल और राजश्री के जर्दा पाऊच जब्त कर जांच के लिए सेंपल एकत्र किए। इसके साथ अंकित डयरी पर छापा मार कार्रवाई करते हुए छाछ का सेंपल एकत्र किया। विभाग के मनीष स्वामी ने बताया कि बुधवार को देपालपुर स्थित धनगढ़ ग्राम में ढेरे किराना से विमल के 644 पाऊच जब्त किए गए। इसी तरह बड़ी ग्वालटोली में गणेश किराना से राजश्री के 600 पाऊच जब्त किए गए। बड़ी ग्वालटोली में ही अंकित छाछ का सेंपल लिया गया। सभी सेंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।