Total Pageviews

Sunday, 27 May 2012

कंरट लगने से मोर की मौत

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
अनूपनगर में रविवार को एक मोर की करंट लगने से मौत हो गई। इस सप्ताहभर में इंदौर में कुल 9 मोर पानी की कमी व अन्य कारणों के चलते मर चुके हैं।
रहवासियों के अनुसार रविवार दोपहर 12.30 बजे एक मोर खंभे से टकराकर नीचे गिर गया और तड़पने लगा। लोगों ने तत्काल सूचना वन विभाग को दी। 1 बजे जब विभाग की रेस्क्यू टीम यहां पहुंची, तब तक मोर की मौत हो चुकी थी। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मोर की मौत करंट लगने से हुई है, या डिहाईड्रेशन से इसका पता सोमवार को पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। वेटरनरी डॉ. प्रशांत तिवारी ने बताया कि मोर की मौत करंट लगने से हुई है। पिछले एक सप्ताह में कुल 9 मोर की मौत हो चुकी है। जिसमें पांच इंदौर शहर के थे और पांच सांवेर से मृत अवस

No comments: