Total Pageviews

Thursday 31 May 2012

दून एक्सप्रेस ऐक्सिडेंट: हादसा है या कराया गया है, जांच हो: ममता

न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर   
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने के मामले की जांच कराने की मांग की। ममता ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह हादसा है या इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।


पूर्व रेल मंत्री ममता ने ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, 'चूंकि यह हादसा राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुआ है इसलिए हम इस मामले की जांच चाहते हैं। इस हादसे के लिए
कौन जिम्मेदार है? यह देखा जाना चाहिए कि क्या यह सच में हादसा है या इसे अंजाम दिया गया है।'



उन्होंने पश्चिम मिदनापुर जिले में 10 मई 2010 को ट्रेन हादसे में 141 यात्रियों के मारे जाने के संदर्भ में कहा, 'हम यह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे के दौरान भी देख चुके हैं। मैं हैरान हूं लेकिन हादसे के पीड़ितों के लिए केवल सांत्वना काफी नहीं है।' क्या उन्हें किसी तोड़फोड़ की आशंका है, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि यह पता करने का काम रेलवे का है। उन्होंने कहा कि यात्री सूची के अनुसार कई पीड़ित बंगाल के हैं। मिली सूचना के अनुसार चार यात्रियों की मौत हुई है।

ममता ने कहा कि रेलमंत्री मुकुल रॉय एक विशेष ट्रेन से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के पास दुर्घटनास्थल पर जाएंगे।

No comments: