Total Pageviews

Monday 21 May 2012

अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण

 



न्यूज एकस्पोज इंदौर।
स्थानीय गोविंदराम सेक्सरिया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कमर्चारियों को फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों के निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कमर्चारियों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों, निर्वाचन सुपरवाइजर्स तथा मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया । प्रशिक्षण में इंदौर और उज्जैन संभाग के 11 जिलों के शासकीय सेवकों ने भाग लिया । रतलाम, झाबुआ और देवास के अधिकारियों एवं कमर्चारियों को बाद में प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी इंदौर श्री शरद श्रोत्रिय ने उपस्थित 91 अधिकारियों एवं कमर्चारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली में फोटो सहित परिचय पत्रों के लिये अब प्रतिदिन आॅन लाईन पंजीयन किया जायेगा तथा मतदाता सूची में सभी पात्र मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से शामिल किये जायेंगे । यह एक राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण अभियान है । आयोग द्वारा इस काम में किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।


No comments: