Total Pageviews

Monday 21 May 2012

ईओडब्लू में दर्ज हुई शिकायत



न्यूज एकस्पोज ,इंदौर।
 किसानों ने प्राधिकरण को चेतावनी देने के बाद अब न्याय की गुहार लगाते हुए ईओडब्ल्यू में गाइड लाइन में हुए घोटाले की जांच के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें  बताया गया है कि कृषि व आवासीय रेट एक जैसे कैसे हो सकते है। किसान संजय सिंह ने पालाखेड़ी, बड़ा बांगड़दा और लिंबोदागारी में कृषि भूमि की गाइड लाइन 4 हजार प्रति वर्ग मीटर तय की गई थी। वहीं इन गांवों में बसी कुछ कॉलोनियों के भाव भी 4 हजार रुपए प्रति वर्ग फिट है और कृषि जमीनों के रेट भी यही है। सवाल तो यह उठता है कि कॉलोनियों और कृषि भूमि के रेट एक जैसे कैसे हो सकते है। किसानों की शिकायत के बाद इस मामले को लेकर अधिवक्ता प्रमोद कुमार द्विवेदी ने भी सब रजिस्ट्रार शैलेंद्र सिंह दंडोतिया और रजिस्ट्रार श्री कंत पांडे पर आरोप लगाया है। इनका कहना है कि इन दोनों की मिली भगत से ही इस प्रकार

No comments: