Total Pageviews

Friday, 18 May 2012

दस करोड़ की कर चोरी पकड़ी

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
इंदौर आयकर विभाग ने शहर के  दो संस्थानों के पॉंच परिसरों पर आयकर सर्वे की कायर्वाही  करते हुए 10 करोड़ दस लाख  रूपए की  आय सरेंडर कराने  की सफलता पाई है ।
आयकर विभाग के  वृत क्रमांक एक द्वारा  यह कायर्वाही गुरुवार दोपहर बाद सायकल और मोटर सायकलों के ट्युब बनाने वाले संस्थान  के सांवेर रोड, किबे कम्पाउन्उ और जीवनदीप कालोनी में एक साथ कायर्वाही   करते हुए 6.5 करोड़ तथा  इसी तरह गुरूजी की ठंडाई बनाने वालो के घर और दुकान पर  भी   कायर्वाही करते हुए 3.60 करोड़ आय को उजागर  किया  । 

No comments: