Total Pageviews

Wednesday 23 May 2012

संभाग में 56 लोक सेवा केंद्र खुलेंगे

न्यूज एक्सपोज,इंदौर
तय समय सीमा में आम लोगों को जनकारी देना और इनकी छोटी- बड़ी समास्याओं का निराकरण करने वाली योजना (लोक सेवा गारंटी योजना) इतनी कारगार सिद्ध हो रही है कि राज्य शासन संभाग में 56 स्थानों पर लोक सेवा केंद्रो की स्थापना कर रही है। वहीं इंदौर जिले में भी 6 स्थानों पर लोक सेवा केंद्रों को स्थापित किए जाएग। वर्तमान में पूरे संभाग में इस योजना का संचालन वर्तमान में केवल इंदौर के कलेक्टोरेट कार्यालय से किया जाता था। अब इन केंद्रों का विस्तार किया जा रहा है।
 उल्लेखनीय है कि लोक सेवा केंद्र मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत नागरिकों को समय सीमा में शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्थापित किए जा रहे हैं। इनकी स्थापना का उद्देश्य यह भी है कि प्रशासन से जनता को जो दैनंदिन कार्य होते हैं, उन्हें पूरा करने के लिए लोक सेवक सतर्क रहे और सेवा प्रदान करने के लिए उत्तरदायित्व का प्रभावी निर्वहन करे। इसलिए हर सेवा को प्रदान करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है।
इंदौर-  जिले में सांवेर, बी.आर.सी.भवन मीटिंग हाल देपालपुर, तहसील कार्यालय डॉ.अम्बेडकर नगर महू एवं जनपद पंचायत प्रांगण इंदौर में विकासखण्ड स्तरीय लोक सेवा केन्द्र सहित नगर निगम क्षेत्र के लिए 113, 114 पालिका प्लाजा एम.टी.एच.कम्पाउण्ड और प्रशासनिक संकुल मोती तबेला में लोक सेवा केंद्र स्थापित होगें।
अलिराजपुर - जिले में जनपद पंचायत कार्यालय, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, स्कूल शिक्षा भवन जोबट, पुराना जनपद पंचायत भवन, चन्दशेखर आजाद नगर भाभरा, जनपद पंचायत कार्यालय उदयगढ़, जनपद पंचायत कार्यालय सोण्डवा एवं जनपद पंचायत कार्यालय कठ्ठीवाड़ा में लोक सेवा केंद्र स्थापित होगें।
बड़वानी- जिले में तहसील कार्यालय के सामने रिक्त पटवारी शासकीय आवासगृह निवाली, जनपद पंचायत कार्यालय पाटी, तहसील कार्यालय रिकार्ड रूम के पास पानसेमल, सामुदायिक भवन थाने के पीछे ठीकरी, पुराने तहसील कार्यालय का रिक्त कक्ष, किला परिसर सेंधवा, पुराने तहसील कार्यालय के पास राजपुर एवं पुराना कलेक्टोरेट बड़वानी में लोक सेवा केन्द्र स्थापित होगें। 
बुरहानुपर - जिले में जनपद पंचायत कार्यालय खकनार तथा मोहम्मदपुरा, संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर में लोक सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएगे।
धार-  जिले में तहसील कार्यालय के पूर्वी भाग सरदारपुर, तहसील कार्यालय बदनावर, जनपद पंचायत कार्यालय कुक्षी, जनपद पंचायत कार्यालय बाग, पुराना जनपद पंचायत कार्यालय निसरपुर, जनपद पंचायत कार्यालय डही, जनपद पंचायत कार्यालय तिरला, जनपद पंचायत कार्यालय मनावर, तहसील कार्यालय गंधवानी, जनपद पंचायत कार्यालय उमरवंद, जनपद पंचायत कार्यालय धरमपुरी, जनपद पंचायत कार्यालय नालछा तथा लोक मित्र केंद्र कलेक्टर परिसर धार में लोक सेवा केन्द्र स्थापित होगें।
झाबुआ -  जिले में कलेक्टोरेट भवन झाबुआ, जनपद पंचायत कार्यालय भवन रानापुर, तहसील कार्यालय पेटलावद, जनपद पंचायत कार्यालय भवन थांदला, तहसील कार्यालय भवन मेघनगर, जनपद पंचायत कार्यालय भवन रामा में लोक सेवा केंद्र स्थापित होगें।
खण्डवा -  जिले में कलेक्टोरेट परिसर खण्डवा, तहसील कार्यालय परिसर खालवा, तहसील कार्यालय हरसूद, तहसील कार्यालय भवन पंधाना, जनपद पंचायत कार्यालय पुनासा, जनपद कार्यालय परिसर छैगांव माखन तथा बी.आर.सी. भवन थाने के पास किल्लौद में लोक सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएगे।
खरगोन- जिले में जनपद कार्यालय भगवानपुरा, तहसील कार्यालय सैगांव, तहसील कार्यालय गौगांवा, तहसील कार्यालय खरगोन, तहसील कार्यालय भीकनगांव, तहसील कार्यालय झिरन्या, तहसील कार्यालय महेश्वर, बी.आर.सी. कार्यालय, जनपद पंचायत भवन बड़वाह तथा उत्कृष्ट विद्यालय के पास कम्युनिटी हॉल कसरावद में लोक सेवा केंद्र स्थापित होगें।

No comments: