Total Pageviews

Saturday 21 July 2012

मेरी भी ष्म प्रतिज्ञा, चुनाव कभी नहीं लडूंगा - बाबा रामदेव

-देश में कभी भी  चुनाव हो सकते है हालातों को देखते हुए
-9 अगस्त का आंदोलन से डर रही है केंद्र , आंदोलन तय करेगा मेरी ,और देश को क्या विकल्प चाहिए
- अब दो स्थानों पर होगा 9 अगस्त का आंदोलन एक तो दिल्ली में होगा व दुसरा जहां बालकिशन जी की गिरफ्तारी हुई

न्युज एक्सपोज, इंदौर
हम ना झुके थे, ना बिकें है, ना झुकेंगे आने वाला 9 अगस्त का आंदोलन देश के लिए मेरी  भूमिका भी तय करेगा व तीसरे मोर्च को लेकर जनता के लिए विकल्प क्या होगा लेकिन यह सामुहिक निर्णय 9 अगस्त को होगा वहीं बाबा रामदेव ने इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में यह भी  साफ कर दिया की वे चुनाव क•ाी नहीं लड़ेंगे बाबा ने कहा कि यह मेरी भीस्म  प्रतिज्ञा है कि चुनाव कभी नहीं लडुंगा पर एक सन्यासी होने के नाते देश हित में अपनी  निभौगा बाबा ने यह  भी कहा देश के हालातों को देखते हुए लगता है की चुनाव क•ाी की हो सकते है वहीं  भोपाल  की घटना को लोक तंत्र की हत्या बताते हुए कही क  हमारे काफिले पर पथराव किया गया लोकतंत्र में स•ाी को अपनी बात कहने का हक है लेकिन इस तरह करना यह लोकंतंत्र की हत्या है । 

योग गुरु बाबा राम देव ने इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा  करते हुए कहा कि अब मेरे आसपास के लोगों को टारगेट कर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है उनपर अनर्गल आरोप लगाकर उनके चरित्र हनन किया जा रहा है बालकिशन जी पर आरोप लगाए जा रहे है कि उनका फर्जी विजा है उन्हें आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है क•ाी कहते है कि डीग्री ही फर्जी है । केंद्र का 2 जी स्पक्ट्रम घोटालों पर ध्यान नहीं है पर नेपाल सरकार पर दबाव बना रहे है कि बाल कृष्ण के बारे में लीखे की उन्हें वहां की नागरिकता प्राप्त नहीं है वे सोचते है बालकिशन जी को कमजोर कर बाबा का हाथ काटेंगे लेकिन हम और मजबुत होंगे . . पतंजली योग पीठ पर बीना मजिस्टट्रेट के साईन के नान बेलेबल वारट लेकर पहुंचे गए और कोर्ट •ाी इतनी धीरे ले गए जिससे की जमानत ना हो पाए और दो दिन उन्हे जेल में रख व्पाए लेकिन जेल से हमें कोई डर नहीं है . . .
दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष
बाबा ने इशारों इशारों में पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर व्यंग बाण छोड़ते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जिन लोगों की जमीन खसक चुकी है पार्टी ने •ाी उन्हें महत्तवपुर्ण दायित्वों से मुक्त कर दिया है पार्टी को युपी, बिहार , गोवा, पंजाब उत्तराखड़ में नुकसान हुआ तब उनसे पार्टी ने किनारा कर लिया उनके व्यवहार और पालिटीकल तौर पर हानि ही हुई है । बाबा राम देव ने यह •ाी कहा कि उन्होने उनके प्रति ऐसा कुछ नहीं कहा है ।

आयोग को मर्यादा में रहने की सलाह - कै लाश विजयवर्गीय


-महिला आयोग पर उठाए सवाल 
-अराजक्ता के लिए अमर्यादित आचरण जिम्मेदार
न्युज एक्सपोज,इंदौर

गुवहाटी में युवती के साथ हुई सामुहिक बदसलूकी की शमर्नाक घटना की जाँच के लिए पहुंचे राष्ट्रीय महिला आयोग के दल पर उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल खड़े किए हैं। विजयवर्गीय ने कहना है  जिस प्रकार ग्लैमरस अंदाज में आयोग की सदस्याएं मामले की जाँच करने पहुंची, उससे तो ऐसा लगा माना वे खुद •ाी  फैशन परेड का हिस्सा है। उन्हें •ाी अपना आचरण सुधारना चाहिए । विजयवर्गीय ने कांग्रेस के निष्कासित विधायकों को •ाी बहाली के संकेत दिए है।


इंदौर प्रेस क्लब में संवादाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि महिला आयोग अर्ध न्यायिक संस्था है उस के सदस्यों के आचरण पर उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति जताई है। गुवहाटी में युवती के साथ हुई शमर्नाक घटना की जाँच करना पहुंचा महिला आयोग का दल खूद ग्लैमर की चकाचौंध में डूबा हुआ है। उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि वे आयोग का पूरा सम्मान करते है, लेकिन इस तरह के मामलों की जाँच करने पहुंचे दल को •ाी अपनी गरिमा और मर्यादा को ध्यान में रखना चाहिए। लेकिन दुर्•ााग्य है कि जाँच के नाम पर जो कुछ टीवी चैनलों पर दिखाया गया वो तो किसी फैशन परेड का हिस्सा लग रहा था।


विजयर्गीय ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा के उस बयान को •ाी  गलत ठहराया जिसमें शर्मा  ने युवतियों के साथ हो रही शमर्नाक घटनाओं की वजह उनके जींस पहनने का बताया था। विजयवर्गीय ने इससे इंकार करते हुए कहा कि युवतियों, महिलाओं का पहनाया काले ही फैशनेबल हो लेकिन शालिन, मर्यादीय होना चाहिए। युवतियों का आचरण •ाी ठीक हो अमर्यादीत तरीके से घुमना  फिरना, अमर्यादीत पहनावा एवं अमर्यादीत व्यवहार ही इस तरह की घटनाओं का बढ़ावा देता है। इसलिए महिलाओं का मर्यादित होना बहुत जरूरी है।

Monday 2 July 2012

स्पेन ने जीता यूरो कप

न्यूज़ एक्सपोज , संवाददाता
आर्थिक संकट से जूझ रहे गत चैंपियन स्पेन ने फुटबाल जगत में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए यूरो कप के फाइनल में इटली को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से रौंदते हुए लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप पर अपना कब्जा बरकरार रखा।

स्पेन के लिए आज एक गोल करने वाले फर्नाडो टोरेस ने पिछली बार [2008] भी फाइनल में गोल किया था।

Sunday 1 July 2012

कांग्रेस में है गुट बाजी . दिग्विजय सिंह


न्यूज़ एक्सपोज , भोपाल 
कांग्रेस में गुटबाजी हमेशा थी, अभी भी है और आगे भी रहेगी, लेकिन आप लोग बड़े नेताओं के चक्कर में पड़कर उनके अंध-समर्थक नहीं बनें। धरना प्रदर्शन भी फैशन या फाइ¨लग के लिए नहीं करें।
इस तरह की ढेरों नसीहतें काग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को युवक कांग्रेस व एनएसयूआइ पदाधिकारियों को दीं।


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दोनों संगठनों की बैठक को अलग-अलग संबोधित करते हुए सिंह ने कमोबेश यही मंत्र दिया कि मैदान में आकर काम करें और लाठी खाने से नहीं डरें।
उन्होंने कहा कि वह पैंसठ बरस के हो रहे हैं और रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा यदि आप मुझसे सलाह लेने आएंगे, तो मैं सलाह दूंगा। सलाह नहीं मांगेंगे तो नहीं दूंगा, मगर तय है कि आपके साथ लाठी खाने के लिए हमेशा तैयार मिलूंगा।
सिंह ने मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार व हालिया आयकर छापों का भी जिक्र करते हुए कहा कि छापे की कार्रवाई में फंसे दो बिल्डरों का संबंध भाजपा नेताओं से है।