Total Pageviews

Wednesday, 23 May 2012

1244 गुटका पाऊच जब्त

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
खाद्य व औषधी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 1244 विमल और राजश्री के जर्दा पाऊच जब्त कर जांच के लिए सेंपल एकत्र किए। इसके साथ अंकित डयरी पर छापा मार कार्रवाई करते हुए छाछ का सेंपल एकत्र किया। विभाग के मनीष स्वामी ने बताया कि बुधवार को देपालपुर स्थित धनगढ़ ग्राम में ढेरे किराना से विमल के 644 पाऊच जब्त किए गए। इसी तरह बड़ी ग्वालटोली में गणेश किराना से राजश्री के 600 पाऊच जब्त किए गए। बड़ी ग्वालटोली में ही अंकित छाछ का सेंपल लिया गया। सभी सेंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।

No comments: