Total Pageviews

Friday, 18 May 2012

गरीबों को मिलेगा पक्का मकान

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर। 
गरीबों के लिए बनाए जा रहे राजीव आवास योजना के आस-पास की नजूल, सरकारी और नगर निगम की जमीन पर बस्ती बसाई जानी है, इसको लेकर शुक्रवार को महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने बैठक ली। बैठक में महापौर मोघे ने गरीबो के लिए निर्मित आवासो के आवंटन के संबंध में पार्षदो के साथ चर्चा की। बैठक में महापौर श्री मोघे ने पार्षदों को संबोधिंत करते हुए कहा कि वार्ड क्षेत्र में ऐसी बस्तीयां जिन्हे शिफ्ट किया जा सकता है, उसकी सूची तैयार करे। गरीब आवास हेतु हितग्राहियों की पात्रता के लिये बस्ती तीन वर्षो से निवास होना, पहचान पत्र होना, राशन कार्ड या बिजली का बिल, शहर में कोई भू-खण्ड या भवन नही होना, वोटर आई़डी कार्ड होना आदि।
गरीबो के आवास निर्माण लागत की जानकारी भी दी गई तथा जो हितग्राहियों के अंश का बैंक लोन करवाया जावेंगा जो कि उनके द्वारा दस वर्षो में जमा कराना होगा। आवास निर्माण में हितग्राही का स्वामित्व होगा। इस पर बैंक लोन मिल सकेगा। राजीव आवास योजना के अन्तर्गत जो सरकारी जमीन/नजूल/निगम जमीन पर बस्ती बसी है, वही पर आवास पक्के आवासों का निर्माण किया जावेंगा। हितग्राहियों के लिये अहिर खेडी, बडा बांगडदा, नेनौद, में निर्माणाधिन आवासो का निरिक्षण भी जनप्रतिनिधियों को कराने का निर्णय लिया गया। 



No comments: