Total Pageviews

Wednesday 30 May 2012

सीईटी में 2 हजार 700 सीटें


  न्यूज एक्सपोज,इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सीईटी की परीक्षा आगामी 26 व 27 जून को आयोजित कर रहा है। इस वर्ष सीईटी में 2 हजार 700 सीटें है। बुधवार को दिनभर सीईटी कमेटी सदस्य तैयारियां करने में जुटे रहे। इस दौरान उन्होंने सीईटी के 7 ग्रुप भी निर्धारित कर दिए है। साथ ही 59 कोर्सेस भी इसमें शामिल है।
सीईटी को लेकर गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों की लगभग समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी है। कुछ दिनों से कमेटी सदस्य व प्रभारी कुलपति डॉ. राजकमल तैयारियां पूरी करना में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि सीईटी में ए से लेकर सी ग्रुप तक पूरानें ही विभाग रखे है, जबकि डी से लेकर जी तक नए विभागों को समायोजित किया है। अधिकारियों के मुताबिक आगामी 1 जून से सीईटी का विज्ञापन भी जारी हो जाएगा। ए से सी ग्रुप की परीक्षा 26 जून को होगी । पोर्टल शुल्क मिलाकर इसकी फीस 1500 रुपए होगी। डी से लेकर जी ग्रुप की परीक्षा 27 जून को होगी जिसकी पोर्टल शुल्क मिलाकर 550 रुपए होगी। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 21 जून निर्धारित की गई है। सीईटी चैयरमेन राजेंद्र सिंह का कहना है कि सीईटी की तैयारियां अंतिम चरण में है। एक जून को इसका विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य तैयारियां भी की जा रही है।

No comments: