Total Pageviews

Sunday, 20 May 2012

एक इंच भी जमीन नहीं देगें

   
न्यूज एक्सपोज,इंदौर
आईडीए की इस नीति के खिलाफ कॉरिडोर के पांच गांवो के किसानों ने टीसीएस की जमीन पर महापंचायत का आयोजन किया। इसमें सभी किसानों मिलकर निर्णय लिया है कि अब आईडीए की दोहरी नीतियों के जाल में नहीं फंसेगे और बराबरी के हक से विकसित प्लाट लेगें। किसानों ने हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजना का भी जमकर विरोध किया और किसानों ने चेतावनी दी है अब चाहे जो हो जाए एक इंच भी जमीन नहीं देगें। 
रविवार सुबह 10 बजे सभी किसान कारिडोर पर पर टीसीएस को अवंटित हुए जमीन पर जमा हुए,और महापंचायत शुरू हुई इसमें किसी भी पार्टी के नेता को नहीं बुलवाया गया था। पंचायत में किसानों ने साफ कहा कि वह आईडीए की योजना क्रमांक 151,169 ए व 169 बी में विकसित प्लाट ही लेंगे। गुलाब सिंह पटेल ने कहा कि आईडीए 2 हजार वर्ग मीटर से कम प्लाट होनें की बात कहकर संयुक्तिकरण में किसानों को मिलकर प्लाट लेने का दवाब बना रहा है। इस प्रकार से हमारा नुकशान होगा और आपस में ही मनमुटाव होना भी संभव है। वहीं पालाखेड़ी के किसान येदू पटेल कहा कि आईडीए किसानों को ठगने वाला कॉलोनाइजर की भूमिका निभा रहा है। स्कीम नंबर 134 में 3 हजार रुपए वर्ग फिट में आवासीय 14 प्लाट बेचने की निवेदाए प्राधिकरण ने हाल में जारी कि है, जबकि हम किसानों को तो 850 रुपए प्रति वर्ग फिट के हिसाब से मुआवजा देने की बात कि जा रही है। कॉरिडोर पर मिलने वाले प्लाट कमर्शियल है, जिनके 3 से 4 हजार रुपए वर्ग फिट बिकने की उम्मीद है। सभी किसानों ने इस बात का समर्थन किया।

No comments: