Total Pageviews

Friday, 18 May 2012

सड़क पर बना दिया भैंस का तबेला

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
नगर निगम की मार्केट विभाग ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को शहर में कइ स्थानों से अतिक्रमण हटाया। बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट कॉलोनी के सामने अवैध बनी झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा गया।
विभाग के भारत सिंह चौहान ने बताया कि एयरपोर्ट एथोरिटी से शिकायत मिली थी कि यहां कॉलोनी के सामने अवैध बस्ती बस गई है। हमने कार्रवाई करते हुए सुबह यहां से 60 झुग्गियों को हटाया। इसके बाद अमला किला मैदान अमला पहुंचा। यहां जोन के सामने भैंस का तबेला बना दिया गया था। जिसे तोड़ दिया गया।
खजूरी बाजार स्थित बालाजी टॉवर से रहवासियों ने शिकायत की थी कि इमारत के मुख्य द्वार पर दुकाने लगी हुई है, जिससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। इस पर अमले ने कार्रवाई करते हुए रास्ते में जमी खिलाने की दुकाने और होर्डिंग हटाएं। शाम को रेसकोर्स रोड और बी

No comments: