Total Pageviews

Friday, 18 May 2012

चैकिंग अभियान में बिना टिकट 100 से अधिक पकड़ाए


न्युज एक्सपोज, इंदौर
इंदौर रेलवे स्टेशन अचानक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत 101 प्रकरण बनाए गए और हजारों रुपये वसुले गए ।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय ठाकुर द्वारा स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों चेकिंग अभियान के तहत पकड़ा गया । मुख्य टिकट निरिक्षक विनोद महाजन सहित 18 चेकिंग स्टॉफ और 8 आरपीएफ स्टॉफ सहित प्लेटफार्म टिकट एवं यात्री टिकट ना लेकर यात्रा करने वाले लोगों क ी धरपक़ड़ क ी जिसके तहत लगभग 101 प्रकरण बनाए गए एवं कुल 28574 रुपये जुर्माने के वसूले गए ।
इसके अलावा स्टेशन पर खानपान के स्टॉलों क ी रेट लिस्ट भी चेक क ी गई एवं यह भी देखा गया क ी खाद्य सामाग्री के सामान अधिक दामों पर तो नहीं बेचे जा रहे है । 

No comments: