Total Pageviews

Thursday 24 May 2012

ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों द्वारा सेवाएं देने दिया जोर


न्यूज एक्सपोज, इंदौर। 
गेहूं उपार्जन को लेकर मुख्य सचिव आर. परशुराम ने गुरुवार को संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इसमें मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार किसानों को आई बारदानों की समस्या अब समाप्त हो चुकि है। अगले वर्ष से बारदाने की समस्या ना हो इसके लिए केंद्र सरकार से बात कि जाएगी कि जूट कंट्रोलर को रिलेक्शन दे, इन पर सख्ती ना दिखाए ताकि समय आने पर यह मांग के अनुसार बारदाने तैयार कर सके। बैठक के पहले सत्र में मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की सेवाएं देने पर जोर दिया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा बारदानों की कमी के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में अच्छा काम हुआ है। अधिकारियों ने हर तरह की चुनौती का सामना किया और किसानों का भी मनोबल बनाए रखा। इसके लिए उन्होंने खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, निगम और बैंक अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया 31 मई से गेहूं उपार्जन का काम खत्म किया जा रहा है। इस साल जो कमियां सामने आई हैं, उन्हें अगले साल दूर किया जाएगा। इंदौर की बैठक के बाद श्री परशुराम हैलीकॉप्टर से उज्जैन रवाना हो गए।

No comments: