Total Pageviews

Thursday, 31 May 2012

सालसा करेंगी वीना


न्यूज़ एक्सपोज , इंदौर  
वीना मलिक स्टे ऑन के विज्ञापन में सालसा डांस का जलवा दिखाने वाली हैं। वीना कहती हैं कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है।

वीना ने कहा,डांस मेरा पैशन है लेकिन सालसा मेरे लिए नया है। इस डांस की कोरियोग्राफी लॉन्जिनस फर्नानडिज कर रहे हैं। वह इससे पहले स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो गाने की कोरियाग्राफी कर चुके हैं। वीना सालसा को लेकर बहुत उत्साहित है। लोंगिनस का कहना है कि वीना अच्छी डांसर हैं और उन्हें जो भी बताओ वो बहुत अच्छे से कर लेती हैं।
वीना ने अभी फिल्म मुंबई 125 किमी, दाल में कुछ काला है, जिंदगी 50-50 पूरी की है। फिलहाल वो फिल्म रजनी की तो लग गई में काम कर रही हैं। इसके बाद वह अशमित पटेल के साथ फिल्म सुपरमॉडल में काम करेंगी। अब, देखना है कि वीना इस ऐड में क्या जलवा दिखाती हैं?

No comments: