Total Pageviews

Friday, 18 May 2012

नकली पुलिस गिरफतार

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
संयोगितागंज पुलिस ने दो नकली पुलिसकमिर्यों को गिरफतार किया है। आरोपी ट्रक चालको से वसूली करते थे ।एक आरोपी की पत्नी पुलिसकर्मी है।
    संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर रिगरोड से दो युवकों को गिरफतार किया गया ।उन्होनें अपना नाम किशोर पवार निवासी फिरदोस नगर और विशाल भागीरथ बताया। आरोपी रिंगरोड पर से गुजरने वाले ट्रक  चालकों से वसुली कर रहे थे।पकडे जाने पर वो खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे लेकिन उन्हें गिरफतार करके थाने लाया गया जहा पर उन्होनें नकली पुलिसकर्मी बन कर वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी ने लसुडिया से एक ट्रक को चुराकर उसे काट कर बेच दिया था।

No comments: