Total Pageviews

Wednesday 30 May 2012

डायवोर्स होटल में आइए, तलाक ले जाइए



न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर
दुनियाभर में तलाक लेने-देने का कारोबार इन दिनों काफी फल-फूल रहा है। अकेले अमेरिका में इसका बाजार प्रति वर्ष 50 अरब डॉलर (करीब तीन हजार अरब रुपये) से 175 अरब डॉलर (करीब दस हजार अरब रुपये) तक पहुंच गया है। अनुमान है कि अमेरिका में होने वाली शादियों में से आधी शादियों का अंजाम तलाक ही होता है। तलाक के बढ़ते कारोबार के बीच नीदरलैंड में डायवोर्स होटल नाम का एक होटल काफी चर्चा में है, जो अपने नाम के अनुरूप शादी से नाखुश जोड़ों का तलाक करवाता है। यह होटल अपने ग्राहकों से कहता है, अपनी शादी से नाखुश जोड़े शनिवार को यहां आएं। होटल में मौजूद मध्यस्थों और वकीलों की मदद से रविवार को तलाक के पेपर लेकर हंसते हुए यहां से जाएं। तलाक लेने के लिए 3500 डॉलर (करीब दो लाख रुपये) से लेकर 10 हजार डॉलर (करीब पांच लाख 55 हजार रुपये) तक वसूले जाते हैं। डायवोर्स होटल के मालिकजिम हाफेंस बताते हैं कि उन्हें यह होटल बनाने का विचार अपने एक दोस्त की शादीशुदा जिंदगी को देखने के बाद आया। उन्होंने कहा,मेरे दोस्त की तरह काफी लोग हैं, जिनका वजन काफी कम हो गया है, जो अपनी जिंदगी से काफी परेशान और निराश हो चुके हैं। उनकी जिंदगी आपस में लड़ते हुए बीतती है। मैं उनकी मदद करना चाहता हूं। इस होटल से निकलने के बाद तलाक चाहने वाले जोड़े को अपने तलाक के पेपर अदालत में पेश करने होते हैं और तलाक हो जाता है। 33 वर्षीय हाफेंस अब अपने डायवोर्स होटल पर रियलिटी शो बनाना चाहते हैं। यही नहीं वह अपने डायवोर्स होटल के विचार को अमेरिका ले जाना चाहते हैं, जिसके लिए वह अमेरिका के कई शहरों में होटल मालिकों, कानून सलाहकारों और दो टेलीविजन चैनलों से बातचीत कर रहे हैं। वह अपने होटल में हॉलीवुड हस्तियों डेमी मूर और एश्टन कूचर को भी आमंत्रित कर चुके हैं।

No comments: