Total Pageviews

Monday, 21 May 2012

शराब दुकान पर बम फेंका

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
रविवार षाम एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाषों ने सावेर में एक षराब दुकान पर पेट्रोल बम फेके और भाग गए। घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सांवेर पुलिस ने बाताया कि मनोज की उज्जैन रोड पर षराब की दूकान है। कल षाम दो अज्ञात बदमाष वहा पर आए और उन्होनें गाडी पर से ही एक पेटा्रेल बम दुकान पर फेेंक दिया ।घटना में दुकान के बाहर खडे कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बदमाष वहा से भाग गए पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
 

No comments: