Total Pageviews

Friday, 25 May 2012

नो तपा ने तपाया, पारा पहुंचा 42 पार

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
नो तपा ने पहले ही तपा डाला। सुबह से देर रात उमस और तपन की जुगलबंदी इतनी हावी रही कि कुलर, एसी सबके बस बेकाम हो गए। इस मौसम में पहली बार पारा 42 पार हुआ है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त लेकर 27 डिग्री सेल्सियस  पर जा पहुंचा है। अभी नो तपा के 8 दिन शेष है, अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर सूरज की अग्नि बरसने वाली है।
रात ठंडी होती नहीं और सुबह सूरज की पहली किरण के साथ तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पार हो जाता है। शुक्रवार को दिनभर आलम यह था कि जरा भी धूप में गए नहीं कि पूरा बदन इतना तप जाता मानो 103 डिग्री का बुखार आ गया हो। थमी हवाओं ने अभी तक लू से बचा कर रखा है, लेकिन जल्द गर्मी

No comments: