Total Pageviews

Monday, 21 May 2012

मप्र में पारा 43 डिग्री पर पहुंचा

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर/भोपाल।
 मध्य प्रदेश में तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच गर्मी का असर जारी है। गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही है। रविवार को राज्य में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।  वहीं इंदौर में पारा 41 पार कर गया।

राज्य में तीखी धूप के साथ अब गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगा है और दोपहर होते-होते सूर्य मानो आग बरसाने लगता है। इतना ही नहीं, दोपहर में गर्म हवाओं के झोंके तन को झुलसाकर रख देते हैं।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में पारा बढ़ रहा है। कई हिस्सों में पारा 43 डिग्री पर पहुंच गया है। रविवार को सीधी, सतना व रीवा जिले सबसे गर्म रहे। राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 41़.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 40़.8, ग्वालियर का 42़.1 और जबलपुर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

No comments: