Total Pageviews

Sunday 20 May 2012

उमस और तपन में बिगाड़ा संडे

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
सूरज की तपन, गर्मी का जोर और उमस के तालमेल ने बेहाल कर रखा है। भले पारा अभी भी 41 के पार नहीं हुआ है, लेकिन अहसास तो 42 डिग्री सेल्सियस का हो रहा है। सूरज की पहली किरण के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाती है, जो  देर रात तक गर्म हवाओं के रूप में माहौल गर्म रख रही है। अब हाल यह कि दोपहर में पंखे कुलर भी गरम हवा फेंक रहे हैं। इधर 24 मई से रोहणी भी शुरू हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग की माने तो आगामी 15 दिनों तक तापमान में कमी नहीं होगी। 24 मई की शाम से रोहणी का आगाज शुरू हो जाएगा।
गल जाएगी रोहणी...
इस बार रोहणी 21 जून तक जारी रहेगी। पं. ओम वशिष्ठ ने बताया कि इस बार रोहणी में चतुर्गे्रही योग बन रहा है। जिसमें सुर्य, गुरु, केतु और शुक्र वृषभ राशि में रहेंगे। जिससे खण्ड वर्षा का योग बन रहा है। इस बार रोहणी गल जाएगी। मान्यता है कि रोहणी गलने से बारिश कम होती है, लेकिन इंदौर पिछले पांच वर्षो से हर बार रोहणी गल रही है, और जोरदार वर्षा दर्ज की जा रही है।





No comments: