Total Pageviews

Monday 21 May 2012

बाढ़ का एक्शन प्लॉन

  न्यूज एक्सपोज,इंदौर
आसन्न वर्षा ऋतु के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों द्वारा बाढ़ एवं अति वृष्टि से बचाव एवं राहत के लिए अपनी-अपनी भौगोलिक स्थिति और आवश्यकतानुसार एक्शन प्लॉन तैयार किए जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्रों में नदी-नालों के किनारे तथा निचले क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से बसी बस्तियों को अन्यत्र वैकल्पिक स्थान पर बसाने की कायर्वाही भी प्रारंभ की जा रही है।
राजस्व सचिव अजीत केसरी ने अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों को सामान्य निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी जिला-स्तर पर बाढ़ एवं अति वृष्टि की स्थिति में विभिन्न विभाग द्वारा तैयारियों संबंधी की जाने वाली कायर्वाहियों को चिन्हांकित करें। निर्देश के अनुपालन में प्रत्येक जिले में जिला-स्तरीय विभाग की बैठक आयोजित की जाकर तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं।

No comments: