Total Pageviews

Thursday 24 May 2012

200 रुपयों से बढाकर 500 सौं प्रतिमाह कि पेंशन राशि


न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत पेंशन के लिए पात्रता आयु 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है। वहीं 80 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए पेंशन की राशि भी 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमाह कर दी है। इस योजना से लगभग 2 करोड़ वरिष्ठ नागरिको को लाभ पहुंचेगा।
केंद्र और राज्य सरकारों को वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए वरिष्ठ नागरिक राष्ट्रय परिषद का गठन किया गया है। देश के 100 जिलों में राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम शुरु किया गया है, और जाने माने चिकित्सा शिक्षण संस्थानों में 8 क्षेत्रीय वृद्धावस्था स्वास्थ्य देखभाल केंद्र भी स्थापित किए जाएगे। इसी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंर्तगत 2.85 करोड़ से अधिक परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें से 52 लाख परिवार को स्मार्ट कार्ड जारी किए गए है। इस योजना से भवन निर्माण से लगे मजदूरों,फुटकर विक्रेताओं,घरेलु कामगारों, बीड़ी मजदूरों तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रमीण रोजगार गारंटी योजना के अतंर्गत काम करने वाले लोगों को जोड़ गया है।


No comments: