Total Pageviews

Sunday, 20 May 2012

पीडब्ल्यूडी के हवाले कलेक्टोरेट

   न्यूज एकस्पोज,इंदौर। शहर के बीच 55 करोड़ की लागत से बने प्रशासनिक संकुल (कलेक्टोरेट) को विकास प्राधिकरण अब पीडब्ल्यूडी को सौंपेगा।अगले सप्ताह होने वाली समय-सीमा बैठक में आईडीए यह प्रस्ताव रखेगा। एक बार बिल्डिंग का हस्तांतरण करने के बाद संरक्षण व संधारण पीडब्ल्यूडी ही करेगा। आईडीए सीईओ ने इसकी पुष्टि की है।वहीं बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े बिल्डिंग के मेंटनेंस के लिए साधन कौन उपलब्ध करवाएगा। यहां प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा रोजाना सैकड़ों लोग आते है। क्योंकि जिस तरह से सुविधाएं मिलना चाहिए वह नहीं मिल पाती है। अभी भी हरियाली सहित आंतरिक साज-सज्जा के कई काम पूरे नहीं हुए है, वहीं पार्किंग को लेकर विवाद भी जारी है।

No comments: