Total Pageviews

Thursday, 17 May 2012

ग्रामीणों के लिए 18 हजार आवास

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।  
 मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के अंतर्गत संभाग के आठों जिलों में जिला पंचायतों द्वारा 18 हजार 627 प्रकरण तैयार कर वित्तीय व्यवस्था के लिए बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। संभाग में 17 हजार 280 प्रकरण तैयार का लक्ष्य था। इससे ज्यादा एक हजार 347 अधिक प्रकरण तैयार किए गए हैं। बैंकों को प्रेषित कुल प्रकरणों में से 6 हजार 46 आवास निर्माण प्रस्ताव बैंकों द्वारा स्वीकृत कर लिए गए हैं। स्वीकृत प्रकरणों में से 2 हजार 416 आवासों का निर्माण इन दिनों तेजी से प्रगति पर है। इसमें से 67 आवासों का निर्माण पूर्ण भी हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक  संभाग के सभी जिलों में से इंदौर में  एक हजार 889, धार में 2 हजार 756, झाबुआ में 887, खण्डवा में 3 हजार 434, खरगोन में 5 हजार 25, बड़वानी में 2 हजार 350, बुरहानपुर में 972 तथा अलीराजपुर जिले में एक हजार 314 ग्रामीण आवासों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बैंकों को भेजे गए थे। बैंकों द्वारा इन प्रकरणों में से इंदौर में 951, धार में 882, झाबुआ में 88, खण्डवा में एक हजार 44, खरगोन में एक हजार 576, बड़वानी में एक हजार 88, बुरहानपुर में 292 तथा अलीराजपुर में 145 प्रकरण मंजूर कर लिये गये हैं। इन मंजूर प्रकरणों में से 2 हजार 416 आवासों के निर्माण की कायर्वाही इन दिनों प्रगति पर है। जिनमें से धार जिले में 24, खरगोन जिले में 41 एवं बड़वानी जिले में दो आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण भी हो चुका है। शेष प्रकरणों पर आवास निर्माण की कायर्वाही अंतिम स्तर पर है।

No comments: