Total Pageviews

Sunday 3 June 2012

क्रिकेट के भगवान' ने li राज्यसभा सांसद की शपथ


'क्रिकेट के भगवान' मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ li तेंदुलकर को भविष्य में भारत-रत्न से भी नवाजा जा सकता है। सरकार ने जनता की मांग को देखते हुए इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान की वर्ग-श्रेणी में संशोधन कर खेल वर्ग को भी इसमें शामिल किया है।

दुनिया के महानतम क्रिकेटर और भारत-रत्न के प्रबल दावेदार इस मास्टर बल्लेबाज को 38 दिन पहले राज्यसभा सदस्य के लिए राष्ट्रपति महोदय ने मनोनीत किया था। फिलहाल संसद का सत्र नहीं चल रहा है, लिहाजा तेंदुलकर ने राज्यसभा अध्यक्ष उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ ग्रहण ।



टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के अलावा क्रिकेट के अनेक आसमानी कीर्तिमान रचने वाले तेंदुलकर ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जो राज्यसभा सांसद बने हैं। उनसे पूरे देश और खेल जगत को बड़ी उम्मीद है कि वह महज औपचारिक सासंद न रहते हुए अपने इस पद का खेल और युवाओं के विकास में भरपूर इस्तेमाल करेंगे।

No comments: