Total Pageviews

Tuesday 5 June 2012

स्कूल चले हम अभियान की तैयारियां शुरू




न्यूज एक्सपोज,इंदौर।
शालात्यागी बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए अब जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे शिक्षकों के साथ अपने क्षेत्र में घूमकर प्रचार करें। बच्चों को स्कूल में भेजने के बाद उनकी उपस्थिति पर भी वे ही ध्यान देंगे।
स्कूल चले अभियान को व्यापक स्वरूप दिया जा रहा है। इस बार यह स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें बच्चों को स्कूल में निरंतर पढ़ाई करते हुए कम से कम माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए पत्र लिखा है।  विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, अनाथ एवं बेघर बच्चे, अत्यधिक गरीब एवं बालश्रम वाले बच्चे तथा गंदी-बस्तियों में रहने वाले एवं आदिवासी वर्ग के अनेक ऐसे बच्चे हैं, जो अपनी विशेष कठिनाइयों के कारण अब भी शाला से बाहर हैं। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि अभियान का स्वरूप अब ‘स्कूल चले हम, स्कूल में रहें हम तथा कम से कम माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करें हम होगा। इस प्रकार यह शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल में प्रवेश दिलाने तक सीमित न रहकर बच्चों की शाला में निरंतर उपस्थिति एवं उसकी शैक्षणिक उपलब्धि में निरंतर सुधार का भी वर्ष भर चलने वाला   अभियान होगा।

No comments: