Total Pageviews

Friday 8 June 2012

छोटे विमान की कमी के कारण हुई लेट, स्पाईस जेट कि दिल्ली उडान अब 25 से


न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर
  स्पाईसजेट की फ्लाईट दिल्ली इंदौर भोपाल को केंसल किया गया इसके स्थान पर स्पाईस जेट को नया क्लियरेंस मिल गया था जो  3 जून से इंदौर से डायरेक्ट दिल्ली से इंदौर के लिए फ्लाईट शुुरु की जाना थी लेकिन छोटे विमान की कमी के कारण स्पाईस जेट कंपनी यह फ्लाईट 3 जून से शुरु ही नहीं कर पाई ।


अब संभवत इंदौर से दिल्ली क े लिए सीधी फ्लाईट अभी और कुछ समय इंदौर को नहीं मिलेगी। स्पाईस जेट कंपनी को इंदौर से दिल्ली के लिए छोटा विमान क्यु-400 लाया जाना था लेकिन विमान की कमी के कारण 3 जून से यह सेवा शुरु नहीं हो पाई । क्योकि स्पाईस जेट ने मुंबई से और दिल्ली के लिए दुबई की दो फ्लाईट शुरु की गई और जिसके लिए दो बड़े विमान बोईंग 737 - 800 मंगवाए गए जिसके कारण क्यु -400 लेट हो गए।

स्पाई स जेट के स्टेशन मैनेजर पवित्र शुक्ला ने बताया की अब 3 जून से शुरु होने वाली इंदौर से दिल्ली सीधी उडान अब संभवत 25 जून तक ही शुरु हो पाएगी । अब देर है तो केवल कंपनी के विमान की क्योकि विमानतल प्राधिकरण द्वारा आवश्यक सभी प्रकार की अनुमति कंपनी को दी जा चुकी है ।

No comments: