Total Pageviews

Tuesday, 12 June 2012

अब राजबाड़ा बताएगा अपना इतिहास,राजवाड़ा पर लाईट एण्ड साउंड की योजना

न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर
इंदौर का राजबाड़ा अब केवल पंद्रह अगस्त और 26 जनवरी पर ही नही दमकेगा बल्की राजवाड़ को रोज ही चमकाने की कवायद शुरु हो गई है जी हां देवी अहिल्या बाई होलकर का राजग्रह और इंदौर की शान राजबाड़ पर आईडीए और पर्यटन निगम लाईट एण्ड साउंड सिस्टम की योजना बना तक तैयारियां •ाी शुरु कर दी है।


आईडीए और पर्यटन विकास निगम मिलकर इंदौर के राजबाड़ा को चमकाने के प्रयास में लगा है। जिसकी कार्य योजना •ाी तैयार हो चुकी है बजट •ाी फायनल हो चुका है । और एक्सपटर्स से •ाी बातचीत हो चुकी है और कमिश्नर, आईडीए और पर्यटन वि•ााग के अधिकारियों का मौका मुआयना हो चुका है। पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष मोहन यादव ने बताया कि जल्द से जल्द टेंडर निकाल कर यह फायनल किया जा रहा है ।

राजबाड़ा के  इतिहास की जानकारी •ाी

लाईट एण्ड साउंड के तहत राजबाड़ा को लाईट के जरिये रंगीन किय ाजाएगा वहीं राजबाड़ा के इतिहास एवं इंदौर से जुड़ी जानकारीयां साउंड के माध्यम से आने वाले दर्शकोंं एवं पर्यटकों को दी जाएगी।


दो करोड़ की योजना
लाईट एण्ड साउंड की योजना आईडीए और पर्यटन वि•ााग मिल कर ला रहे है जिसके लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए जाने है और पांच लाख रुपये आईडीए की और से पर्यटन वि•ााग को सौप •ाी दिए गए है और जल्द ही आगे की प्रक्रिया •ाी शुरु कर दी जाएगी


No comments: