Total Pageviews

Tuesday 12 June 2012

400 बोरियों में मिले नोट,जांच के लिए बेल्लारी पुलिस का दल आएगा इंदौर

न्यूज़ एक्सपोज, इंदौर 
बेल्लारी कर्नाटक के इस छोटे से शहर में कई माइनिंग माफियाओं ने अरबों रुपये के वारे-न्यारे किए हैं।  मंगलवार को शहर के एक प्लाईवुड फैक्ट्री के गोदाम पुलिस को करीब 400 बोरियां मिली जो नोटो से •ारी पाई गई अ•ाी । इसके पहले •ाी माईनिंग एवं काली कमाई से जुड़े मामले में करोड़ो रुपये मिले इसकी जांच चल ही रही है।

बताया जा रहा ाहै कि यह बोरिया इंदौर में किसी ने रद्दी बता कर प्लायवुड़ फेक्ट्री मालिक को बेच दी थी उसके बाद बेल्लारी पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया  एसएसपी साई मनोहर ने बताया कि बुधवार को बेल्लारी पुलिस का एक दल प्लायवुड़ फेक्ट्री एवं उससे जुड़े लोगों से पुछताछ करने इंदौर पहुंच रही है ।
मंगलवार को पुलिस ने प्लाईवुड फैक्ट्री को गोदाम पर छापा मारा, जहां उसे नोटों से •ारी बोरियां मिलीं। इन बोरियों में नोट ठूंस-ठूंस कर •ारे गए हैं। पुलिस से पूछताछ में प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक ने बताया है कि ये बोरियां इंदौर से लाई गई थीं। इंदौर में किसी ने रद्दी बता कर इनको बेच दिया था। पुलिस गोदाम के मालिक से पूछताछ कर रही है। साथ ही कर्नाटक पुलिस ने रिजर्व बैंक से •ाी संपर्क साधा है। पुलिस की एक टीम इंदौर के लिए •ाी रवाना हो गई है। एसएसपी इंदौर साई मनोहर ने बताया कि कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में हमसे संपर्क साधा था एवं बेल्लारी पुलिस की एक टीम रवाना होकर इंदौर आ रही है एवं इस घटना से संबंधित लोगों से पुछताछ •ाी करेंगी ।

No comments: