Total Pageviews

Tuesday 5 June 2012

खरीफ की बुवाई की तैयारियां शुरू



न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
जिले में मानसून के पूर्व किसान खरीफ बुवाई के लिए खेतों को तैयार करने के कार्य में तेजी से जुटे हैं। खेतों को तैयार करने का काम व्यापक स्तर पर जारी है । इस वर्ष जिले में 2 लाख 52 हजार हेक्टर में खरीफ की फसलें बोने का लक्ष्य रखा गया है । गत वर्ष 2 लाख 44 हजार 485 हेक्टर में खरीफ की बुवाई हुई थी । किसानों को समय पर उनकी मांग के अनुसार खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने योजना तैयार कर ली है। कृषि विभाग के उप संचालक  ओ.पी.चौरे ने बताया कि जिले में इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में करीब साढ़े सात हजार हेक्टर अधिक क्षेत्र में खरीफ की बुआई का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष मुख्य रूप से 2 लाख 19 हजार हेक्टर रकबे में सोयाबीन बोया जाएगा। शेष रकबे में मक्का, ज्वार, अरहर, मूंग आदि की फसले बोई जाएगी । किसानों को समय पर खाद-बीज सहित अन्य कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। जिले में इस वर्ष एक लाख 32 हजार 850 मेट्रिक टन यूरिया, सिंगल सुपर फास्फेट, पोटाश, डीएपी तथा 12:32:16 खाद उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है । जिले में 41 हजार 300 टन खाद का भण्डारण हो चुका है । किसानों ने 31 हजार 153 टन खाद का अग्रिम उठाव भी कर लिया है । 65 हजार 736 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य है ।

No comments: