Total Pageviews

Saturday 9 June 2012

स्वास्थ्य राज्यमंत्री हार्डिया ने किया स्ट्राम वॉटर लाईन का भूमिपूजन

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
बारिश में जल भराव की शिकायत को दूर करने के लिए निगम द्वारा शनिवार को वार्ड 43 में लाखों की लागत से स्ट्राम वॉटर लाइन का भूमिपूजन किया गया। टेलीफोन नगर बजाज कम्पाउण्ड होते हुए पालीवाल नगर तक व उत्कर्ष विहार होते हुए पुष्प नगर के सामने नाले तक बारिश के दौरान पानी भर जाता है, जिससे रहवासियों सहित आने जाने वालों को खासी परेशानी होती है। जनकार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्षा जल का निकासी हेतु लगभग 57 लाख की लागत और वार्ड 48 के अंतर्गत बंगाली चौराहा (सिंधिया प्रतिमा) गोयल नगर में वर्षा पानी निकासी हेतु लगभग 43 लाख की लागत से स्ट्राम वॉटर लाईन का स्वास्थ्य राज्यमंत्री महेन्द्र हार्डिया द्वारा भूमिपूजन किया गया।
श्री हार्डिया ने कहा कि शहर में 6 स्थानो पर 7 करोड रुपए की लागत से स्टाम वॉटर लाइन डालने के कार्य चल रहे है, हम जनता के हित में कार्य कर रहे है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द यह कार्य पूरा हो जाए।  अगर किसी कारणवश कार्य पूर्ण नही भी होता है, तो संबंधित ठेकेदार की यह जवाबदारी रहेगी की वह कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी की व्यवस्था करें। टेलीफोन नगर बजाज कम्पाउण्ड होते हुवे पालीवाल नगर तक और उत्कर्ष विहार होते हुए पुष्प नगर के सामने नाले तक वर्षा पानी निकासी हेतु लगभग 57 लाख की लागत से तथा वार्ड 48 के अंतर्गत बंगाली चौराहा (सिंधिया प्रतिमा) गोयल नगर स्टाम वॉटर लाईन डालने के कार्य के भूमिूपजन किए गए है, इसके अलवा गोयल नगर, पालीवाल नगर, पुष्प नगर, बंगाली चौराहा, एरोडम रोड, वेलोसिटी, तिरूपति नगर आदि कालोनियो में कार्य प्रारम्भ हो गया है, इससे जल जमाव समस्या से निजात मिलेगी।

No comments: