Total Pageviews

Tuesday 5 June 2012

जगह दो या रहने दो


न्यूज एक्सपोज,इंदौर
बाम्बे हास्पिटल के पीछे स्थित शिव नगर बस्ति में गरीब लोग सरकारी जमीन पर झोपड़े बना कर 20 सालों से रह रहे थे। इनको हाल ही में निगम और प्रशासन ने मिलकर हटा दिया है। लगभग 250 रहवासियों ने मंगलवार को  जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर के समक्ष मद्द की गुहार लगाई। रहवासियों ने कहा है कि हमारे पास कहीं और रहने की जगह नहीं है, या तो हमे कहीं और जगह दे दो या फिर इन्हीं झोपड़ों में रहने दो या जगह दो। असल में यह सभी लोग गरीब और निर्धन है, इसके चलते अपर कलेक्टर गोपल चंद्र डाड ने इनकी जांच के आदेश दिए और इनको आश्वासन दिया है कि जल्द ही हल निकला जाएगा।
जनसुनवाई में पुराने कपड़ा बजार का भी एक मामला आया। ग्रहार मार्केट के रहवासियों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पिछले दो सालों से इस बजार की हालत बेहद खरब हो गई है। खुले में व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बताया कि यहां अब सुरक्षित कोई भी स्थान नहीं बचा है। रहवासियों ने कहा कि 15 सालों पुराने इस मार्केट की ओर किसा का ध्यान नहीं है। यहां के भवनों की स्थित भी खराब हो गई है किसी भी दिन कोई भी भवन ढह सकता है। इससे कभी भी जान माल का नुकशान भी हो सकता है। रहवासियों और व्यापारियों को सुनते हुए प्रशासनिक अधिकारी ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मैके का मुआयना करके मर्केट को सुधारें।

No comments: